Michael Clarke Kylie Boldy divorce: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज माइकल क्लार्क अपने खेल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं. खास तौर से अपनी असिस्टेंट के साथ अफेयर को लेकर उनका मामला खूब गर्माया था. इस अफेयर के कारण उनकी 8 साल की शादी टूटी गई थी, जिसके कारण वाइफ काइली बोन्डी से उनका तलाक हुआ. माइकल क्लार्क के लिए ये तलाक काफी महंगा साबित हुआ. तलाक के बाद क्लार्क को एलिमनी के तौर पर करीब 40 मिलियन डॉलर चुकाने पड़े थे. Tue, 20 Jan 2026 18:15:06 +0530