साल 2025 : चीन की जीडीपी 1,400 खरब युआन के पार, 5 प्रतिशत की वृद्धि
बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के निदेशक खांग यी ने बताया कि वर्ष 2025 में चीन की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था ने मजबूत लचीलापन और सतत प्रगति का प्रदर्शन किया।
उच्च गुणवत्ता वाले विकास में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की गईं और आर्थिक तथा सामाजिक विकास के प्रमुख लक्ष्यों और कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर 14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि का समापन किया गया।
प्रारंभिक गणनाओं के अनुसार, वर्ष 2025 में चीन का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 1,401.879 खरब युआन तक पहुंच गया, जो स्थिर कीमतों पर वर्ष 2024 की तुलना में 5.0 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
इतना ही नहीं, राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 19 जनवरी को जारी आंकड़ों से यह भी पता चला कि बाजार की बिक्री का पैमाना निरंतर बढ़ा है, विशेष रूप से सेवा क्षेत्र में खुदरा बिक्री का तेजी से विस्तार हुआ है। वर्ष भर उपभोग वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री 50,120.2 अरब युआन रही, जो 2024 की तुलना में 3.7 प्रतिशत अधिक है।
वहीं, ऑनलाइन खुदरा बिक्री 15,972.2 अरब युआन तक पहुंच गई, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 8.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
औद्योगिक क्षेत्र के प्रदर्शन की बात करें तो 2025 में चीन के औद्योगिक उत्पादन ने मजबूत वृद्धि हासिल की। उपकरण निर्माण और उच्च-तकनीकी विनिर्माण क्षेत्रों में उल्लेखनीय विस्तार देखा गया। देशभर में निर्धारित आकार से ऊपर के औद्योगिक उद्यमों के कुल मूल्यवर्धन में वर्ष 2024 की तुलना में 5.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
कृषि क्षेत्र ने भी सकारात्मक रुख बनाए रखा। वर्ष 2025 में अनाज उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पशुधन उद्योग ने स्थिर विकास बनाए रखा। पूरे वर्ष में कुल राष्ट्रीय अनाज उत्पादन 7148.8 लाख टन तक पहुँचा, जो 2024 की तुलना में 83.8 लाख टन अधिक है, अर्थात् 1.2 प्रतिशत की वृद्धि।
निवासियों की आय में भी स्थायी सुधार देखने को मिला। ग्रामीण निवासियों की आय वृद्धि दर शहरी निवासियों की तुलना में अधिक है। वर्ष 2025 में राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति प्रयोज्य आय 43,377 युआन रही, जो 2024 की तुलना में नाममात्र 5.0 प्रतिशत और मूल्य कारकों को घटाने के बाद वास्तविक 5.0 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
शेनचो-20 अंतरिक्ष यान तोंगफेंग लैंडिंग साइट पर सुरक्षित और सफलतापूर्वक लौटा
बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। चीन का शेनचो-20 अंतरिक्ष यान सोमवार को चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश स्थित तोंगफेंग लैंडिंग साइट पर सुरक्षित और सफलतापूर्वक लौट आया, जिससे चीन के अंतरिक्ष स्टेशन आपातकालीन प्रतिक्रिया के मुख्य मिशन की सफल समाप्ति हुई।
उसी दिन सुबह 9:34 बजे, शेनचो-20 वापसी कैप्सूल तोंगफेंग लैंडिंग साइट पर सफलतापूर्वक उतरा। मौके पर किए गए निरीक्षण से पुष्टि हुई कि वापसी कैप्सूल का बाहरी भाग सामान्य था और अंदर रखी वस्तुएं अच्छी स्थिति में थीं। शेनचो-20 वापसी मिशन पूरी तरह सफल रहा।
चीन मानव अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय के अनुसार, शेनचो-20 अंतरिक्ष यान को 24 अप्रैल, 2025 को च्युछ्य्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्च किया गया था और इसने अंतरिक्ष स्टेशन के साथ सफलतापूर्वक डॉकिंग की थी। छोटे अंतरिक्ष मलबे के संभावित प्रभाव के कारण नवंबर की शुरुआत में इसकी वापसी में देरी हुई थी, और यह संबंधित प्रयोगों को करने के लिए कक्षा में ही रहा।
19 जनवरी, 2026 को 00:23 बजे, अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष स्टेशन से अलग होकर मानवरहित रूप से वापस लौट आया। शेनचो-20 अंतरिक्ष यान का कक्षा में रहने का समय 270 दिन हो गया, जिससे कक्षा में नौ महीने तक स्थिर रहने की इसकी क्षमता की पुष्टि हुई।
शेनचो-20 के लौटने के जोखिमों को कम करने के लिए, 9 दिसंबर, 2025 को शेनचो-21 के अंतरिक्ष यात्रियों के दल ने बाह्य अंतरिक्ष गतिविधि (ईवीए) का उपयोग करके उच्च-परिभाषा कैमरे से शेनचो-20 वापसी कैप्सूल के पोर्टहोल की नजदीकी तस्वीरें लीं, जिससे पोर्टहोल में दरार की स्थिति की और पुष्टि हुई।
इसके अलावा, शेनचो-22 के आपातकालीन प्रक्षेपण के साथ ही, पोर्टहोल में दरार की मरम्मत करने वाला उपकरण भी शीघ्रता से भेजा गया। अंतरिक्ष यात्रियों ने इस उपकरण को शेनचो-20 कैप्सूल के अंदर स्थापित किया, जिससे लौटने के दौरान शेनचो-20 अंतरिक्ष यान की ताप सुरक्षा और सीलिंग क्षमताओं में प्रभावी रूप से सुधार हुआ।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation














.jpg)




