मणिकर्णिका घाट पर पाल समाज का हंगामा, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों को हिरासत में लिया
मणिकर्णिका घाट पर अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को लेकर उपजे विवाद को लेकर पाल समाज के लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस बल ने उन्हें हटाने का पूरा प्रयास किया और बल का प्रयोग किया. प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया. इस कार्रवाई में दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया.
दोबारा से स्थापित करने की इजाजत दी जानी चाहिए
पाल समाज के लोग अपनी मांग को लेकर मणिकर्णिका घाट पर एकत्र हुए थे. उनका लक्ष्य अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति केा तोड़न को लेकर प्रदर्शन करना था. प्रदर्शनकारियों ने अपनी आवाज उठाते हुए कहा कि यह मूर्ति उनके समाज के काफी अहम है. इसे दोबारा से स्थापित करने की इजाजत दी जानी चाहिए. ऐसे आरोप हैं कि प्रशासन ने मूर्ति को खंडित कर दिया है. इस दौरान जब पुलिस ने उन्हें हटाया तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
#WATCH | Varanasi, UP | Members of the Pal community hold a protest alleging that Ahilyabai Holkar's statue at Manikarnika Ghat was razed during redevelopment; Police present at the spot pic.twitter.com/WlqA2rtonO
— ANI (@ANI) January 19, 2026
बिना किसी चेतावनी के उनपर हमला बोला
इस बीच प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया था. मगर जब वे नहीं माने, तो पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. इस कार्रवाई में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं. पुलिस ने सफाई दी कि हालात पर नियंत्रण पाने के लिए इस कदम को उठाना जरूरी था. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के उनपर हमला बोला.
अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे
इस घटना के बाद, पाल समाज के नेताओं को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया. वहीं उन्होंने कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे और किसी भी प्रकार के दमन को सहन नहीं करेंगे. समाज के सदस्यों ने यह भी कहा कि वे आगामी दिनों में फिर से प्रदर्शन करेंगे और अपनी आवाज को और अधिक मजबूती से उठाएंगे.
मांगों पर ध्यान दें और उचित कार्रवाई करें
इस घटना ने वाराणसी में मणिकर्णिका प्रकरण को लेकर एक बार फिर से तनाव बढ़ा दिया है. स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल घाट पर तैनात किया है. पुलिस ने कहा कि वे किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने के लिए तैयार हैं. वहीं पाल समाज के नेताओं ने प्रशासन से अपील की है कि वे उनकी मांगों पर ध्यान दें और उचित कार्रवाई करें.
मणिकर्णिका घाट पर हुए इस प्रदर्शन में न केवल स्थानीय राजनीति को प्रभावित किया है, बल्कि यह समाज में एक नई बहस का विषय हो चुका है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस केस में किस तरह का कदम उठता है. पाल समाज की मांगों को लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया देता है. समाज के नेताओं को लेकर पुलिस थाने पहुंची है, जिसके बाद कुछ देर तक माहौल काफी तनावपूर्ण बना रहा.
अपनी 10 साल की बेटी आदिरा से डरती हैं Rani Mukerji, बोलीं- उसे थप्पड़ मारा तो मुझे उल्टा मारेगी
Rani Mukerji on Daughter Adira Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भले ही अपनी बेटी आदिरा का चेहरा सार्वजनिक रूप से न दिखाती हों, लेकिन उसके बारे में बात करने से कभी नहीं कतरातीं. जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू में रानी ने अपनी 10 साल की बेटी आदिरा के साथ अपने खास रिश्ते पर खुलकर बात की और बताया कि वह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत और चीयरलीडर है. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
पिता की कमी बेटी ने की पूरी
‘जूम’ से बातचीत में रानी मुखर्जी ने कहा, “मेरे पिता के गुजर जाने के बाद मुझे अपने अभिनय को लेकर उनके फीडबैक की बहुत कमी खलती है. यह मेरे लिए बेहद मुश्किल था. लेकिन भगवान ने चीजों को संतुलित किया और मुझे मेरी बेटी दी. वह मेरे बहुत करीब है और मुझे लेकर उसे बहुत गर्व है. उसने मेरे पिता की जगह ले ली है. वह मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर है.”
आदिरा क्यों नहीं देखती रानी की फिल्में?
रानी ने बताया कि उनकी बेटी उनकी सभी फिल्में नहीं देखती. उन्होंने कहा, “आदिरा मुझसे बहुत ज्यादा जुड़ी हुई है. वह मुझे रोते हुए नहीं देख सकती, इसलिए स्क्रीन पर मुझे देखना उसके लिए मुश्किल हो जाता है. जब मैं स्क्रीन पर खुश रहती हूं या डांस करती हूं, तब उसे अच्छा लगता है.” रानी के मुताबिक, आदिरा को ‘हिचकी’, ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ और ‘बंटी और बबली’ पसंद हैं. हालांकि ‘कुछ कुछ होता है’ देखना उसके लिए मुश्किल है क्योंकि फिल्म के शुरुआती सीन में ही रानी का किरदार मर जाता है.
मेकअप में मां को नहीं पहचान पाती आदिरा
रानी मुखर्जी ने यह भी बताया कि उनकी बेटी उन्हें मेकअप में पसंद नहीं करती. एक्ट्रेस ने कहा, “जब मैं मेकअप करती हूं तो वह कहती है, ‘मम्मा, आप मेरी मां जैसी नहीं लग रही हैं.’ जैसे ही मैं मेकअप हटाती हूं, वह मेरे पास आकर कहती है कि अब आप मेरी मम्मा लग रही हो.”
बेटी से डरती हैं रानी मुखर्जी
बातचीत के दौरान रानी ने हंसते हुए कहा कि वह अपनी बेटी से डरती भी हैं. उन्होंने कहा, “वह मुझे डांटती है. वह जेन अल्फा की बच्ची है. कभी-कभी मुझ पर भड़क जाती है और मुझे उसकी बात सुननी पड़ती है. हर पीढ़ी बदलती है. मुझे मेरी मां से थप्पड़ पड़ते थे, लेकिन मैं ऐसा अपनी बेटी के साथ नहीं कर सकती. क्योंकि वह मुझे उल्टा मार देगी.” रानी ने बताया कि जब उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था, तब आदिरा खुशी से पूरे घर में उछल-कूद कर रही थी. रानी ने कहा, “यह बहुत प्यारा था, लेकिन क्योंकि वह जेन अल्फा बच्ची है, इसलिए मैं उससे थोड़ा डरती भी हूं.”
ये भी पढ़ें: 'मैं लौटूंगी या नहीं', Neha Kakkar ने किया ब्रेक का एलान, सिंगर की पोस्ट से हर तरफ मची हलचल
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation























