मिथुन चक्रवर्ती ने हसीना संग 5.54 मिनट तक किया डांस, साल 1993 का वो लव एंथम, जो बना धड़कते दिलों की पुकार
नई दिल्ली. धक धक दिल मेरा गाना 90 के दशक के उन गानों में से है, जो अपने डांस बीट्स और खास अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहा. यह गाना साल 1993 में आई फिल्म 'आदमी' का है. इस गाने में डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस गौतमी की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. मिथुन दा अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और इस गाने में भी उन्होंने अपनी उसी एनर्जी को बखूबी दिखाया है. गौतमी के साथ उनकी केमिस्ट्री और उनके सिग्नेचर स्टेप्स ने इसे उस वक्त का एक हिट डांस नंबर बना दिया था. इस गाने को जतिन-ललित की मशहूर जोड़ी ने कंपोज किया था, जो उस दौर में अपनी मेलोडी के लिए मशहूर थे. गाने को कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल जुबां पर चढ़ जाने वाले हैं. आज भी जब मिथुन चक्रवर्ती के सुपरहिट गानों की बात होती है, तो 'धक धक दिल मेरा' का नाम बड़े चाव से लिया जाता है.
'अच्छी फिल्में सिर्फ कलेक्शन से नहीं पहचानी जाती', ‘धुरंधर’ और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ के मुरीद हुए जावेद अख्तर
जाने माने गीतकार जावेद अख्तर इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं. हाल में उन्होंने ‘धुरंधर’ और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि किसी भी फिल्म को सिर्फ आप इस बात से नहीं आंक सकते कि फिल्म कमाई कर रही हैं तो अच्छी है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ये तय नहीं करता, बल्कि फिल्म की कहानी और मेकिंग इसमें अहम किरदार निभाती हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18





















