Responsive Scrollable Menu

Gaza Peace Board पर Trump का बड़ा दांव, Morocco की 'हां' के बाद अब PM Modi के जवाब का इंतजार

मोरक्को के विदेश मंत्रालय ने बताया कि किंग मोहम्मद VI ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पीस बोर्ड में संस्थापक सदस्य के रूप में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मंत्रालय ने एमएपी समाचार एजेंसी द्वारा प्रकाशित एक बयान में कहा कि शांति को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रतिबद्धता और दूरदृष्टि का स्वागत करते हुए, किंग मोहम्मद VI ने सहर्ष इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। मंत्रालय ने आगे कहा कि देश इस बोर्ड की स्थापना करने वाले चार्टर का अनुमोदन करेगा। इसमें कहा गया है कि अमेरिका के नेतृत्व वाली इस पहल का उद्देश्य "मध्य पूर्व में शांति प्रयासों में योगदान देना और दुनिया भर में संघर्षों को सुलझाने के लिए एक नया दृष्टिकोण अपनाना है।

इसे भी पढ़ें: बिना मोदी गाजा पर नहीं होगा फैसला! ट्रंप ने किया इनवाइट, पीस बोर्ड में भारत का रोल क्या रहने वाला है?

इस बोर्ड की मूल अवधारणा गाजा के पुनर्निर्माण की देखरेख करना था, लेकिन इसके चार्टर में इसकी भूमिका को केवल फिलिस्तीनी क्षेत्र तक सीमित नहीं किया गया है। एएफपी द्वारा देखे गए बोर्ड के चार्टर में कहा गया है कि सदस्य देशों (जिनका प्रतिनिधित्व बोर्ड में उनके राष्ट्राध्यक्ष या सरकार प्रमुख द्वारा किया जाएगा) को तीन साल या उससे अधिक समय के लिए शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते वे पहले वर्ष के भीतर 1 अरब डॉलर से अधिक का भुगतान करें। 

इसे भी पढ़ें: Gaza पर Trump का बड़ा दांव, Putin को भेजा Board of Peace का न्योता, क्रेमलिन बोला- कर रहे समीक्षा

व्हाइट हाउस ने कहा कि बोर्ड ऑफ पीस में कूटनीति, विकास, अवसंरचना और आर्थिक रणनीति में अनुभव रखने वाले” नेता शामिल हैं। व्हाइट हाउस ने तुर्किये, मिस्र, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, इटली, मोरक्को, ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत लगभग 60 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को इस शांति निकाय में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और ट्रंप के वरिष्ठ वार्ताकार जेरेड कुशनर और स्टीव विटकॉफ भी इस निकाय का हिस्सा हैं।

Continue reading on the app

Gautami Naik के बल्ले का कमाल, RCB ने WPL में Gujarat Giants को दी करारी शिकस्त

गौतमी नाईक के अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सोमवार को गुजरात जाइंट्स को 61 रन से हराकर महिला प्रीमियर लीग में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखा। आरसीबी की टूर्नामेंट में यह लगातार पांचवीं जीत थी। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर आरसीबी ने छह विकेट पर 178 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। शीर्ष पर काबिज आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं रही।

पहले ओवर में ग्रेस हैरिस और दूसरे ओवर में जॉर्जिया वोल पवेलियन लौट गए जब स्कोर नौ रन ही था लेकिन इसके बाद नाईक ने पारी को संभाला। जवाब में गुजरात की टीम शुरू ही से दबाव में रही और सातवें ओवर में 34 रन के स्कोर पर उसके चार विकेट गिर गए। बेथ मूनी, सोफी डेवाइन, अनुष्का शर्मा और कनिका आहूजा पवेलियन लौट चुकी थीं। काशवी गौतम और जॉर्जिया वेयरहैम भी टिक नहीं सकीं। कप्तान एशले गार्डनर ने 43 गेंद में 54 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका। गार्डनर ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 117 रन ही बना सकी। आरसीबी की गेंदबाज सयाली सतघारे ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 21 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नडाइन डि क्लेर्क को दो विकेट मिले। इससे पहले गुजरात के लिये आरसीबी का पहला विकेट तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने और दूसरा आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने वाली गौतम ने चटकाया।

पिछले मैच में 96 रन बनाने वाली कप्तान स्मृति मंधाना (23 गेंद में 26 रन) ने नाईक के साथ तीसरे विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। गुजरात की कप्तान गार्डनर ने हालांकि मंधाना को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। भारत ने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर का फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा। नाईक ने 55 गेंद की अपनी पारी में सात चौकों और एक छक्के के साथ 73 रन बनाये। उन्होंने रिचा घोष के साथ चौथे विकेट के लिये 69 रन जोड़े। रिचा ने 20 गेंद में 27 रन का योगदान दिया जिसमें तीन छक्के शामिल थे। नाईक को 18वें ओवर में गार्डनर ने बोल्ड किया। राधा यादव ने आखिर में आठ गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 17 रन बनाये। गुजरात जाइंट्स के लिये गौतम और गार्डनर ने दो दो विकेट लिये जबकि सोफी डेवाइन और रेणुका सिंह को एक एक विकेट मिला।

Continue reading on the app

  Sports

तीसरे वनडे में विराट कोहली के लिए आया था कौन सा ड्रिंक, आखिर क्या था उस छोटी बोतल के अंदर

Virat Kohli Sipping Secret Drink: इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. इसमें हार के साथ भी गौतम गंभीर की कोचिंग पर एक और शर्मनाक सीरीज हार का दाग लग गया. पहली बार भारत को घर पर न्यूजीलैंड के किसी वनडे सीरीज में हार मिली. तीसरे वनडे में विराट कोहली एक खास ड्रिंक पीते नजर आए थे. इसकी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है. Tue, 20 Jan 2026 12:34:50 +0530

  Videos
See all

तंबाकू किसानों को राहत की सख्त जरूरत #UnionBudget #TobaccoSector #TobaccoIndustry #BudgetImpact #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T07:36:28+00:00

BMC New Mayor: 2 बजते ही BMC मेयर पर पीएम मोदी का ऐलान! | Owaisi | Uddhav | BJP | PM Modi | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T07:40:00+00:00

Car Accident: 20 लाख की गाड़ी ट्रक से टकराई | #shorts | N18S #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T07:43:14+00:00

मजदूर के खाते में अचानक करोड़ों रुपये | #viralnews #viralvideo #shorts #upnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T07:39:56+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers