Responsive Scrollable Menu

लोहे की अंगूठी पहनने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, वरना बिगड़ सकता है शनि का प्रभाव

Iron Ring Wearing Rule: लोहे की अंगूठी का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व होता है. लोहा शनि देव से संबंधित धातु होती है. आपने अक्सर लोगों के हाथ में इसकी अंगूठी जरूर पहनते हुए देखा होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लोहे की अंगूठी पहनने से शनि की साढ़ेसाली और ढैय्या के अशुभ प्रभावों से राहत मिलती है, लेकिन धर्म शास्त्रों मे लोहे की अंगूठी पहनने के कुछ नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. अगर लोहे की अंगूठी धारण करने के नियमों को अनदेखा कर दिया जाए तो शनि देव नाराज हो सकते हैं, इसलिए लोहे की अंगूठी नियम के अनुसार पहनना चाहिए. 

किस उंगली में पहनें अंगूठी?

ज्योतिष के अनुसार, हाथ की बीच वाली उंगली यानी मध्यमा का संबंध शनि देव से माना जाता है. पुरुषों के लिए दाएं हाथ की मध्यमा में अंगूठी पहनना शुभ माना जाता है. कुछ स्थितियों में बाएं हाथ की मध्यमा में भी इसे धारण किया जा सकता है.

लोहे की अंगूठी पहनने का शुभ दिन 

लोहे की अंगूठी किसी भी दिन पहनना ठीक नहीं माना जाता. शनिवार का दिन इसके लिए सबसे अच्छा होता है. यह दिन शनि देव को समर्पित है. अमावस्या की तिथि पर पहनना भी शुभ फल देता है. इसके अलावा अंगूठी पहनने का सही समय सूर्यास्त के बाद का समय माना जाता है.

लोहे की अंगूठी पहनने की विधि

अंगूठी को सीधे पहनने से पहले उसका शुद्धिकरण जरूरी होता है. सबसे पहले अंगूठी को सरसों के तेल में कुछ समय के लिए रखें. फिर “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद अंगूठी को गंगाजल से धो लें. शनि देव की प्रतिमा के पास रखें और शनि चालीसा पढ़ें. अंत में प्रार्थना करते हुए अंगूठी धारण करें.

किसे पहननी चाहिए और किसे नहीं?

जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा चल रही हो, उन्हें यह अंगूठी पहनने की सलाह दी जाती है. लेकिन बिना किसी जानकार ज्योतिष से पूछे इसे नहीं पहनना चाहिए. कुछ खास योगों में यह नुकसान भी पहुंचा सकती है. नियमों के अनुसार पहनी गई अंगूठी सकारात्मक असर दिखाती है. करियर में आ रही रुकावटें कम होती हैं. साथी नौकरी और व्यापार में तरक्की भी होती है. आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे मजबूत होती है. 

यह भी पढ़ें: Maa Tara Devi Aarti: गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन मां तारा देवी की करें आरती, मन की हर दुविधा होगी दूर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Continue reading on the app

IPL में जिस पर नहीं लगी बोली, उसने विस्फोटक पारी खेल मचाया तूफान, 5 चौके और 3 छक्के ठोका जड़ी फिफ्टी

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में से एक माना जाता है. इस लीग में खेलने का सपना देश और दुनिया भर के कई क्रिकेटर्स देखते हैं. आईपीएल की नीलामी में खरीदे जाने के बाद खिलाड़ी उस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं, जिसने उस पर सबसे बड़ी बोली लगाई है और उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए सबसे बड़ी रकम अदा की है. 

IPL में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने मचाया धमाल

इस दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिलता है. ऐसे में वो अनसोल्ड रह जाते हैं. इन खिलाड़ी में कोई भी फ्रेंचाइजी रुचि नहीं दिखाती है और इन पर बोली नहीं लगाता है. ऐसा ही एक खिलाड़ी ल्यूस डु प्लॉय हैं, जिसको आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था और वो अनसोल्ड रह गया था. अब इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा कर सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

दरअसल, इन दिनों साउथ अफ्रीका में टी20 क्रिकेट लीग खेली जा रही है. ऐसे में SA20 में ल्यूस डु प्लॉय ने बल्ले के साथ धमाल मचाया है. उन्होंने जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पार्ल रॉयल्स के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली और सभी को हैरान कर दिया. 

ल्यूस डु प्लॉय ने ठोका तूफानी अर्धशतक

ल्यूस डु प्लॉय ने 24 बॉल में अर्धशतक ठोका. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. इस मैच में उन्होंने 27 बॉल में 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा है. उनकी पारी की बदौलत जोबर्ग सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन बनाए. पार्ल रॉयल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 122 रनों पर ढेर हो गई और 44 रनों से मैच हार गई. 

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2026 से पहले भारत समेत 5 बड़ी टीमों की बढ़ी चिंता, इन 2 खिलाड़ियों ने बल्ले से तूफान मचाकर दी वॉर्निंग

Continue reading on the app

  Sports

BCCI को हर साल 90 करोड़ देगी ये दिग्गज कंपनी, IPL 2026 से पहले की ब्लॉकबस्टर डील

हर साल की तरह इस बार भी IPL से कई कंपनी बतौर स्पॉन्सर जुड़ने के लिए उत्सुक हैं और ऐसे में नया सीजन शुरू होने से पहले BCCI बड़ी-बड़ी डील कर रही है. ऐसी ही डील सबसे बड़े AI प्लेटफॉर्म में से एक के साथ हुई है. Wed, 21 Jan 2026 00:12:34 +0530

  Videos
See all

Aparna Yadav Live: तलाक पर क्या बोली अपर्णा यादव?|Akhilesh Yadav | Aparna Prateek Divorce | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T01:13:23+00:00

America Iran War Live: अमेरिका करने वाला है हमला, ईरान का पलटवार | Iran Protest | Trump | Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T01:10:39+00:00

BMC New Mayor Live Updates: Uddhav की शिवसेना से होगा BMC का नया मेयर? Eknath Shinde की अटकी सांस! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T01:12:24+00:00

BMC New Mayor Live updates: मुंबई के नए मेयर की घोषणा! | BJP | Owaisi | Shinde | BMC Election Result #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T01:13:49+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers