Jharkhand के लातेहार में बारात ले जा रही बस पलटी; नौ लोगों की मौत, 80 घायल
झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को बारात ले जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा महुआडांड़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरसा बंगलाधारा घाटी में हुआ।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बारात लेकर बस लातेहार के महुआडांड़ आ रही थी। बस पलट गई और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में से चार महिलाएं शामिल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।’’
वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि लातेहार के अस्पताल में इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई जबकि गुमला सदर अस्पताल में भी दो लोगों की मौत हुई। गुमला के सिविल सर्जन शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि नौ घायलों को यहां के सदर अस्पताल में रेफर किया गया था जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लातेहार के उपायुक्त को घायलों को उचित चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) विपिन कुमार दुबे ने बताया कि 60 घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 20 से अधिक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर हालत वाले 32 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेजा जा रहा है।’’ दुबे ने बताया कि मृतकों की पहचान रेशांति देवी (35), प्रेमा देवी (37), सीता देवी (45), सोनमती देवी (55), सुखना भुइयां (40) और विजय भुइयां के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि लातेहार अस्पताल में जिस महिला की मौत हुई, उसकी पहचान की जा रही है।
बस चालक विकास पाठक ने बताया कि बस में करीब 90 यात्री सवार थे। उसने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बस के ब्रेक फेल हो गए। हैंडब्रेक का इस्तेमाल करके और इंजन बंद करके गाड़ी रोकने की कोशिश करने के बावजूद, मैं उस पर नियंत्रण नहीं पा सका और अंततः बस पलट गई।
दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस का वांटेड अपराधी, हथियारों की तस्करी का भी आरोप
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य को जबरन वसूली रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार किया है, जिसमें कथित तौर पर राजस्थान के एक बिजनेसमैन को 4 करोड़ रुपये के लिए धमकी दी गई थी। आरोपी की पहचान प्रदीप शर्मा (23) के रूप में हुई है, जो आगरा का रहने वाला है। उसे शुक्रवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी 23 वर्षीय शूटर प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू को 16 जनवरी को पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि राजस्थान में संगठित अपराधों में वृद्धि के बाद अपराध शाखा ने सक्रिय गिरोह के सदस्यों का पता लगाने के प्रयासों को तेज कर दिया था, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
राजस्थान के कारोबारी से मांगी थी 4 करोड़ की रंगदारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, शर्मा राजस्थान में दर्ज कई मामलों में वांछित है। उस पर संगठित अपराध गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने का संदेह है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को मई 2025 में राजस्थान में जबरन वसूली और गोलीबारी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
उत्तम नगर से दबोचा गया आगरा का वांटेड शूटर
पिछले साल मार्च में, गिरोह के सदस्यों ने गंगानगर के जवाहर नगर इलाके में एक व्यापारी से कथित तौर पर चार करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने की कोशिश की थी। जब व्यापारी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो मई में शर्मा और उसके साथियों ने कथित तौर पर उसके घर पर गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जवाहर नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर शर्मा और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
राजस्थान पुलिस का वांटेड अपराधी दिल्ली में गिरफ्तार, हथियारों की तस्करी का भी आरोप
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपियों ने कथित तौर पर आपराधिक गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं और राजस्थान में गिरोह के सदस्यों को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाद में गिरोह के चार साथियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए। पूछताछ के दौरान पता चला कि बरामद हथियारों का स्रोत शर्मा ही था, जिसके बाद उनके खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई।
अधिकारी ने कहा, “संगठित अपराधों, जबरन वसूली और हथियारबंद हिंसा की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए, अपराध शाखा ने दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में सक्रिय गिरोह के सदस्यों का पता लगाने के प्रयासों को तेज कर दिया। एक टीम ने शर्मा का पता लगाया और निरंतर निगरानी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे आगे की पूछताछ के लिए राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया।” पुलिस ने बताया कि आरोपी राजस्थान में सक्रिय बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के संपर्क में था।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















