IND W vs AUS W: सेलेक्टर्स ने की इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, दरकिनार कर किया स्क्वाड से बाहर
IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर 2025 को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसके बाद से भारतीय टीम ने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. अब टीम इंडिया अपना अगला मैच वनडे मैच 24 फरवरी को खेलने वाली है. दरअसल हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. ये दौरा महिला प्रीमियर लीग 2026 के खत्म होने के तुरंत बाद होगा.
भारत का ऑस्ट्रेलिया (IND-W vs AUS-W) दौरा 15 जनवरी से लेकर 9 मार्च तक होगा, जहां पर टीम इंडिया पहले तीन टी20 और फिर 3 वनडे और अंत में एक टेस्ट मैच खेलेगी. लेकिन उससे पहले एक ऐसी खिलाड़ी भी है, जिसके हाथ निराशा लगी है. इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है. ये खिलाड़ी भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थी.
सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वर्ल्ड चैंपियन उमा छेत्री हैं, जिनको वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. वो टीम के लिए अंतिम वनडे मैच में स्क्वॉड का हिस्सा थी, अब अगले वनडे असाइनमेंट से पहले चयनकर्ताओं ने इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को बाहर कर दिया है.
Presenting #TeamIndia’s squad for ODI & T20I series against Australia Women ????
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 17, 2026
Details ▶️ https://t.co/UCScQnfJdi#AUSvIND pic.twitter.com/afB4dqfNco
उमा को वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिला था क्योंकि ऋचा चोटिल होकर मैदान से बाहर चली गई थी, तो उन्होंने विकेटकीपिंग की थी. लेकिन वो उस वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा थीं, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है. उमा को विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की चोट के बाद वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली थी. अब उनकी जगह पर टीम में नई विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमलिनी को मौका दिया गया है.
कौन हैं उमा छेत्री (Who is Uma Chetry)
उमा छेत्री असम की क्रिकेटर हैं. वो भारत के लिए वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले चुकी हैं. वो असम से आने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. छेत्री को शुरुआत दिनों में क्रिकेट सीखने के लिए रोज 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था. उन्होंने पहली किट भी उधार लेकर खरीदी थी. जब छेत्री तीन साल की थी, तब उनकी मां दीपा ने उन्हें प्लास्टिक का पहला बल्ला उपहार में दिया था. उन्होंने 2023 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया और वो 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा थीं.
The feeling of making your international Debut ????
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 7, 2024
Congratulations Uma Chetry ????????
Follow the match ▶️ https://t.co/wykEMCyvIl#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XrNMeoeYme
ये खबर भी पढ़ें : IND W vs AUSW: फरवरी में 7 मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, नोट कर लीजिए शेड्यूल
संजय राउत का दावा, पार्षदों को ताज होटल में किया गया कैद; बोले- बहुत से लोग हमारे टच में
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं और मुंबई के मेयर पद को लेकर सियायत तेज हो चुकी है. बीएमसी में महायुति को बहुमत मिलने के बाद सहयोगी पार्टियों के बीच मेयर पद को लेकर बातचीत का दौर जारी है. शिवसेना शिंदे गुट ने मेयर पद को लेकर शर्त रखी है. शिंदे गुट के सभी पार्षदों को होटल में रखा गया है. इस पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने दावा किया उनके संपर्क में कई पार्षद हैं. कोई यह नहीं चाहता है कि भाजपा का मेयर बने. खुद एकनाथ शिंदे भी नहीं चाहते हैं कि भाजपा का मेयर बने. इसके कारण एकनाथ शिंदे ने एक होटल को जेल में कंवर्ट कर दिया है.
ताज होटल को बना दिया जेल- राउत
संजय राउत का आरोप है कि जीत के आए कॉर्पोरेटर को होटल में कैद करके रखा गया है. शिंदे को डर है कि उनके कॉर्पोरेटरों को कोई खरीद न ले. यह बड़ी नाइंसाफी की तरह है. इन्हें तुरंत रिहा किया जाना जरूरी है. यह उनके अधिकार की तरह है. सीएम को उनकी रिहाई का आदेश देना ही चाहिए. ऐसे कई लोग हमारे टच में हैं.
अपने नगरसेवकों को कैद में रखा है
संजय राउत का कहना है कि एकनाथ शिंदे किस पद को लेकर अपने दल से मांग करेंगे यह उनके दलगत के तहत मामला है. उनका दल भाजपा अंगवस्त्र है.अमित शाह उनके प्रमुख हैं. वे उनके पास जाकर क्या करेंगे इसके बारे में नहीं पता. मगर उनकी जानकारी के अनुसार देवेंद्र फडणवीस उनकी बात नहीं सुनने वाले हैं. उन्होंने अपने नगरसेवकों को कैद में रखा है. उन्होंने विधायकों को तोड़ा, इसलिए अब नगरसेवकों को भी कैद में रख रहे हैं. पहले वे विधायकों को सूरत ले गए थे. राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे खुद डिप्टी सीएम हैं. इसके बाद भी उन्हें डर है कि उनके नगरसेवक भगा लिए जाएंगे. यह कितना हास्यपद है. भाजपा का महापौर नहीं होने देने का सबने तय किया है. देखते आगे क्या होने वाला है.
ये भी पढ़ें: BMC Mayor Election: कौन होगा मुंबई का मेयर? बीजेपी और शिंदे सेना अपना सकती है ये फॉर्मूला
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
















.jpg)




