Responsive Scrollable Menu

असम विधानसभा चुनाव में AIUDF के साथ कोई चुनावी गठबंधन नहीं: Gaurav Gogoi

कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने रविवार को कहा कि पार्टी राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाले एआईयूडीएफ के साथ कोई चुनावी गठबंधन नहीं करेगी।

गोगोई ने हाजो-सुआलकुची निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले लोकसभा चुनाव में एआईयूडीएफ की पूर्ण विफलता के बाद 2026 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी बाधा को पार करने की उसकी (एआईयूडीएफ की) सोच पूरी तरह गलत और भ्रमपूर्ण है।”

कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए किए गए गठबंधन की तर्ज पर कई अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन बनाने पर काम कर रही है और इससे एआईयूडीएफ को बाहर रखा गया है। उन्होंने ‘बोर (ग्रेटर) असम’ के निर्माण के लिए जनता से समर्थन की अपील की और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को राज्य का ‘सबसे बेईमान’ मुख्यमंत्री करार दिया।

गोगोई ने दावा किया कि राज्य के छह समुदायों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने जैसे वादे पूरे न करना ‘यह साबित करता है कि शर्मा एक बेईमान’ मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शर्मा ने अपनी पत्नी एवं बेटे के नाम पर अपार संपत्ति जमा कर रखी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर उनकी (शर्मा की) सभी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त कर ली जाएंगी। उन्होंने भाजपा पर धर्म, भाषा, जातीयता और समुदाय के नाम पर समाज में विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया।

गोगोई ने जोर देकर कहा कि ऐसी विभाजनकारी राजनीति केवल व्यक्तिगत हितों की पूर्ति करती है, विकास की नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘शांति एवं सद्भाव का पुनर्निर्माण करेगी और गरीबों की सेवा उसी तरह करेगी जैसे पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने की थी।

राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने भी सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा उन वादों को पूरा करने में ‘विफल’ रही, जिनके आधार पर वह सत्ता में आई थी।

Continue reading on the app

Rahul Gandhi 21 जनवरी को कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के जिला इकाई अध्यक्षों को संबोधित करेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 जनवरी को कुरुक्षेत्र में हरियाणा और उत्तराखंड के पार्टी के जिला इकाई अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को हरियाणा के जिला इकाई अध्यक्षों को संबोधित करने के बाद यहां पत्रकारों को बताया कि गांधी 21 जनवरी को यहां पहुंचेंगे।

कांग्रेस ने हरियाणा और उत्तराखंड में अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में इन राज्यों के जिला इकाई अध्यक्षों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। कुरुक्षेत्र में 13 से 22 जनवरी तक आयोजित इस शिविर में हरियाणा के 33 और उत्तराखंड के 27 जिला अध्यक्ष भाग ले रहे हैं।

हुड्डा ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आय बढ़ने के बजाय उनकी लागत कई गुना बढ़ गई है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर महिलाओं को धोखा देने का आरोप भी लगाया।

हुड्डा ने दावा किया कि चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन अब यह लाभ केवल सीमित संख्या में महिलाओं को ही मिल रहा है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह लेने वाले नए अधिनियम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हुड्डा ने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने दलितों, पिछड़े वर्गों, गरीबों, ग्रामीणों और पंचायतों के अधिकारों पर हमला किया है।

उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में आठ लाख से अधिक मनरेगा कामगार होने के बावजूद, 2024-25 के दौरान केवल 2,100 परिवारों को ही 100 दिन का काम उपलब्ध कराया गया।

Continue reading on the app

  Sports

India से पंगा पड़ा महंगा! T20 World Cup से बाहर हो सकता है बांग्लादेश, ICC ने सुनाया फरमान

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में भाग लेने के लिए भारत में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम भेजने के संबंध में बुधवार (21 जनवरी) तक अंतिम निर्णय देने का अल्टीमेटम दिया है। आईसीसी सूत्रों के अनुसार, यदि बीसीबी भारत में अपनी टीम भेजने से इनकार करता है, तो आईसीसी संभवतः किसी अन्य टीम का नाम सुझाएगा, और वर्तमान रैंकिंग के अनुसार, यह स्कॉटलैंड हो सकता है। टी20 विश्व कप 7 फरवरी से शुरू होगा।
 

इसे भी पढ़ें: 'King' Kohli का 'Success Mantra' क्या है? Sunil Gavaskar ने बताया क्यों हैं वो सबसे अलग


शनिवार को, आईसीसी ने ढाका में बीसीबी अधिकारियों के साथ बैठक की। शनिवार को हुई इस बैठक में, जो एक ही सप्ताह में दोनों पक्षों के बीच दूसरी बैठक थी, बीसीबी ने एक बार फिर टी20 विश्व कप में भाग लेने के अपने रुख पर दृढ़ता दिखाई, लेकिन भारत से बाहर। बांग्लादेश में जारी अल्पसंख्यक अत्याचारों के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 टीम से बाहर किए जाने के बाद से, बीसीबी खिलाड़ियों की "सुरक्षा" को लेकर चिंता जताते हुए मैचों को भारत से बाहर स्थानांतरित करने पर जोर दे रहा है।
 

इसे भी पढ़ें: Australia-Pakistan T20I | वर्ल्ड कप से पहले कंगारुओं की बड़ी चाल! पाकिस्तान दौरे के लिए टीम घोषित, एडवर्ड्स और बियर्डमैन की एंट्री से मचा तहलका


आईसीसी ने मूल कार्यक्रम में कोई बदलाव न करने पर अडिग रुख अपनाया है, जिसके तहत बांग्लादेश ग्रुप सी में इटली, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज और नेपाल के साथ है। मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में तीन ग्रुप स्टेज मैच खेलेगा, जिसके बाद उसका अंतिम ग्रुप स्टेज मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। शनिवार को हुई बातचीत के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि आईसीसी बांग्लादेश और आयरलैंड के ग्रुप बदलने और बांग्लादेश को ग्रुप बी में भेजकर श्रीलंका में अपने शुरुआती मैच खेलने के प्रस्ताव पर सहमत नहीं हुई। यह भी बताया जा रहा है कि आईसीसी ने बांग्लादेश बोर्ड ऑफ कोलंबिया को आश्वासन दिया है कि भारत से बांग्लादेश टीम को कोई सुरक्षा खतरा नहीं है।
Mon, 19 Jan 2026 14:32:38 +0530

  Videos
See all

Nitin Nabin Nomination: पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता बीजेपी मुख्यालय पहुंचे | Top News | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:06:46+00:00

Sangam पर मौनी स्नान के दौरान क्या हुआ? Swami Avimukteshwaranand के शिष्यों ने बताई पूरी घटना #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:08:42+00:00

Nitin Nabin Wife EXCLUSIVE Interview LIVE: नितिन नबीन की पत्नी Deepmala Srivastava से बातचीत #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:12:56+00:00

AAJTAK 2 | PAKISTAN के KARACHI के मॉल में लगी भीषण आग, झुलसे कई लोग! | AT2 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:11:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers