Responsive Scrollable Menu

ग्रीनलैंड पर अमेरिकी टैरिफ धमकियां अस्वीकार्य, यूरोप देगा एकजुट होकर जवाब: इमैनुएल मैक्रों

पेरिस, 18 जनवरी (आईएएनएस)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका की तरफ से टैरिफ की धमकियों पर कड़ी आपत्ति जताई है। इमैनुएल मैक्रों ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि टैरिफ की धमकियां अस्वीकार्य हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ये धमकियां सच साबित होती हैं, तो यूरोपीय देश एकजुट और तालमेल के साथ जवाब देंगे।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, फ्रांस यूरोप और दुनिया के दूसरे हिस्सों में देशों की संप्रभुता और स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है। यही हमारे निर्णयों का मार्गदर्शन करता है। यही संयुक्त राष्ट्र और उसके चार्टर के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का आधार है। इसी आधार पर हम यूक्रेन का समर्थन करते हैं और करते रहेंगे। हमने इन सिद्धांतों और अपनी सुरक्षा की रक्षा के लिए एक मजबूत और स्थायी शांति के लिए इच्छुक देशों का गठबंधन बनाया है। इसी आधार पर हमने ग्रीनलैंड में डेनमार्क की ओर से आयोजित अभ्यास में भाग लेने का फैसला किया। हम इस फैसले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, क्योंकि आर्कटिक क्षेत्र और हमारे यूरोप की बाहरी सीमाओं की सुरक्षा दांव पर है।

इमैनुएल मैक्रों ने आगे लिखा, जब हमें परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, तो कोई भी धमकी या दबाव हमें प्रभावित नहीं करेगा। न तो यूक्रेन में, न ग्रीनलैंड में, और न ही दुनिया में कहीं और।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने अपने पोस्ट में लिखा, टैरिफ की धमकियां अस्वीकार्य हैं और इस संदर्भ में उनकी कोई जगह नहीं है। यदि इन्हें लागू किया जाता है, तो यूरोपीय देश एकजुट और तालमेल के साथ जवाब देंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यूरोपीय संप्रभुता बनी रहे। इसी भावना के साथ मैं अपने यूरोपीय साझेदारों के साथ बातचीत करूंगा।

मैक्रों की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शनिवार की घोषणा के जवाब में आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका 1 फरवरी से डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड से आने वाले सामानों पर ग्रीनलैंड को लेकर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा और जून की शुरुआत से इसे बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर देगा।

बता दें कि ग्रीनलैंड दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप और डेनमार्क साम्राज्य के अंतर्गत एक स्व-शासित क्षेत्र है, जहां रक्षा और विदेश नीति का नियंत्रण कोपेनहेगन के पास है। अमेरिका का इस द्वीप पर एक सैन्य अड्डा भी है। साल 2025 में सत्ता में लौटने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप कई बार ग्रीनलैंड को हासिल करने की इच्छा जता चुके हैं।

--आईएएनएस

डीसीएच/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

रोज खाएं एक कटोरी ओट्स, दूर रखें हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। दिल की सेहत आज के समय में सबसे बड़ी चिंता बन चुकी है। बदलती जीवनशैली, गलत खानपान, तनाव और शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण हाई कोलेस्ट्रॉल एक आम समस्या बन गया है।

यही हाई कोलेस्ट्रॉल धीरे-धीरे दिल की नसों में जमने लगता है और हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों की वजह बनता है। ऐसे में लोग दवाइयों पर निर्भर हो रहे हैं, लेकिन आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों ही यह मानते हैं कि सही भोजन कई बीमारियों को जड़ से रोक सकता है। इन्हीं में से एक है ओट्स, जो आसानी से पचता है और शरीर में संतुलन बनाए रखता है।

रोजाना एक कटोरी ओट्स शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी और खराब तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है और शरीर में दोषों का संतुलन बनाए रखता है। आयुर्वेद मानता है कि जब पाचन ठीक रहता है, तो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल अपने आप नियंत्रित होने लगता है।

विज्ञान की नजर से देखें तो ओट्स में पाया जाने वाला एक खास फाइबर होता है, जिसे बीटा-ग्लूकान कहा जाता है। यह फाइबर पेट में जाकर एक जेल जैसी परत बना लेता है। यह परत आंतों में कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को कम कर देती है। इससे बैड कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) धीरे-धीरे कम होने लगता है और दिल की धमनियां बेहतर तरीके से काम करती हैं।

ओट्स सिर्फ कोलेस्ट्रॉल के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है। इसमें अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो मांसपेशियों को मजबूत बनाता है और शरीर को ऊर्जा देता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट धीरे-धीरे ऊर्जा देते हैं, जिससे लंबे समय तक पेट भरा रहता है और बार-बार भूख नहीं लगती। यही वजह है कि वजन घटाने वाले लोगों के लिए भी ओट्स बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है।

ओट्स में कई जरूरी विटामिन और मिनरल भी होते हैं। इसमें आयरन पाया जाता है, जो शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद करता है। मैग्नीशियम और पोटेशियम दिल की धड़कन को संतुलित रखने में सहायक होते हैं। जिंक और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं, जिससे शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनता है।

दिल की सेहत के लिए ओट्स इसलिए भी खास है क्योंकि यह ब्लड शुगर को भी संतुलित रखता है। ओट्स धीरे पचता है, जिससे खून में शुगर अचानक नहीं बढ़ती। यही कारण है कि डायबिटीज के मरीजों के लिए भी ओट्स एक सुरक्षित और फायदेमंद आहार माना जाता है। जब शुगर और कोलेस्ट्रॉल दोनों नियंत्रण में रहते हैं, तो दिल की बीमारी का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

आयुर्वेद मानता है कि ओट्स शरीर को अंदर से साफ करता है। यह आंतों में जमा गंदगी को बाहर निकालता है और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है। जब शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है, तो फैट जमा नहीं होता और कोलेस्ट्रॉल का स्तर संतुलन में बना रहता है। यही वजह है कि नियमित रूप से ओट्स खाने वाले लोगों में दिल की समस्याएं कम देखी जाती हैं।

--आईएएनएस

पीके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

U19 World Cup: टॉस के समय दोनों कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ, अब बांग्लादेश बोर्ड ने दी सफाई

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 के ग्रुप स्टेज मैच में भारत अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 के बीच टॉस के दौरान पारंपरिक हाथ मिलाने की रस्म नहीं हुई। इस मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने स्पष्ट किया कि हाथ न मिलाना पूरी तरह से अनजाने में हुआ था और इसके पीछे कोई जानबूझकर किया गया इरादा नहीं था।  टॉस के समय भारत की ओर से कप्तान आयुष म्हात्रे मौजूद थे, जबकि बांग्लादेश की ओर से उप-कप्तान ज़ावाद अबरार खेले। भारत आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का अपना दूसरा मैच खेल रहा था, जबकि बांग्लादेश का यह पहला मैच था। बीसीबी ने यह भी बताया कि बीमारी के कारण नियमित कप्तान अज़ीज़ुल हकीम टॉस में शामिल नहीं हो सके और उप-कप्तान अबरार ने उनकी ओर से कप्तानी की।

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN U19 World Cup Highlights: भारत ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, वैभव-अभिज्ञान के बाद गेंदबाजी में विहान ने ढाया कहर

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक पोस्ट में लिखा ईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2026 के उद्घाटन मैच जिम्बाब्वे और नामीबिया के खिलाफ बांग्लादेश और भारत के बीच टॉस के दौरान हुई एक अनजाने और अनुचित घटना का संज्ञान लिया है। बीमारी के कारण नियमित कप्तान अजीजुल हकीम टॉस में शामिल नहीं हो सके, और उप-कप्तान जावाद अबरार ने टीम का प्रतिनिधित्व किया। बीसीबी यह स्पष्ट करना चाहता है कि विपक्षी कप्तान से हाथ न मिलाना पूरी तरह से अनजाने में हुआ था और यह एकाग्रता में क्षणिक चूक का परिणाम था। विपक्षी टीम के प्रति किसी भी प्रकार का अनादर या अपमान दिखाने का कोई इरादा नहीं था। इस घटना के बाद, बीसीबी ने खेल भावना पर कड़ा रुख अपनाते हुए खिलाड़ियों को क्रिकेट की भावना को बनाए रखने और विरोधियों का सम्मान करने की याद दिलाई, और टीम प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि खिलाड़ी उच्च स्तर के व्यवहार को बनाए रखें, सभी बातचीत में सौहार्द और आपसी सम्मान पर जोर दें।

इसे भी पढ़ें: IPL विवाद के बाद अब U-19 World Cup में तल्खी, India-Bangladesh के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ

बीसीबी ने आगे कहा बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, क्योंकि क्रिकेट की भावना को बनाए रखना और प्रतिद्वंद्वी टीम का सम्मान करना बांग्लादेश का किसी भी स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मूलभूत शर्त है। बोर्ड ने टीम प्रबंधन को तत्काल इस संबंध में सूचित कर दिया है। खिलाड़ियों को भी याद दिलाया गया है कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के साथ सभी बातचीत में खेल भावना, सौहार्द और आपसी सम्मान के उच्चतम मानकों को बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मैदान पर और मैदान के बाहर, क्रिकेट के मूल्यों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मैच की बात करें तो, शनिवार को खेले गए सातवें मैच में बारिश के कारण दूसरी पारी 29 ओवरों की कर दी गई थी, जिसके बाद म्हात्रे की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर रोमांचक 18 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

Sun, 18 Jan 2026 12:02:00 +0530

  Videos
See all

Taurani Birthday: अपारशक्ति खुराना का पार्टी में दिखा स्वैग #bollywood #viral #shorts #ATShorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T07:14:11+00:00

Viral Video: बाइक के टक्कर से स्कूटी चकनाचूर | #shorts | #trending | Motorcycle Scooter Accident #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T07:15:09+00:00

Sudhanshu Trivedi on Akhilesh Yadav: 'कटे हैं या जुड़े हैं', सुधांशु का अखिलेश से सवाल | SIR | UP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T07:15:00+00:00

CM Yogi Speech: यूपी हेल्थ टेक कॉन्क्लेव 1.0 के उद्घाटन समारोह में CM योगी का संबोधन LIVE | Lucknow #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T07:15:02+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers