IPL में जिस पर नहीं लगी बोली, उसने विस्फोटक पारी खेल मचाया तूफान, 5 चौके और 3 छक्के ठोका जड़ी फिफ्टी
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में से एक माना जाता है. इस लीग में खेलने का सपना देश और दुनिया भर के कई क्रिकेटर्स देखते हैं. आईपीएल की नीलामी में खरीदे जाने के बाद खिलाड़ी उस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं, जिसने उस पर सबसे बड़ी बोली लगाई है और उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए सबसे बड़ी रकम अदा की है.
IPL में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने मचाया धमाल
इस दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिलता है. ऐसे में वो अनसोल्ड रह जाते हैं. इन खिलाड़ी में कोई भी फ्रेंचाइजी रुचि नहीं दिखाती है और इन पर बोली नहीं लगाता है. ऐसा ही एक खिलाड़ी ल्यूस डु प्लॉय हैं, जिसको आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था और वो अनसोल्ड रह गया था. अब इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा कर सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
दरअसल, इन दिनों साउथ अफ्रीका में टी20 क्रिकेट लीग खेली जा रही है. ऐसे में SA20 में ल्यूस डु प्लॉय ने बल्ले के साथ धमाल मचाया है. उन्होंने जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पार्ल रॉयल्स के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली और सभी को हैरान कर दिया.
ल्यूस डु प्लॉय ने ठोका तूफानी अर्धशतक
ल्यूस डु प्लॉय ने 24 बॉल में अर्धशतक ठोका. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. इस मैच में उन्होंने 27 बॉल में 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा है. उनकी पारी की बदौलत जोबर्ग सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन बनाए. पार्ल रॉयल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 122 रनों पर ढेर हो गई और 44 रनों से मैच हार गई.
Leus du Plooy delivers a high-quality innings#BetwaySA20 #PRvJSK #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/x5p9nrmLqc
— Betway SA20 (@SA20_League) January 19, 2026
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2026 से पहले भारत समेत 5 बड़ी टीमों की बढ़ी चिंता, इन 2 खिलाड़ियों ने बल्ले से तूफान मचाकर दी वॉर्निंग
दावोस में मुख्यमंत्री फडणवीस की अगुवाई में निवेश के लिए कई हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्लूईएफ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इसी बीच, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में महाराष्ट्र सरकार और मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों और वैश्विक संस्थानों के साथ बड़े पैमाने पर समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
महाराष्ट्र में रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक्स, स्टील, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी-आईटीईएस, डेटा सेंटर, शहरी परिवहन और सतत औद्योगिक विकास जैसे सेक्टर में निवेश के लिए समझौते हुए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावोस में अलग-अलग कारोबारियों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी जानकारी दी कि दावोस में डब्लूईएफ में अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन के हेड और एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य जेफ मेरिट के साथ सीएम देवेंद्र फडणवीस ने चर्चा की, जिसमें ग्लोबल इंडस्ट्रियल बदलावों और भविष्य में एंटरप्राइज डेवलपमेंट में सस्टेनेबल इनोवेशन की भूमिका पर चर्चा शामिल थी।
मुख्यमंत्री ने इंगका ग्रुप (आईकेईए रिटेल) के सीईओ और अध्यक्ष जुवेंसियो मैएज्यु से भी मुलाकात की। उन्होंने महाराष्ट्र में आईकेईए के विस्तार और बड़े पैमाने पर निवेश को लेकर चर्चा की। फडणवीस ने कहा कि आईकेईए की भारत के लिए योजनाओं के बारे में जानकर अच्छा लगा और उन्होंने महाराष्ट्र में उनके बिजनेस के लिए केंद्र सरकार की ओर से मिले सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।
मुंबई में लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए 20 बिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। गढ़चिरौली और विदर्भ में स्टील सेक्टर के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का समझौता हुआ। पालघर में स्टील सेक्टर के लिए बीएफएन फोर्जिंग्स और महाराष्ट्र सरकार ने 565 करोड़ रुपए की डील की है।
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में महाराष्ट्र सरकार और योकी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने चार हजार करोड़ रुपए का समझौता किया। इसी तरह मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में आईटी-डेटा सेंटर को लेकर महाराष्ट्र सरकार और लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड के बीच एक लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस ने डब्लूईएफ शिखर सम्मेलन में कोका-कोला कंपनी के सीवीपी माइकल गोल्ट्जमैन से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, हमने कोका-कोला के विस्तार की इच्छा और महाराष्ट्र के जामनेर जैसे संभावित विकल्पों पर बहुत सकारात्मक चर्चा की। मैंने उन्हें महाराष्ट्र की जीसीसी पॉलिसी, बेहतर क्वालिटी के खाने और महाराष्ट्र में सहयोग के कई अवसरों के बारे में भी बताया।
--आईएएनएस
डीसीएच/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















