Responsive Scrollable Menu

सीरिया में घुसकर चुरा लाए बकरियां, इजरायली सैनिकों का अजब-गजब कारनामा!

अब तक आपने सेना को दुश्मनों से लड़ते हुए देखा होगा, देश की रक्षा करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी सेना को बकरी चोरी करते हुए देखा है? हैरान करने वाली खबर इजराइल से सामने आई है। दुनिया भर में बड़े-बड़े सैन्य ऑपरेशनों के लिए जानी जाने वाली इजराइली सेना अब एक अलग ही वजह से चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरिया में तैनात आईजीएफ के कुछ जवानों पर स्थानीय किसानों की बकरियां चुराने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि ये घटना करीब 2 हफ्ते पहले की है जब इजरायली सैनिक एक सैन्य मिशन पर सीरियाई इलाके में गए थे। 

इसे भी पढ़ें: 130 बिलियन डॉलर लौटाएगा अमेरिका? टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेचैन ट्रंप, दुनिया भर में किरकिरी

रिपोर्ट के अनुसार गुलान ब्रिगेड की एक बटालियन गुलान हाइट के रास्ते सीरिया के अंदर ऑपरेशन कर रही थी। इसी दौरान सैनिकों ने वहां मौजूद किसानों की करीब 250 बकरियों के झुंड को अपने कब्जे में ले लिया। आरोप है कि इन बकरियों को अवैध रूप से सीरिया से इजराइल और वेस्ट बैंक तक पहुंचा दिया गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब अगले दिन गुलान हाइट में रहने वाले इजराइली किसानों ने सड़कों पर दर्जनों बकरियों को भटकते हुए देखा। बकरियों का कोई मालिक नहीं था ना ही कोई पहचान।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने वॉर मशीन निकाली तो ईरान में हुई चीनी विमान की सीक्रेट लैंडिंग, हिला अमेरिका!

किसानों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत सेना को इसकी जानकारी दी। जांच शुरू हुई तो सामने आया कि करीब 200 बकरियां इजराइल के अंदर मिली। जिनका ना तो रजिस्ट्रेशन था ना ही वैक्सीनेशन। वहीं बाकी बकरियां सीरियाई इलाके में अलग-अलग जगहों पर बिखरी हुई पाई गई। जांच पूरी होने के बाद आईजीएफ ने सख्त कारवाई की। इस मामले में शामिल स्क्वाड कमांडर को तुरंत नौकरी से हटा दिया गया। कंपनी कमांडर को कड़ी फटकार लगाई गई और पूरी स्क्वाड को लंबे समय तक के लिए निलंबित कर दिया गया। 

Continue reading on the app

Javed Akhtar ने 'सांप्रदायिक' वाली टिप्पणी को किया खारिज, बताया क्यों नहीं मिल रहा एआर रहमान को काम

भारतीय संगीत के दिग्गज ए.आर. रहमान ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने घटते अवसरों को लेकर एक सनसनीखेज टिप्पणी की थी। उन्होंने संकेत दिया था कि इंडस्ट्री के "सांप्रदायिक" (Communal) रुख के कारण उन्हें पिछले आठ सालों में कम काम मिला है। अब इस पर जावेद अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो काफी चर्चा में है। जब इंडिया टुडे ने गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उनकी टिप्पणी को गलत समझा गया होगा। लेखक ने इस बात को खारिज कर दिया और संदेह जताया कि रहमान कभी ऐसा बयान देंगे। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में रहमान का बहुत सम्मान है, लेकिन बहुत से लोग सिर्फ़ उनके कद की वजह से उनसे संपर्क करने में हिचकिचाते हैं।

लेखक ने हमारे साथ एक खास बातचीत में कहा "मैं इससे सहमत नहीं हूँ, और मुझे इस बात पर भी शक है कि वह कभी ऐसा कुछ कहेंगे। रहमान एक महान संगीतकार हैं, और बहुत से लोग उनका सम्मान करते हैं। लेकिन वे उनसे संपर्क करने से डरते हैं क्योंकि वह बहुत बड़े हैं। वे उनसे बात करने और उन्हें संभालने से डरते हैं। हालांकि, यह एक गलत धारणा है। यह उनके प्रति सम्मान और डर के कारण है कि लोग दूर रहते हैं... कि यह हमारे बस की बात नहीं है, यह तो बहुत बड़ा आदमी है।

जो लोग संदर्भ से परिचित नहीं हैं, उनसे बता दें कि बीबीसी एशियन नेटवर्क ने रहमान से पूछा था कि क्या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में, खासकर तमिल समुदाय के लोगों या महाराष्ट्र के बाहर के लोगों के प्रति कोई भेदभाव होता है। हालांकि संगीतकार ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से कभी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि इंडस्ट्री में बदलती सत्ता संरचनाएं एक कारण हो सकती हैं।

उन्होंने कहा, "शायद मुझे इसके बारे में कभी पता नहीं चला। शायद इसे छिपाया गया था, लेकिन मुझे ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ। शायद पिछले आठ सालों में, क्योंकि सत्ता में बदलाव हुआ है और अब जो लोग क्रिएटिव नहीं हैं, उनके पास सत्ता है। यह सांप्रदायिक बात भी हो सकती है लेकिन यह मेरे सामने नहीं है। यह मेरे पास कानाफूसी के रूप में आता है कि उन्होंने आपको बुक किया था, लेकिन म्यूजिक कंपनी ने आगे बढ़कर अपने 5 संगीतकारों को हायर कर लिया। मैं कहता हूँ अच्छा है, मेरे पास अपने परिवार के साथ आराम करने के लिए और समय है। मैं काम की तलाश में नहीं हूँ। मैं काम की तलाश में नहीं जाना चाहता। मैं चाहता हूँ कि काम मेरे पास आए; मेरी ईमानदारी से काम मिले। मैं जो भी हकदार हूँ, मुझे मिलता है।"

उसी इंटरव्यू में, रहमान ने इस बात पर भी टिप्पणी की कि वह जानबूझकर बुरे इरादे वाले प्रोजेक्ट्स से कैसे बचते हैं। जब उनसे कला के मामले में उनकी नैतिकता के बारे में पूछा गया, तो जावेद अख्तर ने कहा, "मेरी नैतिकता दो चीज़ों में बहुत साफ़ है। मेरी ज़िंदगी में, आपको अंदाज़ा नहीं है कि मैंने कितनी फ़िल्में छोड़ी हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि मैंने साइन किया, और फिर हमारी बात हुई, और मैं चला गया। कभी-कभी फ़िल्म के बीच में ही मैं चला गया। और फिर, कई बार, मैंने कुछ गाने किए और फिर छोड़ दिया।"

इसके अलावा, जावेद अख्तर ने कहा कि वह अश्लीलता बर्दाश्त नहीं करते और जिस भी प्रोजेक्ट में यह होती है, उसे छोड़ देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह खराब ग्रामर या गलत भाषा वाले काम से भी बचते हैं, यह समझाते हुए कि वह सिर्फ़ इसलिए गानों के बोल पर समझौता नहीं करेंगे क्योंकि किसी और को भाषा नहीं आती।

अख्तर ने कहा "एक चीज़ जिसके साथ मैं किसी भी कीमत पर समझौता करने को तैयार नहीं हूँ, वह है अश्लीलता। और किसी भी स्थिति में, अगर मुझे अश्लीलता का कोई भी तत्व दिखता है, तो मैं उससे दूर चला जाता हूँ। दूसरी चीज़ है खराब ग्रामर। क्योंकि आपको ज़बान नहीं आती और आप मुझसे कह रहे हो गाने में यह डाल दो। आपकी नासमझी की वजह से, मैं अपने नाम को खराब भाषा और ग्रामर वाले गाने में नहीं जाने दे सकता। इसलिए मैं चला जाता हूँ।

Continue reading on the app

  Sports

अब विराट कोहली भी पीछे… वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सिर्फ 20 मैचों में किया बड़ा कारनामा

Vaibhav Suryavanshi: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ एक कमाल की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने विराट कोहली को एक खास लिस्ट में पीछे छोड़ दिया. Sat, 17 Jan 2026 17:26:53 +0530

  Videos
See all

BMC Election Result: वोटिंग प्रतिशत से पहले Exit Poll...क्या तमाशा है...Sanjay Raut! #bmcelection #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:11:10+00:00

Breaking News: Iran में अब सरकार के समर्थन में भी जुलूस निकल रहे | Yazd | Iran Protest | Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:07:06+00:00

Iran America War: क्या अमेरिका और ईरान बनेंगे विश्व युद्ध के कारण | Tehran | Ali Khamenei | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:07:01+00:00

Election Result LIVE: BMC चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका | BJP | Shivsena | Congress | AIMIM #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:06:00+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers