Responsive Scrollable Menu

सेहत की अनदेखी से बढ़ रहीं पेट और सांस की समस्याएं, अपान वायु मुद्रा से मिलेगी राहत

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में सेहत सबसे बड़ा मुद्दा बन चुकी है। गलत खानपान, अनियमित दिनचर्या, तनाव और शारीरिक गतिविधियों की कमी का सीधा असर हमारे पाचन और सांस से जुड़ी समस्याओं पर पड़ता है। गैस, अपच, पेट फूलना और बार-बार हिचकी आना अब आम परेशानी बन गई है।

हिचकी आना हमारे शरीर की एक स्वाभाविक क्रिया है, लेकिन जब यह बार-बार या लंबे समय तक होने लगे, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार, हिचकी तब आती है जब डायफ्राम अचानक सिकुड़ जाता है और सांस लेने की प्रक्रिया में रुकावट पैदा होती है। इसकी सबसे बड़ी वजह पाचन तंत्र का ठीक से काम न करना है। बहुत ज्यादा खाना, जल्दी-जल्दी भोजन करना, तला-भुना या भारी भोजन, शराब का अधिक सेवन, तनाव, घबराहट और कभी-कभी ज्यादा उत्साह भी हिचकी को बढ़ा देता है।

योग शास्त्रों में शरीर के अंदर पांच प्रकार की वायु का वर्णन किया गया है, जिनमें अपान वायु का संबंध पेट के निचले हिस्से से होता है। यह वायु मल-मूत्र त्याग, गैस निकालने और शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालने का काम करती है। जब अपान वायु असंतुलित हो जाती है, तो गैस, कब्ज, अपच और हिचकी जैसी समस्याएं होने लगती हैं। अपान वायु मुद्रा इसी वायु को संतुलित करने के लिए बनाई गई है। यह मुद्रा शरीर की अंदरूनी ऊर्जा को सही दिशा देती है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है।

अपान वायु मुद्रा को करना बेहद सरल है। इसे जमीन पर आसन लगाकर या कुर्सी पर सीधे बैठकर किया जा सकता है। सबसे पहले रीढ़ की हड्डी को सीधा रखा जाता है ताकि शरीर में ऊर्जा का प्रवाह ठीक से हो सके। आंखें बंद कर कुछ देर गहरी और धीमी सांस ली जाती है। इसके बाद हाथों की उंगलियों से मुद्रा बनाई जाती है। तर्जनी उंगली को मोड़ लिया जाता है, मध्य और अनामिका उंगली को अंगूठे से मिलाया जाता है और छोटी उंगली को सीधा रखा जाता है। इस स्थिति में शांत मन से सांस पर ध्यान दिया जाता है।

छोटी-सी दिखने वाली हिचकी जब रुकने का नाम नहीं लेती, तो यह व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर देती है। ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए योग और आयुर्वेद सबसे सुरक्षित तरीका हैं। आयुष मंत्रालय के मुताबिक, अपान वायु मुद्रा हिचकी और पाचन से जुड़ी दिक्कतों में बेहद लाभकारी है।

आयुष मंत्रालय के अनुसार, जब यह मुद्रा की जाती है, तो हाथों की उंगलियों के जरिए शरीर के विशेष ऊर्जा बिंदु सक्रिय होते हैं। इससे पेट और छाती के बीच संतुलन बनता है और डायफ्राम रिलेक्स होने लगता है। यही कारण है कि हिचकी धीरे-धीरे अपने आप रुक जाती है। यह मुद्रा पेट में फंसी गैस को बाहर निकालने में मदद करती है और पाचन क्रिया को सुधारती है।

अपान वायु मुद्रा के फायदे केवल हिचकी तक सीमित नहीं हैं। नियमित अभ्यास से पेट संबंधी रोगों में राहत मिलती है, जैसे गैस, एसिडिटी और कब्ज। यह मुद्रा हृदय के लिए भी लाभकारी मानी जाती है, क्योंकि इससे रक्त संचार बेहतर होता है। मानसिक तनाव कम होता है और मन शांत रहता है। सही तरीके से सांस लेते हुए यह मुद्रा करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और शरीर खुद को बीमारियों से बचाने में सक्षम बनता है।

--आईएएनएस

पीके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Maa Tara Devi Aarti: गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन मां तारा देवी की करें आरती, मन की हर दुविधा होगी दूर

Gupt Navratri 2026: कल यानी 19 जनवरी 2026 से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का काफी महत्व है. ये माघ महीने में आती है. गुप्त नवरात्रि में आदिशक्ति पार्वती के रूपों का पूजन किया जाता है. ये 10 महाविद्याएं होती हैं. सभी का अपना अलग-अलग महत्व होता है. आज दूसरे दिन नवरात्रि पर मां तारा देवी की पूजा की जाती है. 

माना जाता है कि मां तारा की कृपा से बड़े से बड़े संकट से मुक्ति पाई जा सकती है. साथ ही भय, नकारात्मक, अचानक आने वाली परेशानियां, धन की कमी आदि जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलती है. यदि आप मां तारा की उपासना करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो उनकी आरती करके ही पूजा का समापन करें. चलिए जानते हैं मां तारा की आरती के सही लिरिक्स के बारे में. 

मां तारा की आरती (Maa Tara Devi Aarti Lyrics) 

मां तारा के शक्तिशाली मंत्र (Shri Tara Devi Mantra)

ॐ तारा तुत्तारे तुरे सोहा।।
ॐ ह्रीं स्त्रीं हूं फट् स्वाहा।।
ॐ तारायै विद्महे महाघोरैयै धीमहि तन्नो देवी प्रचोदयात्।।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Maa Kali Aarti Lyrics: गुप्त नवरात्रि का पहला दिन मां काली का होता है, इस दिन करें देवी की आरती

Continue reading on the app

  Sports

आमिर कैसे बने पैरा क्रिकेटर, लुधियाना में सुनाई कहानी:दोनों हाथ नहीं, फिर भी बैटिंग-बॉलिंग में माहिर; सचिन तेंदुलकर के साथ खेल चुके

पंजाब के लुधियाना में पैरा क्रिकेट टीम के ट्रायल करवाए गए। ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए नए पैरा क्रिकेटर पहुंचे तो उनका हौसला बढ़ाने के लिए देश के बड़े पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन भी लुधियाना आए। आमिर ने युवा पैरा क्रिकेटरों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उनके दोनों हाथ नहीं हैं। लेकिन वह बैटिंग और बॉलिंग पूरे फ्लो के साथ करते हैं। आमिर अपने संघर्ष की कहानी सुनाते सुनाते भावुक हुए। उन्होंने युवा पैरा क्रिकेटर्स को कहा कि एक ओवर में छह गेंद होती हैं, अगर पांच गेंद डॉट भी चले जाएं तो छठी गेंद पर छक्का मारकर गेम बदला जा सकता है। इसलिए अपने दिव्यांग होने पर परेशान न हों। ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मारने का दम पैदा करो। आमिर हुसैन लोन 2013 में ग्रेजुएशन कर रहे थे तो उस समय उनका सिलेक्शन पैरा क्रिकेट टीम में हुआ। फिर उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। अब उन्होंने दोबारा पढ़ाई शुरू की है और चंडीगढ़ के आर्यन ग्रुप ऑफ कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। आमिर हुसैन लोन जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं। वह जम्मू कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। यही नहीं लोन जम्मू कश्मीर में अडानी फाउंडेशन की मदद से पैरा क्रिकेट अकादमी चलाते हैं और दिव्यांगों को क्रिकेटर बना रहे हैं। उनके फेसबुक पर 82 हजार और इंस्टाग्राम पर 1.10 लाख फॉलोअर्स हैं। आमिर हुसैन लोन ने सुनाई दोनों हाथ कटने से पैरा क्रिकेटर बनने की कहानी... Tue, 20 Jan 2026 23:30:00

  Videos
See all

America Vs Greenland Live: Trump से भिड़े Europe के 8 देश ? | Russia | Vladimir Putin |Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T23:33:29+00:00

Trump Tariff on Greenland: ट्रंप को 8 देशों की बड़ी धमकी! | Russia | Iran | NATO | France | Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-21T00:01:05+00:00

News Ki Pathshala: Sushant Sinha | ट्रंप के टैरिफ से आसमान पर चांदी | Gold Price Predictions | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T23:45:02+00:00

तलवार के साए में बिजली कर्मी | #BreakingNewsIndia #LawAndOrder #PoliceAction #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-20T23:30:33+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers