Responsive Scrollable Menu

T20 World Cup 2026 पर संकट: बांग्लादेश विवाद में पाकिस्तान की भागीदारी पर सवाल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है और अब इसमें एक नया मोड़ सामने आया है। बता दें कि फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान ने भी अपनी भागीदारी की समीक्षा करने के संकेत दिए हैं, अगर बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़ी चिंताओं का समाधान नहीं होता है।

मौजूद जानकारी के अनुसार, यह फैसला तब सामने आया जब बांग्लादेश सरकार ने पाकिस्तान से संपर्क कर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर समर्थन मांगा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान ने इस पूरे घटनाक्रम पर गंभीरता से विचार किया है और साफ तौर पर कहा है कि किसी भी देश पर मेजबानी या खेलने को लेकर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए हैं।

गौरतलब है कि बांग्लादेश से जुड़ा विवाद उस समय शुरू हुआ जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2026 की टीम से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने का निर्देश दिया, हालांकि इसके पीछे कोई आधिकारिक कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है। इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपने देश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया कि उनकी टीम सुरक्षा कारणों से भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने को तैयार नहीं है।

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश का यह रुख अब तक नहीं बदला है। इसी बीच पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पूरा समर्थन देने का भरोसा जताया है और यह भी कहा है कि वह किसी भी तरह की धमकी या दबाव के खिलाफ है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस महीने की शुरुआत में  ICC को बताया  था कि वह बांग्लादेश के सभी टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों की मेजबानी के लिए तैयार है। PCB से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह प्रस्ताव तब आया जब बांग्लादेश ने अपने मैच मुंबई और कोलकाता से हटाकर श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया था।

पाकिस्तान ने अपने हालिया आयोजनों का हवाला देते हुए दावा किया है कि उसके मैदान पूरी तरह तैयार हैं। इसमें पिछले साल सफलतापूर्वक आयोजित की गई चैंपियंस ट्रॉफी और ICC महिला क्वालिफायर टूर्नामेंट का जिक्र किया गया है।

इसी बीच बांग्लादेश ने आयरलैंड के साथ ग्रुप अदला-बदली का सुझाव भी दिया है, क्योंकि आयरलैंड के सभी शुरुआती मुकाबले श्रीलंका में तय हैं। हालांकि, गौरतलब है कि क्रिकेट आयरलैंड को ICC की ओर से भरोसा दिया गया है कि उनके ग्रुप स्टेज के मैचों में कोई बदलाव नहीं होगा।

Continue reading on the app

Crime Time LIVE: 7 टुकड़ों में महिला की लाश, Liv-in Partner बना हैवान | Jhansi Woman Murder Case

Crime Time LIVE: 7 टुकड़ों में महिला की लाश, Liv-in Partner बना हैवान | Jhansi Woman Murder Case | Latest News झांसी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मामला टोढ़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव का है। यहां 13 अगस्त को एक खेत में बने कुएं से दो बोरियों में भरी महिला की लाश बरामद हुई। लाश के कई टुकड़े किए गए थे और सिर व पैर गायब थे। एसएसपी ने बताया कि लाश एमपी के टीकमगढ़ की रहने वाली 35 वर्षीय रचना यादव का था. उसका पहले पति से तलाक हो गया था. इसके बाद वह टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र निवासी शिवराज यादव के साथ रहने लगी थी और दोनों की शादी हो गई थी. इसी बीच शिवराज की मौत हो गई. #jhansibreakingnews #hansipolice #jhansikhabar #crimenews #crimetime ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ Disclaimer: Republic Media Network may provide content through third-party websites, operating systems, platforms, and portals (‘Third-Party Platforms’). Republic does not control and has no liability for Third-Party Platforms, including content hosted, advertisements, security, functionality, operation, or availability. ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ रिपब्लिक भारत देश का नंबर वन न्यूज चैनल है। देश और दुनिया की जनहित से जुड़ी ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल और मनोरंजन की खबरों का खजाना है । इस खजाने तक पहुंचने के लिए रिपब्लिक भारत से जुड़े रहिए और सब्सक्राइब करिए। ► http://bit.ly/RBharat R. Bharat TV - India's no.1 Hindi news channel keeps you updated with non-stop LIVE and breaking news. Watch the latest reports on political news, sports news, entertainment, and much more. आप Republic Bharat से जुड़ें और अपडेट्स पाएं! ???? Facebook: https://www.facebook.com/RepublicBharatHindi/ ???? Twitter: https://twitter.com/Republic_Bharat ???? Instagram: https://www.instagram.com/republicbharat/ ???? WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va7GPTi7dmecQ2LFH01I ???? Telegram: https://t.me/RepublicBharatHindi ???? LinkedIn: https://www.linkedin.com/company/republic-bharat/

Continue reading on the app

  Sports

Rohit Sharma की वनडे फॉर्म पर सवाल, भूख और भविष्य को लेकर फिर शुरू हुई बहस

रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में जिस आत्मविश्वास के साथ उतरे थे, वैसी तस्वीर मैदान पर पूरी तरह नहीं दिख पाई। मौजूद जानकारी के अनुसार, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ से पहले रोहित ने अपने पिछले छह वनडे मैचों में चार बार पचास से ज्यादा रन बनाए थे, जिससे यह साफ संकेत मिल रहा था कि उनका फॉर्म बरकरार है। लेकिन इस सीरीज़ में कहानी कुछ और ही रही।
 
तीनों मुकाबलों में रोहित शर्मा कुल मिलाकर सिर्फ 61 रन ही बना सके, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 26 रन रहा। इससे एक बार फिर उनके वनडे भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे। गौरतलब है कि सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत को 338 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था। रोहित ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए, लेकिन यह आक्रामक शुरुआत लंबी नहीं चल सकी और वह 11 रन बनाकर ज़ैकरी फाउल्क्स का शिकार हो गए।
 
जब रोहित पवेलियन लौट रहे थे, उसी दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व न्यूज़ीलैंड तेज़ गेंदबाज़ साइमन डूल ने उनकी तकनीक नहीं, बल्कि उनकी भूख और जज़्बे पर सवाल खड़े किए। डूल ने कहा कि रोहित के करियर में हमेशा कोई न कोई बड़ा लक्ष्य रहा है, चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप हो या 50 ओवर का वर्ल्ड कप। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप अभी काफ़ी दूर है और सवाल यह है कि क्या रोहित के भीतर वही भूख अभी भी मौजूद है।
 
डूल ने भारत के वनडे शेड्यूल पर भी ध्यान दिलाया और कहा कि हाल के महीनों में और आने वाले समय में वनडे क्रिकेट बहुत कम खेला जा रहा है। उनके मुताबिक, जब खिलाड़ी ज़्यादातर एक ही फॉर्मेट खेलते हैं, तो लय और मोटिवेशन दोनों प्रभावित हो सकते हैं। इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी माना कि इस स्तर पर भूख ही सबसे अहम चीज़ होती है। शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा कि जब कोई खिलाड़ी खेल में लगभग सब कुछ हासिल कर लेता है, तो असली चुनौती खुद को लगातार प्रेरित रखना होती है।
 
बता दें कि इन सवालों के बावजूद रोहित शर्मा का हालिया वनडे रिकॉर्ड पूरी तरह नकारात्मक नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया था, जहां उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। घरेलू क्रिकेट में भी रोहित ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ शानदार 155 रन की पारी खेली थी, हालांकि अगले ही मैच में वह उत्तराखंड के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हो गए।

मौजूद जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस साल के अंत में इंग्लैंड दौरे पर वनडे क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उससे पहले दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
Mon, 19 Jan 2026 23:09:43 +0530

  Videos
See all

Manikarnika Ghat Controversy: काशी मणिकर्णिका घाट पर योगी सरकार ने तोड़ा मंदिर? लोगों ने सच्चाई बताई #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T18:15:00+00:00

Vardaat: मदद मांगते-मांगते डूब गया इंजीनियर, पुलिस-फायर-एसडीआरएफ खड़ी रही, बचा न सकी जान | Noida #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T18:12:36+00:00

किसने फैलाई झूठी अफवाह | Shorts | Manikarnika Ghat | Varanasi | UP News | CM Yogi | R Bharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T18:13:07+00:00

मणिकर्णिका घाट पर क्यों बरपा हंगामा ? #aajtak #manikarnikaghat #kashi #shorts #viral #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T18:15:39+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers