केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! सरकार लेकर आई नई तरह का बैंक अकाउंट, लोन, इंश्योरेंस और कार्ड सब एक जगह
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नई कॉम्पोजिट सैलरी अकाउंट पैकेज की शुरुआत की है। यह अकाउंट खास तौर पर सेंट्रल गवर्नमेंट के ग्रुप A, B और C के कर्मचारियों के लिए बनाया गया है
जब जानलेवा बन गई होड़... बीयर पीने की प्रतियोगिता में दोे युवकी की मौत
शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, लेकिन कितना तो इसका खतरनाक उदाहरण आंध्र प्रदेश से सामने आया है. यहां अन्नामय्या जिले में संक्रांति के दौरान कथित तौर पर जरूरत से ज्यादा बीयर पीने से दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के बीच बीयर पीने की होड़ लग गई थी, जो उनकी जान पर भारी पड़ गई.
ये है मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान 35 वर्षीय मणिकुमार और 22 वर्षीय पुष्पराज के रूप में हुई है. दोनों कंबमवरीपल्ली मंडल के बांदावड्डीपल्ले गांव के रहने वाले थे. मणिकुमार चेन्नई में जबकि पुष्पराज बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था. संक्रांति का त्योहार मनाने के लिए दोनों अपने-अपने परिवार के साथ गांव आए हुए थे.
कैसे हुई दोनों की मौत
जानकारी के मुताबिक, त्योहार के जश्न में दोनों युवक पिछले कुछ दिनों से दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे. घटना वाली रात उन्होंने कथित तौर पर अपनी क्षमता से कहीं ज्यादा बीयर पी ली. इसी दौरान दोनों के बीच बीयर पीने का एक तरह का कॉम्पिटिशन शुरू हो गया. ज्यादा पीने की होड़ में दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
दोनों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब के सेवन की वजह से ही दोनों की मौत हुई है. हालांकि, मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.
जांच में जुटी पुलिस
मणिकुमार के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के समय और कौन-कौन मौजूद था और शराब कहां से लाई गई थी.
पूरे गांव में पसरा मातम
मणिकुमार के परिवार में उनकी पत्नी और दो साल का एक बेटा है, जबकि पुष्पराज अविवाहित था. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. त्योहार की खुशियां पल भर में गम में बदल गईं. स्थानीय लोग और परिजन इस घटना को शराब के बढ़ते चलन का खतरनाक नतीजा बता रहे हैं और युवाओं से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नोएडा इंजीनियर युवराज मौत केस में आया बड़ा अपडेट, पोस्टमार्टम में हुआ बड़ा खुलासा
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Moneycontrol
News Nation





















