Shahjahanpur में कोहरे के कारण सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, चार पुलिसकर्मियों समेत पांच अन्य घायल
शाहजहांपुर जिले में घने कोहरे के चलते दो अलग-अलग सड़क हादसों में कई वाहनों के आपस में टकराने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार पुलिसकर्मी समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना मीरानपुर कटरा अंतर्गत बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग पर खैरपुर चौराहे के पास घने कोहरे की वजह से दो ट्रक आपस में टकरा गए जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
एसपी ने बताया कि सबसे पीछे खड़े टैंकर का चालक और एक अन्य टैंकर का चालक टैंकरों के बीच में ही खड़े होकर बातचीत करने लगे, तभी पीछे से आए एक ट्रक ने टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों चालक टैंकरों के बीच में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान संभल निवासी राजपाल (55) तथा बिजनौर निवासी नसीम अहमद (52) के रूप में हुई है। दोनों टैंकर चालक हैं। एक अन्य घटना में थाना खुटार अंतर्गत पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) किसी सूचना पर मैलानी रोड पर जा रहा था और जब वह धन सिंह मोड़ पर पहुंचा,तभी सामने से आ रहे वाहन से बचते समय पीआरवी का वाहन गहरी खाई में पलट गया इस हादसे में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायलों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Jubin death case: अन्य आरोपी श्यामकानु महंत ने जमानत का अनुरोध किया
असम के गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में मुख्य आरोपियों में से एक श्यामकानु महंत और गायक के अंगरक्षक नंदेश्वर बोरा ने शनिवार को जमानत के लिए अर्जी दायर की। गर्ग की पत्नी ने यह जानकारी दी।
कामरूप महानगर जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई के बाद बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गरिमा सैकिया गर्ग ने यह भी कहा कि उनके पति की मौत के समय नौका पर मौजूद सभी लोगों को असम सरकार की जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए।
मशहूर गायक की पिछले साल 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जुबिन वहां पूर्वोत्तर भारत महोत्सव (एनईआईएफ) के चौथे संस्करण में भाग लेने गए थे, जिसके मुख्य आयोजक महंत थे। असम सरकार द्वारा गठित विशेष जांच समिति (एसआईटी) ने जुबिन की मौत के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इसे हत्या करार दिया है। सिंगापुर पुलिस ने हालांकि इस मामले में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया और बुधवार को एक अदालत को बताया कि लोकप्रिय भारतीय गायक-गीतकार नशे में धुत थे और उन्होंने लाइफ जैकेट पहनने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद वह लाजरस द्वीप के पास डूब गए थे।
अदालती कार्यवाही देखने के बाद गर्ग की पत्नी ने कहा, “आज (शनिवार को) दो अन्य आरोपियों ने जमानत याचिकाएं दायर कीं, जिसके बाद जमानत अर्जी दाखिल करने वाले लोगों की कुल संख्या पांच हो गई है। इस बार श्यामकानु महंत और नंदेश्वर बोरा ने जमानत के लिए अर्जी दायर की है।” इससे पहले संदीपान गर्ग, अमृत प्रभा महंत और प्रबीन बैश्य ने जमानत के लिए अर्जी दायर की थी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)







