Kerala में फंदे पर लटका मिला व्यक्ति, महिला ने बस में दुर्व्यवहार का लगाया था आरोप
केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय एक व्यक्ति रविवार को अपने आवास पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति पर एक महिला ने बस में दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। उसने बताया कि मृतक की पहचान दीपक यू के रूप में हुई है, जो कोझिकोड के पुथियारा का मूल निवासी था और वर्तमान में गोविंदपुरम में रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब सात बजे दीपक के माता-पिता ने उसे जगाने के लिए बेडरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बार-बार कोशिश करने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
पुलिस ने बताया कि बाद में पड़ोसियों की मदद से वे कमरे में दाखिल हुए और बेटे को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया। रिश्तेदारों ने बताया कि दीपक एक कपड़ा कंपनी में काम करता था और काम के सिलसिले में शुक्रवार को कन्नूर गया था। एक रिश्तेदार ने पत्रकारों को बताया कि उस दिन दीपक जिस बस में बैठा था, उसमें यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि दीपक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
पुलिस के अनुसार, वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित हुआ और दीपक के संज्ञान में आ गया। रिश्तेदारों के अनुसार, दीपक ने आरोपों से इनकार किया और वीडियो सामने आने के बाद से वह गंभीर मानसिक तनाव में था।
मेडिकल कॉलेज पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि यह आत्महत्या का मामला है और जांच में वीडियो के प्रसार से संबंधित परिस्थितियों की भी पड़ताल की जाएगी।
असम विधानसभा चुनाव में AIUDF के साथ कोई चुनावी गठबंधन नहीं: Gaurav Gogoi
कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने रविवार को कहा कि पार्टी राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाले एआईयूडीएफ के साथ कोई चुनावी गठबंधन नहीं करेगी।
गोगोई ने हाजो-सुआलकुची निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले लोकसभा चुनाव में एआईयूडीएफ की पूर्ण विफलता के बाद 2026 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी बाधा को पार करने की उसकी (एआईयूडीएफ की) सोच पूरी तरह गलत और भ्रमपूर्ण है।”
कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए किए गए गठबंधन की तर्ज पर कई अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन बनाने पर काम कर रही है और इससे एआईयूडीएफ को बाहर रखा गया है। उन्होंने ‘बोर (ग्रेटर) असम’ के निर्माण के लिए जनता से समर्थन की अपील की और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को राज्य का ‘सबसे बेईमान’ मुख्यमंत्री करार दिया।
गोगोई ने दावा किया कि राज्य के छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने जैसे वादे पूरे न करना ‘यह साबित करता है कि शर्मा एक बेईमान’ मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शर्मा ने अपनी पत्नी एवं बेटे के नाम पर अपार संपत्ति जमा कर रखी है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर उनकी (शर्मा की) सभी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त कर ली जाएंगी। उन्होंने भाजपा पर धर्म, भाषा, जातीयता और समुदाय के नाम पर समाज में विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया।
गोगोई ने जोर देकर कहा कि ऐसी विभाजनकारी राजनीति केवल व्यक्तिगत हितों की पूर्ति करती है, विकास की नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘शांति एवं सद्भाव का पुनर्निर्माण करेगी और गरीबों की सेवा उसी तरह करेगी जैसे पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने की थी।
राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने भी सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा उन वादों को पूरा करने में ‘विफल’ रही, जिनके आधार पर वह सत्ता में आई थी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi





















