दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस का वांटेड अपराधी, हथियारों की तस्करी का भी आरोप
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य को जबरन वसूली रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार किया है, जिसमें कथित तौर पर राजस्थान के एक बिजनेसमैन को 4 करोड़ रुपये के लिए धमकी दी गई थी। आरोपी की पहचान प्रदीप शर्मा (23) के रूप में हुई है, जो आगरा का रहने वाला है। उसे शुक्रवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी 23 वर्षीय शूटर प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू को 16 जनवरी को पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि राजस्थान में संगठित अपराधों में वृद्धि के बाद अपराध शाखा ने सक्रिय गिरोह के सदस्यों का पता लगाने के प्रयासों को तेज कर दिया था, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
राजस्थान के कारोबारी से मांगी थी 4 करोड़ की रंगदारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, शर्मा राजस्थान में दर्ज कई मामलों में वांछित है। उस पर संगठित अपराध गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने का संदेह है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को मई 2025 में राजस्थान में जबरन वसूली और गोलीबारी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
उत्तम नगर से दबोचा गया आगरा का वांटेड शूटर
पिछले साल मार्च में, गिरोह के सदस्यों ने गंगानगर के जवाहर नगर इलाके में एक व्यापारी से कथित तौर पर चार करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने की कोशिश की थी। जब व्यापारी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो मई में शर्मा और उसके साथियों ने कथित तौर पर उसके घर पर गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जवाहर नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर शर्मा और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
राजस्थान पुलिस का वांटेड अपराधी दिल्ली में गिरफ्तार, हथियारों की तस्करी का भी आरोप
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपियों ने कथित तौर पर आपराधिक गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं और राजस्थान में गिरोह के सदस्यों को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाद में गिरोह के चार साथियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए। पूछताछ के दौरान पता चला कि बरामद हथियारों का स्रोत शर्मा ही था, जिसके बाद उनके खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई।
अधिकारी ने कहा, “संगठित अपराधों, जबरन वसूली और हथियारबंद हिंसा की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए, अपराध शाखा ने दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में सक्रिय गिरोह के सदस्यों का पता लगाने के प्रयासों को तेज कर दिया। एक टीम ने शर्मा का पता लगाया और निरंतर निगरानी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे आगे की पूछताछ के लिए राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया।” पुलिस ने बताया कि आरोपी राजस्थान में सक्रिय बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के संपर्क में था।
Uttar Pradesh: बम की सूचना पर विमान को आपात स्थिति में उतारा गया, निरीक्षण में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही इंडिगो विमानन कंपनी की एक उड़ान में बम होने की सूचना मिलने के बाद विमान को रविवार सुबह लखनऊ हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) को सुबह लगभग 8.46 बजे इंडिगो की उड़ान 6ई-6650 में बम होने की सूचना मिली। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान का मार्ग परिवर्तित किया गया और उसे सुबह 9.17 बजे आपात स्थिति में लखनऊ हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। उन्होंने बताया कि विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद विमान को एक अलग स्थान पर खड़ा किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद विमान का सघन निरीक्षण किया गया और इस दौरान कोई भी विस्फोटक या अन्य संदिग्ध चीज नहीं मिली, जिसके बाद सभी यात्री विमान में फिर से सवार हुए और अनिवार्य सुरक्षा जांच व निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने के बाद विमान शाम चार बजकर 40 मिनट पर अपने गंतव्य के लिये रवाना हो गया।
लखनऊ पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रारंभिक जांच के दौरान एक टीशू पेपर पर हाथ से लिखा एक नोट मिला, जिस पर ‘प्लेन में बम’ है, लिखा था। पुलिस ने बताया कि विमान में आठ शिशुओं सहित 222 यात्री, दो पायलट और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।
पुलिस के मुताबिक, बम निरोधक दस्ते, सुरक्षा एजेंसियां और हवाई अड्डा अधिकारी विमान की गहन सुरक्षा जांच की। इंडिगो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा गया, “18 जनवरी 2026 को दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई 6650 में सुरक्षा संबंधी खतरा महसूस किया गया, जिसकी वजह से विमान की लखनऊ में आपात लैंडिंग करायी गयी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















