शेनचो-20 अंतरिक्ष यान तोंगफेंग लैंडिंग साइट पर सुरक्षित और सफलतापूर्वक लौटा
बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। चीन का शेनचो-20 अंतरिक्ष यान सोमवार को चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश स्थित तोंगफेंग लैंडिंग साइट पर सुरक्षित और सफलतापूर्वक लौट आया, जिससे चीन के अंतरिक्ष स्टेशन आपातकालीन प्रतिक्रिया के मुख्य मिशन की सफल समाप्ति हुई।
उसी दिन सुबह 9:34 बजे, शेनचो-20 वापसी कैप्सूल तोंगफेंग लैंडिंग साइट पर सफलतापूर्वक उतरा। मौके पर किए गए निरीक्षण से पुष्टि हुई कि वापसी कैप्सूल का बाहरी भाग सामान्य था और अंदर रखी वस्तुएं अच्छी स्थिति में थीं। शेनचो-20 वापसी मिशन पूरी तरह सफल रहा।
चीन मानव अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय के अनुसार, शेनचो-20 अंतरिक्ष यान को 24 अप्रैल, 2025 को च्युछ्य्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्च किया गया था और इसने अंतरिक्ष स्टेशन के साथ सफलतापूर्वक डॉकिंग की थी। छोटे अंतरिक्ष मलबे के संभावित प्रभाव के कारण नवंबर की शुरुआत में इसकी वापसी में देरी हुई थी, और यह संबंधित प्रयोगों को करने के लिए कक्षा में ही रहा।
19 जनवरी, 2026 को 00:23 बजे, अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष स्टेशन से अलग होकर मानवरहित रूप से वापस लौट आया। शेनचो-20 अंतरिक्ष यान का कक्षा में रहने का समय 270 दिन हो गया, जिससे कक्षा में नौ महीने तक स्थिर रहने की इसकी क्षमता की पुष्टि हुई।
शेनचो-20 के लौटने के जोखिमों को कम करने के लिए, 9 दिसंबर, 2025 को शेनचो-21 के अंतरिक्ष यात्रियों के दल ने बाह्य अंतरिक्ष गतिविधि (ईवीए) का उपयोग करके उच्च-परिभाषा कैमरे से शेनचो-20 वापसी कैप्सूल के पोर्टहोल की नजदीकी तस्वीरें लीं, जिससे पोर्टहोल में दरार की स्थिति की और पुष्टि हुई।
इसके अलावा, शेनचो-22 के आपातकालीन प्रक्षेपण के साथ ही, पोर्टहोल में दरार की मरम्मत करने वाला उपकरण भी शीघ्रता से भेजा गया। अंतरिक्ष यात्रियों ने इस उपकरण को शेनचो-20 कैप्सूल के अंदर स्थापित किया, जिससे लौटने के दौरान शेनचो-20 अंतरिक्ष यान की ताप सुरक्षा और सीलिंग क्षमताओं में प्रभावी रूप से सुधार हुआ।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
अक्षर पटेल: इंजीनियर बनने का सपना देखने वाला लड़का बना भारतीय टीम का दिग्गज ऑलराउंडर
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। अक्षर पटेल मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद चेहरों में से एक हैं। टीम के लिए जब और जिस फॉर्मेट में मौका मिला है, गेंद और बल्ले से पटेल ने मैच विजयी प्रदर्शन किया है। अक्षर पटेल बचपन से क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें देश के सबसे लोकप्रिय खेल का बड़ा ऑलराउंडर बना दिया।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation
Samacharnama


















