Responsive Scrollable Menu

Maa Tara Devi Aarti: गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन मां तारा देवी की करें आरती, मन की हर दुविधा होगी दूर

Gupt Navratri 2026: कल यानी 19 जनवरी 2026 से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का काफी महत्व है. ये माघ महीने में आती है. गुप्त नवरात्रि में आदिशक्ति पार्वती के रूपों का पूजन किया जाता है. ये 10 महाविद्याएं होती हैं. सभी का अपना अलग-अलग महत्व होता है. आज दूसरे दिन नवरात्रि पर मां तारा देवी की पूजा की जाती है. 

माना जाता है कि मां तारा की कृपा से बड़े से बड़े संकट से मुक्ति पाई जा सकती है. साथ ही भय, नकारात्मक, अचानक आने वाली परेशानियां, धन की कमी आदि जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलती है. यदि आप मां तारा की उपासना करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो उनकी आरती करके ही पूजा का समापन करें. चलिए जानते हैं मां तारा की आरती के सही लिरिक्स के बारे में. 

मां तारा की आरती (Maa Tara Devi Aarti Lyrics) 

मां तारा के शक्तिशाली मंत्र (Shri Tara Devi Mantra)

ॐ तारा तुत्तारे तुरे सोहा।।
ॐ ह्रीं स्त्रीं हूं फट् स्वाहा।।
ॐ तारायै विद्महे महाघोरैयै धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात्।।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Maa Kali Aarti Lyrics: गुप्त नवरात्रि का पहला दिन मां काली का होता है, इस दिन करें देवी की आरती

Continue reading on the app

Mumbai Mayor: मुंबई मेयर पद पर फंसा पेंच, महायुति को बहुमत मिलने के बावजूद एकनाथ शिंदे और बीजेपी की दावेदारी से उलझा मामला

Mumbai Mayor: मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में दशकों बाद भगवा लहराया है. महायुति ने शानदार जीत दर्ज की है, जिससे मुंबई से लेकर दिल्ली तक जश्न का माहौल है. हालांकि इस बड़ी जीत के बाद अब सबसे बड़ा पेंच मेयर पद को लेकर फंस गया है. महायुति में शामिल दलों के बीच मेयर को लेकर खींचतान तेज हो गई है.

BJP-शिवसेना के बीच सियासी संग्राम

सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे की शिवसेना मेयर पद पर अड़ी हुई है. शिंदे गुट चाहता है कि चाहे ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला लागू हो, लेकिन पहले कार्यकाल में मेयर शिवसेना का ही बने. इसी बीच एकनाथ शिंदे को अपने नगरसेवकों के टूटने का डर भी सता रहा है. इसी वजह से शिवसेना (शिंदे गुट) के 29 नगरसेवकों को पिछले तीन दिनों से बांद्रा के एक लग्जरी होटल में ठहराया गया है. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे खुद होटल पहुंचकर नगरसेवकों से मिले और उन्हें जीत की बधाई दी.

उद्धव ठाकरे का सियासी दांव

मेयर पद की इस खींचतान के बीच उद्धव ठाकरे ने भी बड़ा सियासी दांव चल दिया है. उनका मकसद शिंदे गुट को मेयर पद से दूर रखना बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, उद्धव ठाकरे की शिवसेना का कहना है कि अगर बीजेपी मेयर पद के लिए आगे आती है, तो उनके 65 जीते हुए नगरसेवक वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे. यानी वे मतदान के दिन अनुपस्थित रहेंगे. अगर ऐसा होता है तो बहुमत का आंकड़ा काफी नीचे आ जाएगा और मेयर चुनाव और उलझ सकता है.

कब मिलेगा मुंबई को नया मेयर?

इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि बीएमसी में मेयर को लेकर सियासी संकट गहराता जा रहा है. सवाल यह है कि मुंबई को मेयर कब मिलेगा और आखिर मेयर किस पार्टी का होगा. वहीं उद्धव गुट लगातार महायुति पर तंज कस रहा है और अपने “जादुई आंकड़े” की बात कर रहा है. दूसरी ओर महायुति की सहयोगी पार्टी आरपीआई का कहना है कि आपसी बातचीत से मामला सुलझा लिया जाएगा और मेयर महायुति का ही बनेगा. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, इसलिए उसका दावा भी मजबूत है. लेकिन शिंदे की अड़ियल नीति ने इस पूरे मामले को और जटिल बना दिया है.

यह भी पढ़ें- Mumbai Mayor News: एकनाथ शिंदे का 'लॉटरी वाला जादू,' ऐसे होगा तय कौन बनेगा मुंबई का अगला मेयर !

Continue reading on the app

  Sports

PSL ने बढ़ाया सैलरी कैप फिर भी खिलाड़ी गरीब, ऋषभ पंत IPL से अकेले कमाते हैं जितना, उसमें बन जाएगी पाकिस्तान सुपर लीग की 2 टीम

Pakistan Super League Increased Salary Cap: पाकिस्तान सुपर लीग ने 2026 से सैलरी कैप बढ़ाकर $1.6 मिलियन किया, आठ टीमें होंगी और पहली बार नीलामी होगी. IPL की तुलना में PSL खिलाड़ियों की कमाई अब भी काफी कम है. अकेले ऋषभ पंत की आईपीएल से होने वाली कमाई पीएसएल टीम की दोगुनी है. Tue, 20 Jan 2026 10:33:20 +0530

  Videos
See all

मोक्ष दिलाने के नाम पर 15 महिलाएं मार डालीं! Goa News | Crime News | Breaking News | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T06:02:50+00:00

Iran Drone Attack on Pakistan LIVE: ईरान ने कराची पर किया हमला, जंग शुरू! | Breaking News | America #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T06:05:10+00:00

'मेरी बीवी कहती है इसको मारो नहीं तो बवाल हो जाएगा' #kanpurnews | #police | #viralnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T06:04:17+00:00

BJP को मिला 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन, निर्विरोध चुने गए, 11 बजे संभालेंगे पद | Nitin Nabin #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T06:14:33+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers