Responsive Scrollable Menu

Tanya Mittal का एक तरफ गौरव पर फूटा गुस्सा, तो दूसरी तरफ अमाल संग बॉन्ड को लेकर कही चौंकाने वाली बात

Tanya Mittal Breaks Silence: तान्या मित्तल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया. जिसमें तान्या मित्तल ने अमाल के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर किया. दूसरी ओर गौरव खन्ना पर उनका गुस्सा फूटा.

ये भी पढ़ें: फागुन चढ़ने से पहले ही रंगों में रंगी दिखी शिल्पी राज, रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचा रही धूम

Continue reading on the app

ग्रीनलैंड पर अमेरिकी आक्रमण से नाटो को होगा नुकसान: स्पेनिश पीएम सांचेज

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रीनलैंड को कब्जे में करने के फैसले का यूरोपीय यूनियन के सदस्यों ने पुरजोर विरोध किया है। विभिन्न देशों ने इसे गलत करार दिया है। इस बीच स्पेनिश पीएम पेड्रो सांचेज का एक साक्षात्कार चर्चा में है। इस इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया है कि अगर यूएस ग्रीनलैंड पर हमला कर उसे अपने अधीन लाता है तो इसके दूरगामी भू-राजनीतिक परिणाम होंगे, नाटो की एकता खतरे में पड़ेगी, और इससे सबसे ज्यादा खुश रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन होंगे, क्योंकि फिर उनके लिए यूक्रेन पर कब्जा करने की राह आसान हो जाएगी।

रविवार को एक अखबार में छपे इंटरव्यू में सांचेज ने कहा कि ऐसा कदम रूस के यूक्रेन पर हमले को सही ठहराएगा और ग्लोबल सुरक्षा के लिए एक नाजुक समय में पश्चिमी गठबंधन को कमजोर करेगा।

स्पेन के ला वैनगार्डिया अखबार से सांचेज ने कहा कि डेनमार्क के एक स्वायत्त इलाके ग्रीनलैंड के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के दूरगामी जियोपॉलिटिकल नतीजे होंगे। उन्होंने कहा कि यह इलाका हथियाने के लिए ताकत के इस्तेमाल को सामान्य बनाकर एक खतरनाक मिसाल कायम करेगा, जिसके लिए 2022 में यूक्रेन पर हमला शुरू करने के बाद से रूस की बड़े पैमाने पर निंदा की गई है। सांचेज के अनुसार, इससे पुतिन दुनिया के सबसे खुश आदमी बन जाएंगे, क्योंकि यह मास्को के खिलाफ नाटो के नैतिक और राजनीतिक रुख को कमजोर करेगा।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ग्रीनलैंड के समर्थन में खड़े हुए 27 में से आठ यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने टूथ सोशल पर लिखा, हमने डेनमार्क और यूरोपियन यूनियन के सभी देशों और दूसरों को कई वर्षों तक सब्सिडी दी है, उनसे टैरिफ या किसी और तरह का मेहनताना नहीं लिया। अब, सदियों बाद, डेनमार्क के लिए वापस देने का समय आ गया है; दुनिया की शांति दांव पर है। चीन और रूस ग्रीनलैंड चाहते हैं, और डेनमार्क इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता। उनके पास अभी सुरक्षा के लिए दो डॉगस्लेज (तंज कसते हुए, यहां चीन और रूस को दो डॉगस्लेज कहा गया है) हैं, जिनमें से एक हाल ही में जोड़ा गया है।

इसके बाद ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ग्रीनलैंड पर हमारी राय बहुत साफ है; यह डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा है और इसका भविष्य ग्रीनलैंडर्स और डेनमार्क का मामला है। हमने यह भी साफ कर दिया है कि आर्कटिक सिक्योरिटी पूरे नाटो के लिए मायने रखती है और सहयोगी देशों को आर्कटिक के अलग-अलग हिस्सों में रूस से खतरे से निपटने के लिए मिलकर और ज्यादा काम करना चाहिए। नाटो सहयोगियों की सुरक्षा के लिए टैरिफ लगाना पूरी तरह से गलत है। हम बेशक इस मामले को सीधे अमेरिकी सरकार के सामने उठाएंगे।

बदलते घटनाक्रम के बीच ईयू ने अपने सभी राजदूतों की आपातकालीन बैठक बुलाई है। यूरोपीय संघ के 27 देशों के राजदूत रविवार को एक इमरजेंसी मीटिंग के लिए इकट्ठा होंगे। साइप्रस, जिसके पास छह महीने के लिए ईयू की रोटेटिंग प्रेसिडेंसी है, ने शनिवार देर रात कहा कि उसने रविवार को यह मीटिंग बुलाई है।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

3 मैच में 0 विकेट... गौतम गंभीर की रडार पर रविंद्र जडेजा का आना तय, टीम लिए बने बोझ!

Ravindra Jadeja wicketless against New Zealand: टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में बहुत ही निराशाजनक गेंदबाजी रही. टीम इंडिया के लिए जडेजा एक भी मैच में विकेट नहीं निकाल पाए. सिर्फ इतना ही नहीं वह काफी महंगे भी रहे. Sun, 18 Jan 2026 18:25:57 +0530

  Videos
See all

America vs Greenland: भीषण युद्ध की आहट!, ग्रीनलैंड पर अमेरिका Vs Europe! | Trump | Putin | China #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T13:07:27+00:00

आयुषमान भारत योजना बंगाल में भी लागू हो #pmmodi #westbengal #pmmodispeech #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T13:01:30+00:00

पैसे मांगने पहुंचे लोग, बन गई जंग! #badaun #uttarpradesh #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T13:06:44+00:00

Noida Techie Death: कैसे हुई युवराज की मौत? पिता राजकुमार मेहता से जानिए | Yuvraj Mehta | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T13:01:45+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers