सिडनी में गोलीबारी, एक व्यक्ति की हालत गंभीर
सिडनी, 18 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य की पुलिस ने रविवार को एक बयान में बताया कि सिडनी के पश्चिमी इलाके लालोर पार्क में शनिवार रात को एक घर पर गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि शनिवार रात करीब 11.35 बजे (स्थानीय समयानुसार) गोलीबारी की खबर मिलने के बाद इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया।
अधिकारियों को बताया गया कि कुछ अज्ञात लोगों ने एक घर में कई गोलियां चलाईं, जिससे एक शख्स घायल हो गया और फिर वे एक गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए।
46 साल के घायल व्यक्ति का एनएसडब्ल्यू एम्बुलेंस के पैरामेडिक्स ने प्रारंभिक उपचार किया और फिर उसे स्थिर हालत में अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और जांच जारी है, साथ ही आसपास के लोगों से सीसीटीवी फुटेज या जानकारी मांगी गई है।
पिछले साल बोंडी बीच आंतकी हमले के बाद सिडनी काफी चर्चा में है। हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने गुरुवार को यहूदी-विरोध और सामाजिक एकता पर एक रॉयल कमीशन का गठन किया।
अल्बानीज ने कैनबरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि उनकी सरकार एक रॉयल कमीशन का गठन करेगी, जो ऑस्ट्रेलिया में जांच का सबसे बड़ा रूप है, जिसका नेतृत्व पूर्व हाई कोर्ट जस्टिस वर्जीनिया बेल करेंगी, जो दिसंबर के मध्य तक एक रिपोर्ट सौंपेंगी।
उन्होंने कहा, मैंने सोचने-समझने के लिए समय लिया है, यहूदी समुदाय के नेताओं से मुलाकात की है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं उस भयानक हमले के पीड़ितों और जीवित बचे लोगों के कई परिवारों से मिला हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जांच ऑस्ट्रेलिया में यहूदी-विरोध की प्रकृति और प्रसार की जांच करेगी, यहूदी-विरोध से निपटने के लिए कानून प्रवर्तन को सिफारिशें देगी, बोंडी बीच हमले से जुड़े हालात की जांच करेगी, और सामाजिक एकता को मजबूत करने पर सिफारिशें देगी।
उन्होंने कहा, मैंने बार-बार कहा है कि हमारी सरकार की प्राथमिकता समरसता और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है, और ऑस्ट्रेलिया को ठीक होने, सीखने और राष्ट्रीय एकता की भावना से एक साथ आने के लिए इसी की जरूरत है।
कथित तौर पर एकमात्र जीवित बचे बंदूकधारी, 24 वर्षीय नवीद अकरम पर हमले के सिलसिले में 59 अपराधों का आरोप लगाया गया है, जिसमें 15 हत्याएं शामिल हैं। अधिकारियों का आरोप है कि यह इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित था।
पिछले साल दिसंबर में, ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य की संसद ने सिडनी के बोंडी बीच पर हुई घातक सामूहिक गोलीबारी के जवाब में नए सख्त बंदूक और विरोध प्रदर्शन कानून पारित किए, जैसा कि ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) ने रिपोर्ट किया।
गोलीबारी 14 दिसंबर को हुई थी, जिसमें यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन मनाए जा रहे एक कार्यक्रम को निशाना बनाया गया था और 15 लोगों की हत्या कर दी गई थी।
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
IND W vs AUS W: सेलेक्टर्स ने की इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, दरकिनार कर किया स्क्वाड से बाहर
IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर 2025 को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसके बाद से भारतीय टीम ने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. अब टीम इंडिया अपना अगला मैच वनडे मैच 24 फरवरी को खेलने वाली है. दरअसल हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. ये दौरा महिला प्रीमियर लीग 2026 के खत्म होने के तुरंत बाद होगा.
भारत का ऑस्ट्रेलिया (IND-W vs AUS-W) दौरा 15 जनवरी से लेकर 9 मार्च तक होगा, जहां पर टीम इंडिया पहले तीन टी20 और फिर 3 वनडे और अंत में एक टेस्ट मैच खेलेगी. लेकिन उससे पहले एक ऐसी खिलाड़ी भी है, जिसके हाथ निराशा लगी है. इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है. ये खिलाड़ी भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थी.
सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वर्ल्ड चैंपियन उमा छेत्री हैं, जिनको वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. वो टीम के लिए अंतिम वनडे मैच में स्क्वॉड का हिस्सा थी, अब अगले वनडे असाइनमेंट से पहले चयनकर्ताओं ने इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को बाहर कर दिया है.
Presenting #TeamIndia’s squad for ODI & T20I series against Australia Women ????
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 17, 2026
Details ▶️ https://t.co/UCScQnfJdi#AUSvIND pic.twitter.com/afB4dqfNco
उमा को वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिला था क्योंकि ऋचा चोटिल होकर मैदान से बाहर चली गई थी, तो उन्होंने विकेटकीपिंग की थी. लेकिन वो उस वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा थीं, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है. उमा को विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की चोट के बाद वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली थी. अब उनकी जगह पर टीम में नई विकेटकीपर बल्लेबाज जी कमलिनी को मौका दिया गया है.
कौन हैं उमा छेत्री (Who is Uma Chetry)
उमा छेत्री असम की क्रिकेटर हैं. वो भारत के लिए वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले चुकी हैं. वो असम से आने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. छेत्री को शुरुआत दिनों में क्रिकेट सीखने के लिए रोज 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था. उन्होंने पहली किट भी उधार लेकर खरीदी थी. जब छेत्री तीन साल की थी, तब उनकी मां दीपा ने उन्हें प्लास्टिक का पहला बल्ला उपहार में दिया था. उन्होंने 2023 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया और वो 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता टीम का हिस्सा थीं.
The feeling of making your international Debut ????
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 7, 2024
Congratulations Uma Chetry ????????
Follow the match ▶️ https://t.co/wykEMCyvIl#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XrNMeoeYme
ये खबर भी पढ़ें : IND W vs AUSW: फरवरी में 7 मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, नोट कर लीजिए शेड्यूल
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation






















