संजय राउत का दावा, पार्षदों को ताज होटल में किया गया कैद; बोले- बहुत से लोग हमारे टच में
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं और मुंबई के मेयर पद को लेकर सियायत तेज हो चुकी है. बीएमसी में महायुति को बहुमत मिलने के बाद सहयोगी पार्टियों के बीच मेयर पद को लेकर बातचीत का दौर जारी है. शिवसेना शिंदे गुट ने मेयर पद को लेकर शर्त रखी है. शिंदे गुट के सभी पार्षदों को होटल में रखा गया है. इस पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने दावा किया उनके संपर्क में कई पार्षद हैं. कोई यह नहीं चाहता है कि भाजपा का मेयर बने. खुद एकनाथ शिंदे भी नहीं चाहते हैं कि भाजपा का मेयर बने. इसके कारण एकनाथ शिंदे ने एक होटल को जेल में कंवर्ट कर दिया है.
ताज होटल को बना दिया जेल- राउत
संजय राउत का आरोप है कि जीत के आए कॉर्पोरेटर को होटल में कैद करके रखा गया है. शिंदे को डर है कि उनके कॉर्पोरेटरों को कोई खरीद न ले. यह बड़ी नाइंसाफी की तरह है. इन्हें तुरंत रिहा किया जाना जरूरी है. यह उनके अधिकार की तरह है. सीएम को उनकी रिहाई का आदेश देना ही चाहिए. ऐसे कई लोग हमारे टच में हैं.
अपने नगरसेवकों को कैद में रखा है
संजय राउत का कहना है कि एकनाथ शिंदे किस पद को लेकर अपने दल से मांग करेंगे यह उनके दलगत के तहत मामला है. उनका दल भाजपा अंगवस्त्र है.अमित शाह उनके प्रमुख हैं. वे उनके पास जाकर क्या करेंगे इसके बारे में नहीं पता. मगर उनकी जानकारी के अनुसार देवेंद्र फडणवीस उनकी बात नहीं सुनने वाले हैं. उन्होंने अपने नगरसेवकों को कैद में रखा है. उन्होंने विधायकों को तोड़ा, इसलिए अब नगरसेवकों को भी कैद में रख रहे हैं. पहले वे विधायकों को सूरत ले गए थे. राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे खुद डिप्टी सीएम हैं. इसके बाद भी उन्हें डर है कि उनके नगरसेवक भगा लिए जाएंगे. यह कितना हास्यपद है. भाजपा का महापौर नहीं होने देने का सबने तय किया है. देखते आगे क्या होने वाला है.
ये भी पढ़ें: BMC Mayor Election: कौन होगा मुंबई का मेयर? बीजेपी और शिंदे सेना अपना सकती है ये फॉर्मूला
झूठ निकली एटली की डॉन 3 में होने की खबरें, शाहरुख ने नहीं रखी ऐसी कोई शर्त, आया बड़ा अपडेट
Farhan Akhtar Don 3 Update: डॉन 3 को लेकर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हलचल मची है. जी हां, कभी रणवीर सिंह के बाहर होने की खबर चर्चा में है, तो कभी शाहरुख खान की ग्रैंड वापसी की खबरें. इस बीच एक और बड़ी बात सामने आई थी कि शाहरुख खान ने फिल्म के लिए डायरेक्टर को लेकर शर्त रखी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कि किंग खान तभी डॉन 3 करेंगे, जब जवान (Jawan) के डायरेक्टर एटली को इस फ्रेंचाइजी से जोड़ा जाएगा. लेकिन अब इस पूरे मामले पर बड़ा ट्विस्ट आ गया है.
डॉन 3 को लेकर नई अपडेट
असल में, अब सामने आया है कि एटली (Director Atlee) के डॉन 3 से जुड़ने की खबरें पूरी तरह झूठी थीं. फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एटली को कभी इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया. यानी न तो फरहान अख्तर ने उनसे बात की और न ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ऐसी कोई शर्त रखी. ये खबरें बस अफवाहों के तौर पर फैलती चली गईं. ऐसी में शाहरुख की वापसी और एटली के नाम को जोड़कर जो एक्साइटमेंट बनाई जा रही थी वो फिलहाल हवा-हवाई साबित हुई है.
डॉन 3 की नई कास्ट की तलाश जारी
वहीं दूसरी तरफ, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के डॉन 3 (Don 3) छोड़ने की वजह भी अब साफ होती दिख रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'धुरंधर' जैसी फिल्म करने के बाद वो लगातार गैंगस्टर वाले रोल नहीं करना चाहते. ये कारण है कि एक्टर ने इस फ्रेंचाइजी से दूरी बना ली. अब डॉन 3 को लेकर मेकर्स नई कास्ट और नए प्लान पर काम कर रहे हैं. शाहरुख खान की एंट्री पर भी अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया.
ये भी पढ़ें: राजकुमार राव और पत्रलेखा ने रखा बेटी का खास नाम, कपल ने लाडली की दिखाई पहली फोटो
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















