Responsive Scrollable Menu

युवा पीढ़ी को विरासत सौंपना जरूरी, Al Hosn Festival में बोले Abu Dhabi के क्रॉ़उन प्रिंस शेख खालिद

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और अबू धाबी कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी के संस्कृति और पर्यटन विभाग द्वारा ऐतिहासिक क़सर अल होसन स्थल पर 1 फरवरी 2026 तक आयोजित अल होसन महोत्सव 2026 का दौरा किया। इस दौरे के दौरान, शेख खालिद बिन मोहम्मद ने कई हस्तशिल्प प्रदर्शनियों और कलाकृतियों का अवलोकन किया जो अमीराती सांस्कृतिक पहचान को दर्शाती हैं और अबू धाबी की विरासत को उजागर करती हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य राष्ट्रीय विरासत के मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे रोजमर्रा के सामुदायिक जीवन में समाहित करना है।

इसे भी पढ़ें: UAE के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए Army Chief General Dwivedi

शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कहा कि अल होसन महोत्सव और अन्य सांस्कृतिक एवं विरासत कार्यक्रम राष्ट्रीय पहचान की रक्षा करने, युवा पीढ़ी में इसके मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समकालीन दृष्टिकोणों के माध्यम से वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को सांस्कृतिक विरासत सौंपने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये दृष्टिकोण अंतर-पीढ़ीगत संबंधों को मजबूत करते हैं और संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान के मूल तत्व के रूप में संरक्षित करते हैं। इस यात्रा के दौरान शेख खालिद के साथ राष्ट्रपति के विकास एवं शहीद वीर मामलों के उपाध्यक्ष शेख थेयाब बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान; राष्ट्रपति के विशेष मामलों के उपाध्यक्ष शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान; सहिष्णुता एवं सहअस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान; राज्य मंत्री शेख शखबूट बिन नाहयान अल नाहयान; राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी एजेंसी के अध्यक्ष शेख जायद बिन हमद बिन हमदान अल नाहयान; उप राज्य मंत्री शेख नाहयान बिन सैफ बिन मोहम्मद अल नाहयान; और शेख सुल्तान बिन हमदान बिन जायद अल नाहयान सहित कई अन्य शेख और उनके बच्चे भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें: Saudi Arab से UAE को ठोका, इधर अचानक अबू धामी में पहुंचे आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी

अपने दसवें संस्करण में अल होस्न महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और गतिविधियाँ शामिल हैं जो प्रामाणिक अमीराती पहचान और विरासत को दर्शाती हैं, और उन सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक विरासत को उजागर करती हैं जिन्होंने पीढ़ियों से अबू धाबी समुदाय को आकार दिया है। 16 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में सांस्कृतिक, कलात्मक और मनोरंजन कार्यक्रमों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की जाती है जो अमीराती विरासत की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करती है और जीवंत और नवीन अनुभवों के माध्यम से सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करती है।

Continue reading on the app

Pakistan के पंजाब प्रांत में सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक ट्रक शनिवार को घने कोहरे के कारण पुल से गिर गया, जिससे छह बच्चों समेत कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर सरगोधा जिले के कोट मोमिन में तड़के हुई।

पंजाब आपात सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता के अनुसार ट्रक में 23 लोग सवार थे, जिनमें से ज्यादातर एक ही परिवार के सदस्य थे, जो इस्लामाबाद से फैसलाबाद में एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारी कोहरे के कारण राजमार्ग बंद होने के कारण ट्रक स्थानीय मार्ग से जा रहा था। दृश्यता का स्तर कम होने के कारण चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो जाने से यह वाहन कोट मोमिन तहसील के गलापुर पुल से एक सूखी नहर में गिर गया।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों में शामिल 14 लोगों में छह बच्चे और पांच महिलाएं शामिल थीं। उन्होंने बताया कि नौ लोग घायल हो गये और उनका इलाज कोट मोमिन के सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Continue reading on the app

  Sports

328 रन… वैभव-आयुष नहीं, इन दो बल्लेबाजों ने की सबसे बड़ी पार्टनरशिप, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में 17 जनवरी को एक ग्रुप मैच में ये रिकॉर्ड बना, जहां श्रीलंका के ओपनर्स ने इतिहास रच दिया. दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाए लेकिन इनमें से एक बल्लेबाज दोहरे शतक के करीब आकर आउट हो गया. Sat, 17 Jan 2026 17:09:25 +0530

  Videos
See all

Manikarnika Ghat को लेकर Akhilesh Yadav का BJP पर तीखा हमला, बोले– इतिहास मिटा रही है सरकार #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:42:43+00:00

Madhya Pradesh सरकार पर Rahul Gandi का हमला #shortsvideo #aajtak #madhyapradesh #rahulgandhi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:40:51+00:00

Dangal: Bengal में SIR के दौरान टेक्नीकल दिक्कतों से लोगों को Harassed किया जा रहा - Dipsita Dhar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:41:46+00:00

PM Modi Road Show LIVE : PM का रोड शो LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:41:14+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers