रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में जिस आत्मविश्वास के साथ उतरे थे, वैसी तस्वीर मैदान पर पूरी तरह नहीं दिख पाई। मौजूद जानकारी के अनुसार, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ से पहले रोहित ने अपने पिछले छह वनडे मैचों में चार बार पचास से ज्यादा रन बनाए थे, जिससे यह साफ संकेत मिल रहा था कि उनका फॉर्म बरकरार है। लेकिन इस सीरीज़ में कहानी कुछ और ही रही।
तीनों मुकाबलों में रोहित शर्मा कुल मिलाकर सिर्फ 61 रन ही बना सके, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 26 रन रहा। इससे एक बार फिर उनके वनडे भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे। गौरतलब है कि सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत को 338 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था। रोहित ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए, लेकिन यह आक्रामक शुरुआत लंबी नहीं चल सकी और वह 11 रन बनाकर ज़ैकरी फाउल्क्स का शिकार हो गए।
जब रोहित पवेलियन लौट रहे थे, उसी दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व न्यूज़ीलैंड तेज़ गेंदबाज़ साइमन डूल ने उनकी तकनीक नहीं, बल्कि उनकी भूख और जज़्बे पर सवाल खड़े किए। डूल ने कहा कि रोहित के करियर में हमेशा कोई न कोई बड़ा लक्ष्य रहा है, चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप हो या 50 ओवर का वर्ल्ड कप। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप अभी काफ़ी दूर है और सवाल यह है कि क्या रोहित के भीतर वही भूख अभी भी मौजूद है।
डूल ने भारत के वनडे शेड्यूल पर भी ध्यान दिलाया और कहा कि हाल के महीनों में और आने वाले समय में वनडे क्रिकेट बहुत कम खेला जा रहा है। उनके मुताबिक, जब खिलाड़ी ज़्यादातर एक ही फॉर्मेट खेलते हैं, तो लय और मोटिवेशन दोनों प्रभावित हो सकते हैं। इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी माना कि इस स्तर पर भूख ही सबसे अहम चीज़ होती है। शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा कि जब कोई खिलाड़ी खेल में लगभग सब कुछ हासिल कर लेता है, तो असली चुनौती खुद को लगातार प्रेरित रखना होती है।
बता दें कि इन सवालों के बावजूद रोहित शर्मा का हालिया वनडे रिकॉर्ड पूरी तरह नकारात्मक नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया था, जहां उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। घरेलू क्रिकेट में भी रोहित ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ शानदार 155 रन की पारी खेली थी, हालांकि अगले ही मैच में वह उत्तराखंड के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हो गए।
मौजूद जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस साल के अंत में इंग्लैंड दौरे पर वनडे क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उससे पहले दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
Continue reading on the app
बीते 14 महीनों में न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर दो ऐसे कारनामे किए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 3-0 की ऐतिहासिक हार ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर बहस को फिर से हवा दी थी और सात महीने बाद दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, यह सब मौजूद जानकारी के अनुसार हुआ है।
अब साल 2026 में न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीतकर एक बार फिर भारतीय क्रिकेट को आईना दिखाया। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार चर्चा के केंद्र में विराट या रोहित नहीं, बल्कि रवींद्र जडेजा हैं। गौरतलब है कि जडेजा का सफेद गेंद क्रिकेट में भविष्य लंबे समय से संक्रमण के दौर की चर्चाओं में दबा हुआ था, लेकिन अब वह सवाल सामने आकर खड़ा हो गया है।
दरअसल, इस पूरी बहस की औपचारिक शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी, जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित वनडे टीम में जडेजा का नाम नहीं था। उस समय यह सवाल उठा कि क्या चयनकर्ता जडेजा से आगे बढ़ चुके हैं और क्या 2027 विश्व कप की योजना में उनकी जगह अब नहीं रही है। हालांकि, भारत के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने उस समय इन अटकलों को खारिज करते हुए साफ कहा था कि जडेजा अभी भी टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं।
इसके कुछ ही दिनों बाद जडेजा ने भी अपने इरादे स्पष्ट किए थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें जब भी मौका मिलेगा, वह हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे और अगर विश्व कप तक उन्हें अवसर मिलते हैं और प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतर होगा, ऐसा उनका मानना है।
नवंबर में जडेजा की वनडे टीम में वापसी हुई, जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में अक्षर पटेल को आराम दिया गया था। उस समय जडेजा भारत के पास उपलब्ध एकमात्र अनुभवी बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर थे। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका पिछला प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा था, जहां उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी।
लेकिन इसके बाद के आंकड़े जडेजा के पक्ष में नहीं गए हैं। भारत की वनडे टीम में जडेजा की भूमिका अक्सर निचले क्रम में तेजी से रन बनाने और पारी को फिनिश करने की रही है, लेकिन हाल के मुकाबलों में वह डेथ ओवरों में लय हासिल करने में नाकाम दिखे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेला गया मैच हो या न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे, जडेजा की धीमी पारियों ने दूसरे बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव डाला।
गेंदबाजी के मोर्चे पर भी स्थिति उत्साहजनक नहीं रही है। 2023 विश्व कप के बाद से उनके विकेट लेने की रफ्तार थमी हुई है और हालिया वापसी के बाद तो लंबे स्पेल डालने के बावजूद सफलता नहीं मिली है। यह पहलू टीम प्रबंधन के लिए ज्यादा चिंता का विषय बनता जा रहा है।
अब आगे की तस्वीर पर नजर डालें तो भारत को जुलाई में इंग्लैंड दौरे से पहले कोई वनडे नहीं खेलना है। माना जा रहा है कि तब तक टीम प्रबंधन टी20 विश्व कप से ध्यान हटाकर 50 ओवरों की तैयारी पर फोकस करेगा। ऐसे में यह तय है कि चयनकर्ता सीमित विकल्पों में से ही बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर को चुनना चाहेंगे।
अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी इस दौड़ में जडेजा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। अक्षर का बल्ले से स्ट्राइक रेट भले औसत हो, लेकिन गेंद से उनका योगदान ज्यादा असरदार रहा है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर भी लगातार मौके मिलने पर खुद को उपयोगी साबित कर रहे हैं।
इन सबके बीच हार्दिक पांड्या की वापसी, केएल राहुल की निरंतरता और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों का निचले क्रम में उभरना जडेजा के लिए मुश्किलें बड़ा रहा है। ऐसे हालात में यह संभावना अब अनदेखी नहीं की जा सकती कि शायद जडेजा ने अपना आखिरी वनडे मैच खेल लिया हो, यह चर्चा अब क्रिकेट गलियारों में तेज होती जा रही हैं।
Continue reading on the app