अनुपम खेर ने सिक्योरिटी गार्ड को स्मार्टफोन गिफ्ट किया:एक्टर बोले- कीपैड वाला फोन लेकर फोटो खिंचवाने आया था; गुरुग्राम में शूटिंग के लिए आए थे
गुरुग्राम के सोहना में फिल्म "खोसला का घोंसला-2" की शूटिंग के दौरान एक्टर अनुपम खेर ने एक सिक्योरिटी गार्ड को स्मार्टफोन गिफ्ट किया। सिक्योरिटी गार्ड अपना कीपैड वाला फोन लेकर अनुपम खेर के पास फोटो खिंचवाने के लिए गया था, लेकिन उसे इस बात की चिंता थी कि वह फोटो उसे कैसे मिलेगी। यह बात सुनकर अनुपम खेर ने उसे फोन गिफ्ट कर दिया। सिक्योरिटी गार्ड ने नए फोन से पहली फोटो अनुपम खेर के साथ खिंचवाई और साथ ही उस फोटो को फोन के वॉलपेपर पर भी लगा लिया। अनुपम खेर ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। दैनिक भास्कर एप से बातचीत में धर्मेंद्र ने बताया कि वे यह स्मार्टफोन अपने 12वीं में पढ़ने वाले बेटे को देंगे, ताकि उसकी ऑनलाइन पढ़ाई में मदद हो सके। पढ़ाई से बढ़कर कुछ नहीं है और यह गिफ्ट उनके लिए सबसे कीमती है। वीडियो में अनुपम खेर ने क्या कहा जानिए.... धर्मेंद्र से कीपैड वाला फोन मांगा अनुपम खेर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 2 मिनट 45 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अनुपम खेर धुंध के बीच एक ग्राउंड में आते हैं, उनके हाथ में एक पॉलिथीन है। वह वहां खड़े लोगों के पास जाकर कहते हैं, "धर्मेंद्र जी, क्या हाल हैं? दिखाई नहीं दे रहा आज यहां कुछ भी।" तभी धर्मेंद्र कहता है, "जी, आज काफी कोहरा है।" इसके बाद अनुपम धर्मेंद्र से अपना फोन दिखाने को कहते हैं। कीपैड वाला फोन दिखाते हुए अनुपम कहते हैं कि इन्होंने मेरे पास आकर कहा था कि फोटो खिंचवानी है। फोन देखकर खुश हुआ धर्मेंद्र अनुपम ने जब धर्मेंद्र से फोन मांगा तो उन्होंने कहा कि मेरे पास टच वाला फोन (स्मार्ट फोन) नहीं है। अनुपम धर्मेंद्र से पूछते हैं कि ये कीपैड वाला मोबाइल कब लिया था। इस पर धर्मेंद्र जवाब देता है कि यह अभी 6 महीने पहले ही लिया था। इस पर अनुपम धर्मेंद्र को कहते हैं कि आज मैं आपको एक गिफ्ट दे रहा हूं, देखो इसमें क्या है। धर्मेंद्र कहता है कि सर आप ही खोल दो। अनुपम पॉलिथीन से स्मार्ट फोन निकालकर धर्मेंद्र को दे देते हैं। यह देखकर धर्मेंद्र बहुत खुश हो जाता है। अनुपम बोले- फोटो वाला फोन लाया हूं अनुपम खेर कहते हैं कि जिस दिन आप फोटो खिंचवाने आए तो मुझे अच्छा नहीं लगा जब आपने कहा कि मेरे पास फोटो वाला फोन नहीं है। इसलिए मैं आपके लिए फोटो वाला फोन लेकर आया हूं। जब ये चार्ज हो जाए ना तो पहला फोटो आप मेरे साथ खींचना। तभी पास में खड़ा एक व्यक्ति कहता है कि अपनी सिम निकालकर इसमें डाल ले। तभी उसे टोकते हुए अनुपम कहते हैं कि अरे रुक जा, सारे चौधरी यहीं पर इकट्ठे हो गए। धर्मेंद्र ने पुरानी फिल्म का सीन याद किया अनुपम खेर धर्मेंद्र को कहते हैं कि हमेशा मैं एक लाइन बोलता हूं कि कुछ भी हो सकता है। आज भी कुछ भी हुआ है ना। ये फोन आपके लिए है, अब फोटो लेकर अपने परिवार को भेजना। धर्मेंद्र भावुक होकर कहता है कि मैंने आपकी बहुत फिल्में देखी हैं। एक फिल्म थी, जिसमें चाय में मक्खी गिर जाती है, उसे चूसकर फेंक देते हो। यह सुनकर अनुपम समेत वहां मौजूद सभी लोग जोर से हंसने लगते हैं। फिर धर्मेंद्र बताता है कि मेरा जन्म 17 सितंबर 1972 को हुआ था। अनुपम कहते हैं कि 53 ही साल के हो आप, ज्यादा पुराने थोड़ी हो। अब जानिए फोन मिलने के बाद धर्मेंद्र ने क्या कहा... 12 घंटे ड्यूटी के 15 हजार मिलते हैं सोहना निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वे मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं। दो पीढ़ी पहले उनका परिवार सोहना आकर बस गया। वे मोहन सिक्योरिटी एजेंसी में पिछले एक साल से काम कर रहे हैं। इससे पहले वे एक मेडिकल कंपनी में काम करते थे। वर्तमान में वे सिक्योरिटी कंपनी में 12 घंटे काम करके ₹15,000 प्रति महीना कमाते हैं। उनकी पत्नी सिलाई का काम करती हैं। उनके दो बेटे हैं - एक ग्रेजुएशन कर रहा है और दूसरा 12वीं में पढ़ रहा है। 17 दिसंबर को मिला गिफ्ट धर्मेंद्र ने बताया कि शूटिंग खत्म होने के बाद शनिवार (17 जनवरी) को अनुपम खेर ने अपने पर्सनल असिस्टेंट के जरिए फोन करवाकर मुझे बुलवाया और फोन गिफ्ट किया। वे बेहद खुश और भावुक हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी जिंदगी में ऐसा पल आएगा। घर जाकर जब उन्होंने परिवार को यह किस्सा सुनाया तो पहले किसी को यकीन नहीं हुआ। बाद में सिक्योरिटी ऑफिसर के फोन के बाद परिवार को भरोसा हुआ। सिक्योरिटी ऑफिसर बोलीं- धुनेला बिरका गांव में हुई शूटिंग सिक्योरिटी ऑफिसर रेनू कुमार खटाना ने बताया कि सेंट्रल पार्क-फ्लॉवर वैली-3, गांव धुनेला बिरका में शूटिंग चल रही थी। शुक्रवार रात टीम पहुंची और शनिवार सुबह अनुपम खेर सेट पर आए थे। शूटिंग में रवि किशन सहित कई कलाकार मौजूद थे।
18 जनवरी 2026 Panchang: आज है माघ माह कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
18 जनवरी 2026 का पंचांग: आज 18 जनवरी दिन रविवार, कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है, जो कल सुबह 02:55 बजे तक रहेगी। इसके बाद प्रतिपदा तिथि आरंभ होगी। इस दिन चंद्रमा मकर राशि में स्थित है। साथ ही आयुष्मान योग और चित्रा नक्षत्र का संयोग भी बना हुआ है, जो शुभ फल देने वाला माना जाता है
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Moneycontrol



















