"नए नेतृत्व का समय आ गया है...", हिंसा के बीच राष्ट्रपति ट्रंप का इशारा, क्या ईरान में 37 साल पुराने खामेनेई शासन का होगा अंत?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के 37 साल पुराने शासन को समाप्त करने की खुली मांग की है. ट्रंप ने यह बयान साप्ताहिक पत्रिका Politico को दिए गए एक इंटरव्यू में दिया. यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब मिडिल ईस्ट देश ईरान में इस्लामिक रिपब्लिक के खिलाफ कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन जारी हैं.
ट्रंप का खामेनेई पर सीधा हमला
प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अब समय आ गया है कि ईरान में नए नेतृत्व की तलाश की जाए.” उन्होंने आरोप लगाया कि खामेनेई ने देश को पूरी तरह तबाही की ओर धकेल दिया है और सत्ता बनाए रखने के लिए अभूतपूर्व हिंसा का इस्तेमाल किया जा रहा है. ट्रंप ने खामेनेई को बीमार व्यक्ति करार देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ईरान दुनिया में रहने के लिए सबसे खराब जगह बन गया है.
ट्रंप ने यह भी कहा कि नेतृत्व सम्मान से चलता है, न कि डर और मौत से. उन्होंने दावा किया कि ईरान की सरकार हजारों लोगों को मारकर नियंत्रण बनाए रखना चाहती है, जबकि असल जरूरत देश को सही तरीके से चलाने की है.
प्रेसिडेंट ट्रंप बार-बार दे रहे हैं वार्निंग
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों को लेकर ट्रंप ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर प्रदर्शनकारियों की हत्या जारी रही तो अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप कर सकता है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को यह कहकर भी प्रोत्साहित किया था कि “मदद रास्ते में है.” हालांकि ऐसा कोई प्रत्यक्ष हस्तक्षेप नहीं हुआ और इस दौरान सुरक्षा बलों द्वारा कम से कम 3,428 प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की खबरें सामने आईं.
खामेनेई की प्रतिक्रिया क्या है?
ट्रंप के बयानों से पहले खामेनेई ने एक धार्मिक अवसर पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि वह “फितना फैलाने वालों की कमर तोड़ देंगे.” उन्होंने विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया. खामेनेई ने कहा कि ईरान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय अपराधियों को सजा जरूर दी जाएगी.
ईरानी अधिकारियों ने इन प्रदर्शनों को आतंकवादी गतिविधि और दंगे बताया है. उनका दावा है कि यह अमेरिका की साजिश है, जिसका मकसद ईरान पर सैन्य, राजनीतिक और आर्थिक रूप से प्रभुत्व जमाना है.
रेजा पहलवी की अपील
निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने भी ईरानियों से देशभर में विरोध तेज करने की अपील की है. कई प्रदर्शनकारियों ने पहलवी के समर्थन में नारे लगाए हैं. पहलवी ने ट्रंप से अपील की कि वह अपने पूर्ववर्ती बराक ओबामा की तरह तेहरान से समझौता न करें.
रेजा पहलवी ने कहा कि वह ईरान में एक धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की ओर संक्रमण का नेतृत्व करना चाहते हैं और इसके लिए जनमत संग्रह कराया जाएगा. उन्होंने यह भी दोहराया कि वह सही समय पर ईरान लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- डच विदेश मंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप के 'ग्रीनलैंड टैरिफ' धमकी को बताया 'ब्लैकमेल'
Gupt Navratri 2026: कल से शुरु होने जा रही है साल की पहली गुप्त नवरात्रि, इन चमत्कारी मंत्र का करें जाप, मां दुर्गा होंगी प्रसन्न
Gupt Navratri 2026: हिंदू परंपरा में साल में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है. इनमें माघ और आषाढ़ मास की नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. जबकि चैत्र और आश्विन मास की नवरात्रि को प्रकट नवरात्रि माना जाता है. गुप्त नवरात्रि का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व बहुत खास है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ दस महाविद्याओं की भी उपासना की जाती है. मान्यता है कि इन नौ दिनों में की गई साधना जल्दी फल देती है. घर में शांति बनी रहती है और इच्छाएं पूरी होती हैं. धार्मिक ग्रंथों में आदिशक्ति की आराधना के लिए कई मंत्र बताए गए हैं. इन मंत्रों का जाप अलग-अलग उद्देश्य के लिए किया जाता है.
गुप्त नवरात्रि में करें इन खास मंत्रों का जाप
मंत्र:
ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे.
इसे नवार्ण मंत्र कहा जाता है. इसके जाप से मां दुर्गा की शक्तियां प्रसन्न होती हैं और इच्छाएं पूरी होती हैं.
सुख और समृद्धि के लिए
मंत्र:
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते।
इसका जाप जीवन में खुशहाली और सफलता लाने वाला माना जाता है.
बाधाओं से मुक्ति के लिए
मंत्र:
ऊं सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन-धान्य सुतान्वितः,
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः।
यह मंत्र जीवन की रुकावटों को दूर करने में सहायक माना जाता है.
स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए
मंत्र:
देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्,
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि।
इसके जाप से स्वास्थ्य लाभ और यश की प्राप्ति होती है.
गुप्त नवरात्रि 2026 पूजा विधि
माघ मास की गुप्त नवरात्रि में घर पर कलश स्थापना करें. अपनी इच्छा के अनुसार मंत्र का चयन करें. मान्यता है कि रुद्राक्ष की माला से जाप करना शुभ माना जाता है. यदि मंत्र के उच्चारण में संदेह हो, तो किसी योग्य आचार्य की मदद लें.
गुप्त नवरात्रि का महत्व
मान्यता है कि सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करने से हर काम में सफलता मिलती है. जीवन में सुख और समृद्धि आती है. यह पर्व साधकों, योगियों और तांत्रिकों के लिए विशेष माना जाता है. भले ही इसका नाम गुप्त हो, लेकिन इसकी शक्ति और प्रभाव को गहरा और रहस्यमय बताया गया है.
यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या आज, नोट कर लें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और कथा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए प्रदान की गई है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation




















