Iran में फांसी की सजा रद्द होने और अमेरिका के हमले टालने से तनाव कम हो रहा: Tharoor
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि ईरान में तनाव कम हो रहा है, क्योंकि वहां की सरकार ने 800 से अधिक लोगों के मृत्युदंड को रद्द कर दिया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलहाल किसी भी हमले को टालने का फैसला किया है।
थरूर ने कहा कि ये आशाजनक संकेत हैं कि तनाव कम हो सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने के बीच फांसी की सजा को रद्द किया जाना और अमेरिका का हमलों को टालना ‘‘अच्छे संकेत’’ हैं।
तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र के अन्य देश इस क्षेत्र में शांति और व्यवस्था चाहेंगे क्योंकि ईरान से शरणार्थी उनके देशों में प्रवेश करेंगे। थरूर ने कहा, ‘‘हालात के बेकाबू होने से भू-राजनीतिक परिणामों को लेकर भी शायद कुछ चिंता है। इसलिए फिलहाल मेरा अनुमान है कि हम एक नए मोड़ पर आ गए हैं। हमें देखना होगा क्योंकि हमें शत प्रतिशत सटीक जानकारी नहीं मिल रही है।’’
गाजा की स्थिति के बारे में थरूर ने कहा, ‘‘गाजा में अब भी हर दिन लोग मर रहे हैं। वहां से खबरें आ रही हैं। इसलिए, अभी तक सभी के लिए शांति नहीं है। दूसरी बात, हमास संगठन के तथाकथित निरस्त्रीकरण में हुई प्रगति के बारे में हमारे पास अभी भी कोई सटीक जानकारी नहीं है।
Bihar के बक्सर में नाबालिग का यौन उत्पीड़न, तीन आरोपी हिरासत में
बिहार के बक्सर जिले में कथित तौर पर एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बक्सर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शुभम आर्य ने बताया, ‘‘मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का चिकित्सा परीक्षण भी कराया जा रहा है।’’ एसपी ने इस मामले पर विस्तृत टिप्पणी करने से इनकार किया।
पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार की सुबह उस समय घटी जब पीड़िता अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होरक ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। सोनबरसा पुलिस थाना के एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘तीन लोगों ने भाई-बहन को डांगौली पुल के पास रोका और लड़की को जबरन एक सुनसान स्थान पर ले गए तथा यौन उत्पीड़न करने के बाद फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता भाई के साथ नजदीकी पुलिस थाने गई और आपबीती बताई।’’ अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi

















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)





