IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
Daryl Mitchell Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. कीवी टीम को 5 रन के स्कोर पर 2 बड़े झटके लगे, लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और लगातार दूसरा वनडे शतक जड़ दिया है. इससे पहले दूसरे वनडे में डेरिल मिचेल ने शतक जड़ टीम को जीत दिलाई थी.
डेरिल मिचेल ने बनाया कीर्तिमान
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सिर्फ 5 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. वहीं हेनरी निकोल्स को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. निकोल्स खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद विल यंग और डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. हालांकि फिर विल यंग को हर्षित ने चलता किया, लेकिन वहीं दूसरे छोर पर डेरिल मिचेल टिके रहे और शानदार शतक जड़ दिया है. इसी के साथ डेरिल मिचेल ने भारतीय जमीन पर बड़ा कीर्तिमान बनाया.
डेरिल मिचेल अब वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ लगातार दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. डेरिल मिचेल अब सिर्फ केन विलियमसन से पीछे रह गए हैं, जिन्होंने साल 2014 में भारत के खिलाफ लगातार 5 बार फिफ्टी प्लास स्कोर बनाए थे. भारत के खिलाफ डेरिल मिचेल का यह चौथा शतक है.
- Hundred vs IND at Dharamsala.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2026
- Hundred vs IND at Mumbai.
- Hundred vs IND at Rajkot.
- Hundred vs IND at Indore.
DARYL MITCHELL - THE MONSTER IN INDIA IN ODIs. ???????? pic.twitter.com/MxFH43vqzG
डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ लगाया चौथा शतक
बता दें कि डेरिल मिचेल का यह पिछली 7 वनडे पारियों में 6वां 50+ स्कोर है. डेरिल मिचेल अब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारतीय जमीन पर टीम इंडिया के खिलाफ 5 पारियों में 50+ स्कोर बनाने का कारनामा किया है. अब तक कोई बल्लेबाज यह कीर्तिमान नहीं बना पाया था.
Unstoppable!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 18, 2026
6 fifty-plus scores for Daryl Mitchell in his last 7 ODIs ???? pic.twitter.com/4XUTSgZps8
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd ODI: शुभमन गिल के काम आया ये टोटका, जानिए किस चालाकी से पलटी बाजी
भारत में बीते 11 वर्षों में दोगुनी हुई हाई-स्पीड रेलवे ट्रैक की संख्या: केंद्र
नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में हाई-स्पीड रेलवे ट्रैक की लंबाई बीते 11 वर्षों में दोगुनी से अधिक बढ़कर 84,244 किलोमीटर हो गई है, जो कि 2014 में 31,445 किलोमीटर थी। यह बयान रेल मंत्रालय की ओर से रविवार को दिया गया।
मंत्रालय ने बताया कि समीक्षा अवधि में देश में कुल रेलवे ट्रैक नेटवर्क में हाई-स्पीड ट्रैक की हिस्सेदारी बढ़कर 80 प्रतिशत हो गई है, जो कि पहले 40 प्रतिशत पर थी। इससे ट्रेन ऑपरेशन पहले के मुकाबले अधिक तेज हो गए हैं।
मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारतीय रेलवे ने बीते 11 वर्षों में ट्रैक इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा को बढ़ाने पर तेजी से ध्यान केंद्रित किया है, जिससे ट्रैक इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा मानकों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की गई है। इन प्रयासों से देश भर में सुरक्षित, तेज और अधिक विश्वसनीय रेल संचालन में योगदान मिला है।
बयान में आगे बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान, भारतीय रेलवे ने 6,851 किलोमीटर से अधिक पटरियों का नवीनीकरण किया। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 7,500 किलोमीटर से अधिक पटरियों के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। इसके अतिरिक्त, 2026-27 के लिए 7,900 किलोमीटर पटरियों के नवीनीकरण की योजना बनाई गई है, जो परिसंपत्ति की विश्वसनीयता और सुरक्षा पर निरंतर फोकस को दर्शाता है।
मंत्रालय ने कहा कि रेलवे ट्रैक के किनारे सुरक्षा बाड़ लगाने का काम भी प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया गया है ताकि मवेशियों के कुचले जाने और अतिक्रमण की घटनाओं को कम किया जा सके और समग्र सुरक्षा को बढ़ाया जा सके। अब तक लगभग 15,000 किलोमीटर की बाड़ लगाई जा चुकी है, जिससे उन खंडों पर सुरक्षा में सुधार हुआ है जहां ट्रेनें 110 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से चलती हैं।
रेलगाड़ियों की सुचारू आवाजाही के लिए महत्वपूर्ण टर्नआउट रिन्यूएबल में भी मजबूत प्रगति हुई है। 2024-25 में 7,161 थिक वेब स्विच और 1,704 वेल्डेबल सीएमएस (कास्ट मैंगनीज स्टील) क्रॉसिंग स्थापित किए गए। 2025-26 में 8,000 से अधिक थिक वेब स्विच और 3,000 से अधिक वेल्डेबल सीएमएस क्रॉसिंग स्थापित किए जा रहे हैं।
बयान में बताया गया है कि ट्रैक की स्थिरता बनाए रखने और राइड की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक गिट्टी की मशीनीकृत गहन स्क्रीनिंग लगातार की जा रही है। 2024-25 के दौरान 7,442 किलोमीटर ट्रैक की गहन स्क्रीनिंग पूरी की गई, जबकि 2025-26 में 7,500 किलोमीटर से अधिक ट्रैक की गहन स्क्रीनिंग का काम जारी है।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















