Responsive Scrollable Menu

स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखंड को मिला ‘लीडर’ दर्जा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने प्रदान किया सर्टिफिकेट

देहरादून, 17 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड ने देश के स्टार्टअप परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा जारी स्टेट्स स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग के पांचवें संस्करण में उत्तराखंड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में ‘लीडर’ के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।

डीपीआईआईटी भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इस रैंकिंग में उत्तराखंड को ‘लीडर’ की श्रेणी में स्थान मिला है, जो राज्य की नवाचार आधारित नीतियों और उद्यमिता समर्थक वातावरण को दर्शाता है।

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर इस उपलब्धि के लिए उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि राज्य ने अपनी स्टार्टअप नीति के माध्यम से नवाचार को प्रोत्साहन, निवेश को आकर्षित करने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में ठोस प्रगति की है। उत्तराखंड की उपलब्धि को राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल के तौर पर भी देखा जा रहा है।

राज्य सरकार ने बीते वर्षों में उद्यमियों के लिए अनुकूल नीतियां तैयार की, प्रक्रियाओं को सरल बनाया और एक सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम खड़ा किया। इससे नए उद्यमों को गति मिली और स्थानीय युवाओं को अपने विचारों को व्यवसाय में बदलने का अवसर भी प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी ने इसे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया।

उन्होंने एक्स पोस्ट पर कहा, उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा जारी स्टेट्स स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग (5वां संस्करण) में उत्तराखण्ड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में ‘लीडर’ के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। इस उपलब्धि हेतु समस्त राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह सम्मान प्रदेश के सभी उद्यमियों, स्टार्टअप्स के समर्पित प्रयासों का परिणाम है। हमारी सरकार उत्तराखंड को देश का अग्रणी स्टार्टअप केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उत्तराखंड के युवाओं में नवाचार और उद्यमशीलता की अपार क्षमता है, और सरकार हर स्तर पर उनका मार्गदर्शन व सहयोग कर रही है।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दियों में जरूर खाएं चने का साग, आचार्य बालकृष्ण ने बताए फायदे, शरीर भी रहेगा गर्म

Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दियों के मौसम अच्छी और स्वादिष्ट सब्जियों से भरा सीजन होता है. इस सीजन में हमें कई प्रकार के साग खाने को मिल जाते हैं. ये हमारे शरीर को गर्म रखने का सबसे असरदार उपाय होते हैं. पतंजलि के आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण ने बताया है कि इस मौसम में हरे चने का साग जरूर खाना चाहिए. इस साग को खाने से शरीर का तापमान गर्म रहता है. आइए जानते हैं इसके फायदे

चने के साग में मौजूद हैं कई गुण

सर्दियों में बिकने वाले इस साग में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं. आचार्य बालकृष्ण ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि चने के साग में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, आयरन और फाइबर होता है. अगर इस सीजन में इसे नियमित रूप से खाया जाए तो शरीर में खून की कमी नहीं होती है. एनीमिया के मरीजों को ये साग जरूर खाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Health Tips: लिवर में सूजन से लेकर एसिडिटी तक... आचार्य बालकृष्ण से जानें सर्दियों में गाजर खाने के फायदे

फायदे ही फायदे हैं चने के साग में

चने के साग में प्रोटीन होता है, जो शरीर को पोषण देने का काम करता है. इस साग में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं. चने के साग को खाने से सर्दी, खांसी और जुकाम की समस्या से निजात मिलता है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह साग अत्यंत लाभकारी होता है. चने का साग स्किन की गुणवत्ता को भी बढ़ा सकता है.

 

सर्दियों में बॉडी को रखें गर्म

चने का साग खाने से शरीर को आंतरिक रूप से प्राकृतिक गर्माहट मिलती है. इस साग में मिनरल्स और आयरन होता है, जो ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करता है. इससे सर्दियों में हाथ-पैर ठंडे रहने की समस्या नहीं होती है. चने का साग सर्दियों में खाने से जोड़ों में दर्द और अकड़न की समस्या नहीं होती है. चने का साग खाने से गठिया के मरीजों को भी राहत मिलती है. इस साग को खाने से सर्दियों में होने वाली पेट की समस्या जैसे कब्ज या भारीपन भी नहीं होता है. ये साग ओवरईटिंग की समस्या को रोकता है. 

ये भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Tips: सर्दियों में धूप सेकने का सबसे सही समय कौन सा है? आचार्य बालकृष्ण से जानें सही टाइम

Continue reading on the app

  Sports

IAS Transfer: दो राज्यों में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 20 आईएएस अफसरों को मिला नया पदभार

गुजरात और उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। 17 जनवरी को तबादले और नियुक्ति से संबंधित आदेश सरकार ने जारी कर दिया है। उत्तराखंड में 19 आईएएस अफसरों को स्थानांतरित (IAS Transfer) किया गया है। सहकारिता और सामान्य प्रशासन विभाग समेत विभागों के सचिव बदले गए हैं। ऑडिट और अल्पसंख्यक कल्याण विभागों में … Sat, 17 Jan 2026 20:41:07 GMT

  Videos
See all

North India Weather Update Today: UP से Delhi तक हाड़ कंपाने वाली ठंड! Winter Alert | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T15:01:27+00:00

Devendra Fadnavis on Maharashtra BMC Election Victory Live: BMC में जीत के बाद देवा भाऊ की दहाड़ |MVA #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T15:00:04+00:00

PM Modi Speech: कोई PM इतनी बार असम नहीं आया, Guwahati में बोले प्रधानमंत्री Modi #aajtak #pmmodi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T15:00:41+00:00

बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए PM Modi #aajtak #aajtakdigital #shorts #viral #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T15:07:15+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers