आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को डीएलएस पद्धति से 18 रनों से हरा दिया। बारिश के बाद भारतीय गेंदबाजों, विशेषकर विहान मल्होत्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सनसनीखेज वापसी करते हुए 18 रनों से मैच जीत लिया। 29 ओवरों में 165 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टाइगर्स कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम की शानदार पारी की बदौलत अच्छी स्थिति में थे। उन्होंने 72 गेंदों पर 51 रन बनाए और जीत के करीब थे, लेकिन तभी विकेट एक के बाद एक गिरते चले गए, जिससे भारत ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर स्कोरबोर्ड को गति देते हुए भारत को मैच में बनाए रखा। 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने 67 गेंदों में 72 रन बनाए, जबकि उनके आसपास के सभी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। पारी के अंत में विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने 112 गेंदों में 80 रन बनाए और भारत ने 49 ओवरों में 238 रन बनाए। आधुनिक क्रिकेट के नियमों को देखते हुए यह पारी कुछ धीमी मानी गई, लेकिन अंततः यह भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई क्योंकि इससे भारत एक बचाव योग्य स्कोर बनाने में सफल रहा। इससे टीम को डीएलएस स्कोर में भी मदद मिली।
बारिश के कारण 65 मिनट का व्यवधान होने के कारण मैच 49 ओवर प्रति टीम कर दिया गया। अल फहाद ने 9 . 2 ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने अपनी रफ्तार में विविधता का प्रयोग करके भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। उन्होंने कुंडू को 47वें ओवर में आउट किया जबकि दीपेश देवेंद्रन को पवेलियन भेजकर पांच विकेट पूरे किये। कप्तान अजीजुल हकीम ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 42 रन देकर दो विकेट चटकाये। उन्होंने कनिष्क चौहान (28) को आउट करके कुंडू और उनकी 45 गेंद में 54 रन की साझेदारी को तोड़ा।
चौहान ने 26 गेंद की अपनी पारी में चार चौके लगाये। बांग्लादेश ने पावरप्ले के भीतर ही तीन विकेट चटका लिये थे। अल फहाद दूसरे ओवर में हैट्रिक पर थे जिन्होंने पहले भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे (छह) को आउट किया जबकि दूसरी गेंद पर वेदांत त्रिवेदी (0) का विकेट लिया। तीसरे ओवर में दो गेंद में दो विकेट गिरने के बाद वैभव ने विकेट बचाते हुए संयमित पारी खेली। उन्होंने विहान मल्होत्रा के साथ 40 रन से अधिक की साझेदारी की। विहान ने 24 गेंद में सात रन बनाये और पावरप्ले के भीतर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। उन्हें हकीम ने अपने पहले ओवर में आउट किया। वैभव और कुंडू ने इसके बाद 101 गेंद में 62 रन जोड़े। वैभव ने जब हाथ खोलने शुरू किये थे तब इकबाल हुसैन इमोन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।डीप मिडविकेट पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह अल फहाद को कैच दे बैठे।बारिश के कारण मैच रोके जाने के समय भारत का स्कोर 39वें ओवर में छह विकेट पर 192 रन था। खेल बहाल होने पर भी बांग्लादेश के गेंदबाजों का ही दबदबा रहा।
Sun, 18 Jan 2026 10:25:50 +0530