Responsive Scrollable Menu

CUET PG 2026 पर नई अपडेट, फिर बढ़ी आवेदन की तारीख, NTA ने जारी किया नोटिस

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG 2026) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 23 जनवरी 2026 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2026 थी। इस संबंध में एनटीए ने 20 जनवरी को …

Continue reading on the app

सोनीपत पहुंचे फिल्म बॉर्डर 2 के एक्टर सुदेश बेरी:कर्नल होशियार सिंह को किया नमन; बोले-जंग में किसी की जीत नहीं होती

बॉलीवुड की चर्चित युद्ध आधारित फिल्म बॉर्डर 2 में नायब सूबेदार मथुरादास का दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर सुदेश बेरी शुक्रवार को सोनीपत पहुंचे। शहर के गांधी चौक स्थित ट्रेडिंग गुरुकुल इंस्टीट्यूट में उनका भव्य स्वागत किया गया। एक्टर ने कहा कि जंग में किसी की जीत नहीं होती है, आमने सामने वाले दोनों ही हारते हैं। असली जीत शांति में ही है। इस मौके पर न सिर्फ फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा हुई, बल्कि सुदेश बेरी के हाथों संस्थान की नई ट्रेडिंग एप्लिकेशन भी लॉन्च कराई गई। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति, शहीदों के बलिदान और युवाओं के भविष्य को लेकर भावुक और प्रेरणादायक बातें सामने आई। किरदार देख तालियां बजाने को होंगे मजबूर फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर बातचीत करते हुए सुदेश बेरी ने कहा कि बॉर्डर 1 में जितने भी जवान शहीद हुए थे, बॉर्डर 2 में उन सभी को सम्मान देने के लिए उनका एक-एक शॉट रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब दर्शक उनका किरदार देखेंगे तो तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म में जब उनका किरदार घर से वापस ड्यूटी जॉइन करने के लिए निकलता है, तो सबसे पहले वही शहीद होता है, जो दर्शकों को अंदर तक झकझोर देगा। असली जीत शांति में है- सुदेश बेरी अभिनेता ने शहीदों को लेकर भावुक बयान देते हुए कहा कि अगर अमेरिका या किसी अन्य देश का एक भी मरीन शहीद होता है, तो उसकी पूरी वैल्यू की जाती है। हमारे देश में अगर एक शहीद होता है, तो दुश्मन को उसके बदले एक हजार जान देनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जंग में किसी की जीत नहीं होती है, आमने सामने वाले दोनों ही हारते हैं। असली जीत शांति में ही है। बॉर्डर 2 की टिकट फ्री करने का ऐलान कार्यक्रम के दौरान ट्रेडिंग गुरुकुल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर की ओर से बॉर्डर 2 की टिकट फ्री करने का ऐलान किया गया। इस घोषणा पर सुदेश बेरी ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और इस पहल की सराहना की। कर्नल होशियार सिंह के बलिदान को नमन सोनीपत के वीर सपूत कर्नल होशियार सिंह के किरदार को लेकर सुदेश बेरी ने कहा कि इस भूमिका को अभिनेता वरुण धवन ने अच्छे तरीके से निभाया होगा, हालांकि उन्होंने अभी फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने कर्नल होशियार सिंह के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि ऐसे वीर बहादुर हमारे देश में पैदा होते रहने चाहिए, क्योंकि उन्हीं की बदौलत देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जब देश में ऐसे बहादुर बेटे होते हैं, तभी हम गर्व से कह सकते हैं-एक देश, एक नारा, भारत देश हमारा। सुदेश बेरी का भव्य स्वागत, एप लॉन्च सोनीपत पहुंचने पर ट्रेडिंग गुरुकुल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रविन्द्र भारद्वाज और स्टाफ ने सुदेश बेरी का फूल-मालाओं और तालियों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अभिनेता ने संस्थान की नई एप्लिकेशन लॉन्च की, जिसके माध्यम से अब लोग घर बैठे प्रोफेशनल तरीके से स्टॉक मार्केट और फाइनेंशियल ट्रेडिंग सीख सकेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और निवेश से जुड़े लोग मौजूद रहे। ट्रेडिंग गुरुकुल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रविंद्र भारद्वाज ने बताया कि वे पिछले 20 वर्षों से सोनीपत में स्टॉक मार्केट और फाइनेंशियल ट्रेडिंग की शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई एप्लिकेशन को सुदेश बेरी के माध्यम से लॉन्च कराया गया है, ताकि घरेलू महिलाएं, युवा और अन्य लोग घर बैठे ही प्रोफेशनल तरीके से अपनी करियर ऑपरच्युनिटीज को आगे बढ़ा सकें।

Continue reading on the app

  Sports

VIDEO: कप्तान सूर्यकुमार ने 3 अहम बातों को मजाक में उड़ा दिया सुनिएगा जरूर

नई दिल्ली. भारत–न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने सिर्फ जीत की चुनौती नहीं होगी, बल्कि एक खास रिकॉर्ड भी उनकी राह देख रहा है। टी20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और लीग मिलाकर) में 9,000 रन पूरे करने से सूर्या महज 25 रन दूर हैं. यानी जैसे ही उनके बल्ले से 25 रन निकलेंगे, वह विराट कोहली–रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों वाले खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. हालाँकि भारतीय कप्तान बेहद ख़राब दौर से गुज़र रहे हैं और वो उम्मीद कर रहें हैं कि क्या पता नागपुर से उनकी क़िस्मत बदल जाए. प्लेइंग XI पर कप्तान ने साफ़ कर दिया कि ईशान किशन नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान कई मद्दों को मजाक में भी टालते नजर आए. Tue, 20 Jan 2026 18:32:07 +0530

  Videos
See all

सेक्युलर शब्द ही खराब है | #upelection2027 #uppolitics #goonj #rubikaliyaquat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T13:01:05+00:00

भीषण ठंड में बेजुबानों का हैरतअंगेज बचाव [Animal rescued from frozen water during Europe’s winter] #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T13:05:04+00:00

Nitin Nabin बने भाजपा अध्यक्ष, Haryana CM Nayab Singh Saini ने दी बधाई | Aaj Tak | BJP President #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T13:02:22+00:00

Iran America War Update: ट्रंप ने सेट किया 'टाइमर', मिडिल ईस्ट की तरफ बढ़ रहा 'अब्राहम'! | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T13:01:39+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers