Responsive Scrollable Menu

तला-भुना खाना सेहत को पहुंचा रहा नुकसान? पान का पत्ता पाचन तंत्र को कर सकता है मजबूत

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग घर का सादा भोजन छोड़कर बाहर का तला-भुना, मसालेदार और फास्ट फूड ज्यादा खाने लगे हैं। ऊपर से देर रात तक जागना, तनाव और अनियमित दिनचर्या ने पाचन तंत्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। गैस, पेट फूलना, जलन, कब्ज और भूख न लगना जैसी समस्याएं जैसे अब आम बात हो गई है।

इस स्थिति से निपटने के लिए आयुर्वेद में कई समाधान बताए गए हैं, जो हमारी रसोई में ही मौजूद हैं। इन्हीं में से एक है पान का पत्ता, जो सही तरीके से लिया जाए तो सेहत के लिए वरदान बन सकता है।

आयुर्वेद में पान के पत्ते को औषधीय पत्ता माना गया है। इसमें ऐसे प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर की पाचन क्रिया को संतुलित करते हैं। जब हम भोजन के बाद पान का पत्ता चबाते हैं, तो सबसे पहले यह मुंह में लार बनने की प्रक्रिया को तेज करता है। लार पाचन का पहला कदम होती है। जितनी अच्छी तरह भोजन मुंह में पचता है, उतना ही पेट पर बोझ कम पड़ता है। इससे खाना आसानी से टूटता है और पेट में पहुंचते ही पाचन एंजाइम बेहतर ढंग से काम करने लगते हैं।

गैस और पेट फूलने की समस्या आज लगभग हर दूसरे व्यक्ति को परेशान करती है। पान के पत्ते में मौजूद प्राकृतिक तेल और फाइबर आंतों की गतिविधि को संतुलित करते हैं। यह आंतों में जमा गैस को निकालने में मदद करता है और सूजन को कम करता है। इसी कारण भोजन के बाद पान चबाने से पेट हल्का महसूस होता है और भारीपन दूर हो जाता है। आयुर्वेद मानता है कि पान का पत्ता वात दोष को संतुलित करता है, जो गैस और दर्द की बड़ी वजह माना जाता है।

एसिडिटी और पेट की जलन भी गलत खानपान का नतीजा है। विज्ञान के अनुसार, पान के पत्ते में ऐसे तत्व होते हैं जो पेट में बनने वाले अतिरिक्त एसिड को संतुलित करने में मदद करते हैं। यह जलन को कम कर पेट को ठंडक पहुंचाने का काम करता है।

कब्ज की समस्या में भी पान का पत्ता धीरे-धीरे असर दिखाता है। यह आंतों की मांसपेशियों को सक्रिय करता है, जिससे भोजन आगे बढ़ता है और मल आसानी से निकलता है। नियमित रूप से सही तरीके से सेवन करने पर पेट साफ रहने लगता है और भारी दवाओं की जरूरत कम हो सकती है। इसके साथ ही यह भूख बढ़ाने में भी मदद करता है। जिन बच्चों या बड़ों को भूख कम लगती है, उनके लिए पान का पत्ता पाचन रसों को सक्रिय कर भूख को जगाने का काम करता है।

पान का पत्ता सिर्फ पेट तक ही सीमित नहीं है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मुंह की सफाई में मदद करते हैं। यह मुंह की दुर्गंध, मसूड़ों की सूजन और हानिकारक बैक्टीरिया को कम करता है। इसी वजह से पुराने समय में भोजन के बाद पान खाने की परंपरा थी। इआयुर्वेद में माना जाता है कि पान का पत्ता नसों को आराम देता है, दिमाग को शांत करता है और तनाव को कम करने में सहायक होता है।

पान के पत्ते में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये शरीर की सूजन को कम करने, त्वचा को स्वस्थ रखने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं। अस्थमा जैसी सांस की समस्याओं में भी इसका पारंपरिक उपयोग बताया गया है। हालांकि इन मामलों में इसे मुख्य इलाज नहीं, बल्कि सहायक उपाय के रूप में ही देखा जाता है।

हालांकि किसी भी तरह का घरेलू उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर या आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

--आईएएनएस

पीके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

पाकिस्तान के पंजाब में सड़क हादसा, 3 की मौत

इस्लामाबाद, 18 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विभिन्न सूबों में शनिवार को दो सड़क हादसों में 23 लोगों की मौत के महज 24 घंटों के भीतर पंजाब में ओवर स्पीडिंग की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और एक घायल हो गया।

रेस्क्यू 1122 के एक अधिकारी ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि यह हादसा शनिवार देर रात अटक जिले के फतेह जंग शहर में हुआ।

रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और शवों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया।

घायल व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाने से पहले फर्स्ट एड दिया गया।

अधिकारी ने तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया।

इससे पहले शनिवार को, बलूचिस्तान और पंजाब से रिपोर्ट किए गए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 23 लोग मारे गए और कई घायल हो गए थे।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहली घटना में, बलूचिस्तान के ग्वादर के पास मकरान कोस्टल हाईवे पर एक पैसेंजर कोच पलटने से नौ लोगों की जान चली गई और 36 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा ओरमारा के हुड्ड गोठ इलाके के पास हुआ, जब जिवानी से कराची जा रही एक कोच का कंट्रोल खो गया और वह पलट गई। यह गाड़ी अल उस्मान नाम की एक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी की थी।

पंजाब के सरगोधा जिले में एक अलग दुखद घटना में, घने कोहरे के बीच एक मिनी-ट्रक के सूखी नहर में गिरने से कम से कम 14 लोग मारे गए। यह हादसा कोट मोमिन तहसील के घलापुर बंगला के पास हुआ, जहां बहुत कम विजिबिलिटी के कारण गाड़ी सड़क से उतर गई थी।

रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य ने पास के अस्पतालों में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे के समय, ट्रक में 23 लोग इस्लामाबाद से फैसलाबाद एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। कोहरे के कारण मोटरवे बंद होने की वजह से ड्राइवर ने लोकल रास्ता चुना था। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जो सभी इस्लामाबाद के रहने वाले थे।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

हर्षित राणा ने फील्डिंग में कर दी बहुत बड़ी गलती...टीम इंडिया को भुगतना पड़ा खामियाजा

Harshit Rana catch drop: हर्षित राणा की खराब फील्डिंग का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा. भारतीय तेज गेंदबजा ने ग्लेन फिलिप्स का एक कैच छोड़ दिया. जब वह 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. हर्षित की ओर से कैच छोड़े जाने के बाद फिलिप्स ने फिर कोई मौका भारत को नहीं दिया और 83 गेंदों पर शतक जड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. फिलिप्स और मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 219 रन की पार्टनरशिप की. Sun, 18 Jan 2026 17:44:12 +0530

  Videos
See all

Techie Drowns in Greater Noida: सिस्टम की लापरवाही से 27 साल के Engineer की मौत, पिता ने क्या बताया? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T12:06:46+00:00

BMC Election Result : चुनावी नतीजे पर Aamir Khan ने ये कह चौंकाया ! #aamirkhan #bmcelection #bmc #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T12:14:03+00:00

मौलाना मदनी का इतिहास गौरव भाटिया ने क्या बता दिया? | Arshad Madani | Muslims|Goonj| Rubika Liyaquat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T12:05:07+00:00

Bharmastra | Pakistan Threats to India: 4 दिन, 4 आतंकी धमकी, पाकिस्तान की उल्टी गिनती शुरू? Munir #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T12:03:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers