Responsive Scrollable Menu

घरेलू स्तर पर मांग मजबूत, आम बजट 2026-27 में सुधारों को जारी रखने पर हो फोकस : सीआईआई

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में व्यवसायों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है और घरेलू स्तर पर मांग लगातार मजबूत बनी हुई है। ऐसे में सरकार से आम बजट 2026-27 में सुधारों को जारी रखने की उम्मीद है। यह बयान भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने रविवार को जारी हुए ताजा बिजनेस आउटलुक सर्वे में दिया गया।

वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) में सीआईआई का बिजनेस कॉन्फिडेंस इंडेक्स लगातार तीसरी तिमाही बढ़कर 66.5 हो गया है, जो कि बीते पांच तिमाहियों में सबसे अधिक है।

रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनियां मांग, मुनाफे और निवेश की परिस्थितियों को लेकर आशावादी हैं।

सीआईआई के सर्वे में बताया कि वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में दो-तिहाई कंपनियों ने मजबूत मांग दर्ज की है, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 72 प्रतिशत कंपनियों का मानना है कि मांग आने वाले समय में बढ़ सकती है। इसकी वजह जीएसटी दरों में कटौती और त्योहारी सीजन के दौरान खर्च में बढ़ोतरी होना है।

इसके अलावा सर्वे में कहा गया कि कंपनियों की हायरिंग और निवेश की योजनाएं सकारात्मक बनी हुई हैं।

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि बढ़ते आत्मविश्वास से उद्योग की वैश्विक चुनौतियों से निपटने की क्षमता उजागर होती है, जिसे मजबूत घरेलू मांग और घरेलू सुधारों का समर्थन प्राप्त है।

उन्होंने आगे कहा कि कंपनियां आने वाले महीनों में विकास की गति में और तेजी आने की उम्मीद करती हैं।

आने वाले आम बजट पर सीआईआई ने कहा कि उसे उम्मीद है कि सरकार भारत को विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए सुधारों को जारी रखेगी।

इंडस्ट्री बॉडी ने दीर्घकालिक विकास और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देने के लिए नीति निर्माताओं को कई उपाय सुझाए हैं।

बजट को लेकर इंडस्ट्री बॉडी की एक प्रमुख सिफारिश यह है कि लगभग 150 लाख करोड़ रुपए की संशोधित राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (एनआईपी) 2.0 के माध्यम से उच्च पूंजीगत व्यय जारी रखा जाए।

सीआईआई ने कहा कि ध्यान ऐसी परियोजनाओं पर केंद्रित होना चाहिए जो तुरंत कार्यान्वित की जा सकें और राजस्व उत्पन्न करती हों, साथ ही विवादों का त्वरित समाधान किया जाए ताकि अवसंरचना में अधिक निजी निवेश आकर्षित हो सके।

सीआईआई ने घरेलू और विदेशी पूंजी जुटाने के लिए एक इंडिया डेवलपमेंट एंड स्ट्रैटेजिक फंड स्थापित करने का भी सुझाव दिया है।

यह फंड एमएसएमई, स्वच्छ ऊर्जा और कौशल विकास जैसी घरेलू प्राथमिकताओं को समर्थन देने के साथ-साथ भारतीय कंपनियों को रणनीतिक विदेशी निवेश करने में भी मदद कर सकता है।

अनुपालन के बोझ को कम करने और व्यापार करने में आसानी लाने के लिए, सीआईआई ने एकीकृत उद्यम पहचान, डिजिटल रिकॉर्ड और वास्तविक समय अनुपालन प्रणालियों सहित नियामक डिजिटलीकरण को मजबूत करने के लिए 1,000 करोड़ रुपए के डिजिटलीकरण कोष का प्रस्ताव रखा है।

इनोवेशन पर सीआईआई ने 10 उन्नत शिक्षा और अनुसंधान केंद्र बनाने की सिफारिश की, जिनमें से प्रत्येक का बजट 1,000 करोड़ रुपए होगा और जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा और जैव प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

कड़कड़ाती ठंड में बिना कपड़ों के हरियाणवी गाने पर थिरकते दिखे लड़के, वीडियो देख भड़के लोग

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन अनगिनत वीडियो सामने आते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जिसे देखकर लोग भड़क उठते हैं. वीडियो न सिर्फ तेजी से वायरल होते हैं बल्कि लोगों को सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आपको काफी गुस्सा आएगा. आपने देखा होगा लोग पहाड़ों पर सुकून ढूंढने जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो अपनी हरकतो की वजह से वायरल हो जाते हैं. ये वो लोग होंगे जो नेचर के करीब आकर भी अव्यावहारिक हरकतें करते हैं. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है इस वीडियो में. 

बिना कपड़ों के पहाड़ों पर डांस करते दिखे लड़के

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़के पहाड़ों पर इतनी कड़कड़ाती ठंड में बिना कपड़ों के हरियाणवी गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ कार पर खड़े होकर डांस करते नजर आ रहे हैं तो कुछ हाथ में हुक्का लिए नजर आ रहे हैं. आसपास का माहौल गजब है लेकिन इन लड़कों की वजह से वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. लोग सरकार से अविवाहित पुरुषों को पहाड़ी इलाकों में जाने से प्रतिबंधित लगाने की मांग कर रहे हैं. 

 

वीडियो देख भड़के लोग 

इन लड़कों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग काफी भड़के हुए है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने भड़कते हुए कहा अगर लड़कियां करती तोह किसी को चुनने न लगते, बस ये लड़के है अपने मैं ही खुश हो रहे है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा जब पुलिस इनकी सेवा करेगी, तब इनके भाई बंधु हिमाचल प्रदेश का नारा शुरू करेंगे. इस वीडियो पर ऐसे ही कई कमेट्स के भंडार लगे हुए है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी युवती को देख इंडियन इमीग्रेशन ऑफिसर हुआ फिदा, फिर जो हुआ, देखें वीडियो

Continue reading on the app

  Sports

बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम फिर खेल के लिए तैयार, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों की उम्मीद जगी

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेंगलुरु से एक राहत भरी खबर सामने आई है। महीनों की अनिश्चितता के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फिर से क्रिकेट मैचों के आयोजन का रास्ता साफ होता दिख रहा है। बता दें कि पिछले साल जून में हुई एक दुखद भगदड़ की घटना के बाद यह ऐतिहासिक मैदान पूरी तरह बंद कर दिया गया था, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी।

मौजूद जानकारी के अनुसार, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन से जुड़े तमाम पहलुओं पर काम करने के बाद राज्य के गृह मंत्रालय से सशर्त मंजूरी हासिल कर ली है। यह अनुमति कुछ खास नियमों और शर्तों के पालन के साथ दी गई है, जिन पर संबंधित विभागों की निगरानी रहेगी।

गौरतलब है कि नए अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद के नेतृत्व में केएससीए ने स्टेडियम को फिर से संचालन योग्य बनाने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। यह रोडमैप गृह मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समीक्षा समिति के सामने रखा गया है। संघ ने स्पष्ट किया है कि वह सुरक्षा, संरक्षा और भीड़ नियंत्रण से जुड़े सभी निर्देशों को पूरी गंभीरता से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हालांकि यह प्रगति सकारात्मक मानी जा रही है, लेकिन मौजूदा आईपीएल  चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस सीजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में घरेलू मुकाबले खेलने को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह साफ नहीं है। जानकारी के अनुसार, आरसीबी प्रबंधन ने वैकल्पिक विकल्पों पर भी काम शुरू कर दिया है। हाल ही में टीम के मुख्य परिचालन अधिकारी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में घरेलू मैचों के आयोजन की संभावना पर चर्चा की है।

इसके अलावा पुणे का एमसीए स्टेडियम और नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम भी विकल्पों में शामिल हैं, जहां पहले महिला प्रीमियर लीग के मुकाबले सफलतापूर्वक कराए जा चुके हैं। केएससीए ने इस बीच बिजली आपूर्ति से जुड़ा एक पुराना विवाद भी सुलझा लिया है और स्टेडियम के प्रवेश और निकास द्वार चौड़े करने जैसे सुधार कार्यों के लिए टेंडर जारी किए हैं।

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से प्रस्तावित है और मौजूदा चैंपियन होने के कारण आरसीबी को उद्घाटन मैच खेलने की उम्मीद है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम और उद्घाटन मैच के स्थल की घोषणा नहीं की है। इस बीच आरसीबी ने बेहतर भीड़ नियंत्रण के लिए 300 से 350 एआई आधारित कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी दिया है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 4.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

गौरतलब है कि 4 जून को हुई घटना के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम में शीर्ष स्तर का कोई भी क्रिकेट मुकाबला नहीं हुआ है। इस मैदान को महाराजा टी20 लीग, महिला विश्व कप फाइनल और विजय हजारे ट्रॉफी के कई अहम मुकाबलों की मेजबानी से भी हाथ धोना पड़ा था। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि तय समयसीमा में सभी सुरक्षा इंतजाम पूरे होते हैं या नहीं और क्रिकेट की रौनक एक बार फिर इस मैदान पर लौटती है।
Sun, 18 Jan 2026 22:42:42 +0530

  Videos
See all

Mahakumbh Viral Girl Monalisa:हीरोइन बनते ही मोनालिसा के बदले तेवर! | Trending | N18S | Viral Video #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T17:11:49+00:00

Bihar Mahila Udyami Yojana 2026 | बिहार की महिलाओं को ₹10 लाख कैसे मिलेंगे? पूरी जानकारी! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T17:13:27+00:00

Aaj Ki Taaja Khabar Live: 19 January 2026 | BMC Election 2026 | Trump | Hindi News | Taaza Khabar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T17:11:14+00:00

Greenland Crisis News | Donald Trump का 'ग्रीनलैंड चैलेंज'...US में बवाल करा देगा? World News Hindi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T17:11:21+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers