Responsive Scrollable Menu

अमेरिका की हिदायत- मेक्सिको के ऊपर उड़ते समय सावधान रहे:60 दिन की पाबंदी लगाई; पिछले हफ्ते ड्रग कार्टेल को लेकर हमले की धमकी दी थी

अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने शुक्रवार को अपनी एयरलाइंस के लिए चेतावनी जारी की। इसमें कहा गया है कि वे मेक्सिको, मध्य अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों के ऊपर उड़ान भरते समय सतर्क रहें। यह चेतावनी संभावित सैन्य गतिविधियों और जीपीएस सिग्नल में रुकावट के खतरे के कारण दी गई है। FAA ने मेक्सिको, मध्य अमेरिकी देशों, इक्वाडोर, कोलंबिया और पूर्वी प्रशांत महासागर के कुछ हवाई क्षेत्रों के लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किए हैं। ये चेतावनियां 16 जनवरी 2026 से शुरू होकर 60 दिनों तक, यानी मार्च 2027 तक प्रभावी रहेंगी। मेक्सिको सरकार ने FAA की इस चेतावनी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सिर्फ एक सावधानी है। इससे मेक्सिको की हवाई सीमा या वहां की एयरलाइंस पर कोई पाबंदी नहीं लगी है। यह नोटिस केवल अमेरिकी ऑपरेटरों (एयरलाइंस) पर लागू होता है और मेक्सिको में उड़ानें सामान्य रूप से जारी रहेंगी। ट्रम्प ने 8 दिसंबर को कहा था कि मेक्सिको में ड्रग कार्टेल देश चला रहे हैं और अमेरिका इनके खिलाफ जमीन पर हमले कर सकता है। जमीन पर मौजूद ड्रग कार्टेल को खत्म करेगा अमेरिका वेनेजुएला पर कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 8 दिसंबर को कहा था कि उनका प्रशासन जल्द ही जमीन पर मौजूद ड्रग कार्टेल को निशाना बनाने के लिए कार्रवाई शुरू करेगा। ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि मेक्सिको पर ड्रग कार्टेल का राज है। यह अमेरिका में हर साल 2.5 लाख से 3 लाख लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि समुद्र के रास्ते से ड्रग्स की तस्करी को 97% तक रोक दिया है, इसलिए अब जमीन पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने योजनाओं के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम ने ट्रम्प के बयानों का कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने मादुरो की गिरफ्तारी के बाद कहा कि अमेरिका किसी भी क्षेत्र का मालिक नहीं है। ट्रम्प बोले- मेक्सिको में ड्रग कार्टेल्स खत्म करने की पेशकश की, राष्ट्रपति नहीं मानी मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने साफ किया कि मेक्सिको दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप को पूरी तरह खारिज करता है। ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने शीनबाम से कई बार अमेरिकी सैनिक भेजकर कार्टेल्स को खत्म करने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। शीनबाम ने ने ड्रग तस्करी रोकने में दोनों देशों के बीच चल रहे सहयोग का जिक्र किया, लेकिन अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी को सिरे से नकार दिया। दावा- मेक्सिको में ड्रग माफिया पर एयर स्ट्राइक करेगा अमेरिका ट्रम्प ने अक्टूबर 2025 में कहा था कि वो ड्रग तस्करी से निपटने के लिए मेक्सिको में अमेरिकी सेना और खुफिया अधिकारियों को भेजने की तैयारी कर रहे हैं। ये दावा अमेरिकी न्यूज चैनल NBC न्यूज की रिपोर्ट में किया गया था। रिपोर्ट में दो मौजूदा और दो रिटायर्ड अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इस मिशन में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) भी शामिल हो सकती है। इन अधिकारियों के मुताबिक ट्रम्प प्रशासन ने मेक्सिको में ड्रग कार्टेल्स को निशाना बनाने के लिए इस ऑपरेशन की प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस संभावित मिशन से जुड़ी शुरुआती ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। प्लान के मुताबिक, मेक्सिको की जमीन पर भी ऑपरेशन हो सकता है। हवाई हमलों और ड्रोन स्ट्राइक का प्लान NBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑपरेशन में अमेरिका की ज्वाइंट स्पेशल ऑपरेशंस कमांड (JSOC) की टीमें शामिल हो सकती हैं, जो CIA के अधिकार क्षेत्र में काम करेंगी। मिशन के तहत ड्रग लैब्स और कार्टेल सरगनाओं को निशाना बनाने के लिए ड्रोन स्ट्राइक की योजना है। कई ड्रोन ऐसी हैं जिनके संचालन के लिए जमीन पर भी ऑपरेटर्स की जरूरत पड़ती है। ड्रग्स तस्कर गिरोहों को आतंकी संगठन घोषित किया था फरवरी 2025 में, अमेरिकी विदेश विभाग ने 6 मेक्सिकन कार्टेल्स, MS-13 गैंग और वेनेज़ुएला के ‘ट्रेन डे अरागुआ’ को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया था। इससे अमेरिकी सेना और CIA को गुप्त ऑपरेशंस करने की खुली छूट मिल जाती है। ट्रम्प पहले भी कह चुके हैं कि उन्होंने वेनेज़ुएला में CIA को कार्रवाई की मंजूरी दी थी और जरूरत पड़ने पर वे कार्टेल्स को जमीन पर भी निशाना बनाएंगे। मेक्सिको से अमेरिका में होती है ड्रग तस्करी मेक्सिको दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क का गढ़ माना जाता है, जहां से कोकीन, हेरोइन, मेथ और फेंटेनाइल जैसे बेहद खतरनाक ड्रग अमेरिका तक पहुंचते हैं। अमेरिकी एजेंसियों के मुताबिक, देश में ड्रग की सबसे बड़ी सप्लाई मेक्सिकन कार्टेल्स के जरिए होती है। अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग मार्केट है। हर साल लाखों लोग नशे की लत के शिकार होते हैं और फेंटेनाइल जैसी दवाओं से हजारों मौतें होती हैं। अमेरिकी सरकार पर लगातार दबाव रहता है कि ड्रग तस्करी पर सख्त कदम उठाए जाएं और इसी वजह से उसकी नजर मेक्सिको में मौजूद कार्टेल्स पर रहती है। दूसरी तरफ, कार्टेल्स मेक्सिको में इतने शक्तिशाली बन चुके हैं कि कई इलाकों में वे पुलिस और सरकार को चुनौती देते हैं। हथियारबंद गिरोह, धमकी, भ्रष्टाचार और हिंसा के चलते स्थानीय प्रशासन भी कई बार उन्हें रोक नहीं पाता। कई कार्टेल्स तो अपने को शेडो गवर्मेंट की तरह चलाते हैं। सिनालोआ कार्टेल के पास राइफलों का जखीरा, टैंक भी मौजूद द गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार मेक्सिको के सबसे बड़े सिनालोआ कार्टेल के पास 600 से अधिक विमान और हेलीकॉप्टर हैं। ये संख्या मेक्सिको की सबसे बड़ी एयरलाइंस एयरो मैक्सिको से पांच गुना ज्यादा है। कार्टेल्स अब ड्रोन और आर्मर्ड व्हीकल्स पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। जैसे जलिस्को न्यू जेनरेशन कार्टेल (CJNG) के पास मशीन गन, टैंक और बॉडी आर्मर से लैस ग्रुप्स हैं। कुल मिलाकर, कार्टेल्स की "प्राइवेट सेना" या मेंबर्स की संख्या 2022-2023 में 160,000 से 185,000 अनुमानित थी, जो मेक्सिको में पांचवीं सबसे बड़ी एम्प्लॉयर बनाती है मेक्सिको गृह मंत्रालय की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार कार्टेल के पास एके-47 और एम-80 जैसे असॉल्ट राइफलों का जखीरा है। हर साल सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा ड्रग कार्टेल के कब्जे से 20 हजार से ज्यादा असॉल्ट राइफलों की बरामदगी की जाती है। मेक्सिको के ड्रग कार्टेल्स सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिमिनल ग्रुप्स मेक्सिको सरकार कार्टेल से बरामद किए जाने वाले हथियारों को तबाह करती है। इनका फिर से इस्तेमाल नहीं किया जाता है। कार्टेल इन हथियारों को अमेरिकी माफिया से ड्रग्स की सप्लाई के बदले में करते हैं। 5 साल के दौरान कार्टेल ने रॉकेट लॉन्चर्स भी हासिल कर लिए हैं। इनका इस्तेमाल सरकारी टोही विमानों पर हमले के लिए करते हैं। UN वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट 2025 के अनुसार, मेक्सिको के ड्रग कार्टेल्स अब दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिमिनल ग्रुप्स हैं, जो सालाना $12.1 बिलियन (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा कमाते हैं। यह मुख्य रूप से कोकेन, हेरोइन, मेथ और फेंटेनिल की तस्करी से आता है, और मेक्सिको के कार्टेल्स कोलंबिया के कार्टेल्स से आगे निकल गए हैं। अमेरिका-मेक्सिको ट्रेड एग्रीमेंट भी खतरे में है ट्रम्प की धमकी के बाद अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के बीच USMCA (यूनाइटेड स्टेट्स-मेक्सिको-कनाडा एग्रीमेंट) मुक्त व्यापार समझौते के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, मेक्सिको के अर्थव्यवस्था मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि यह समझौता पूरी तरह मजबूत है और तीनों देश इसे बढ़ाने के लिए जल्द ही समझौता करेंगे। एब्रार्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम पहले से ही संधि की समीक्षा कर रहे हैं और हमें 1 जुलाई, 2026 तक इसे पूरा करना है।" उन्होंने बताया कि तीनों देशों के सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर अच्छी प्रगति हुई है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस हफ्ते फिर से समझौते के भविष्य पर संदेह जताया था। ट्रम्प ने कहा था, "इसमें अमेरिका को कोई असली फायदा नहीं है, यह हमारे लिए बेकार है।" इस साल तीनों देश USMCA की संयुक्त समीक्षा करेंगे USMCA समझौता 2020 में लागू हुआ था, जो पुराने NAFTA (नॉर्थ अमेरिकन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) की जगह लिया था। यह मेक्सिको की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। तीनों देशों के बीच सालाना लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर का व्यापार होता है। 2026 में तीनों देशों को इसकी संयुक्त समीक्षा करनी है। अगर समीक्षा में तीनों सहमत होकर इसे बढ़ाते हैं, तो समझौता अगले 16 साल (2036 तक) बिना किसी बदलाव के चलेगा। अगर नहीं, तो हर साल समीक्षा होगी और अनिश्चितता बनी रहेगी। ट्रम्प प्रशासन ने पहले ही मेक्सिको से आने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर 50% ड्यूटी और कारों पर 25% टैरिफ लगा रखा है। ------------------------ ये खबर भी पढ़ें… वेनेजुएलाई नेता ने अपना नोबेल पुरस्कार ट्रम्प को दिया: मचाडो के प्रेसिडेंट बनने की चर्चा थी, लेकिन ट्रम्प का समर्थन नहीं; अब बोलीं- अमेरिकी राष्ट्रपति पर भरोसा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो से मुलाकात की। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अगवा करने के बाद यह उनकी किसी भी वेनेजुएलाई नेता से पहली आमने-सामने की मुलाकात थी। पूरी खबर पढ़ें…

Continue reading on the app

कैमरा लवर्स अलर्ट: Honor Magic 8 RSR Porsche Design के साथ मिलेगा प्रो कैमरा किट, लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा

Honor Magic 8 Pro Air में मिलेगी 5,500mAh बैटरी और Dimensity 9500 चिपसेट, जबकि Magic 8 RSR Porsche Design में खास कैमरा किट और 24GB तक RAM मिलेगी...

Continue reading on the app

  Sports

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने ठोका सबसे तेज अर्धशतक, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोकी वर्ल्ड कप में पहली फिफ्टी

अंडर-19 वर्ल्ड कप में USA के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी नाकाम रहे थे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए थे. ऐसे में उन पर सवाल उठ रहे थे लेकिन दूसरे ही मैच में इस युवा बल्लेबाज ने अपना जलवा दिखा दिया. Sat, 17 Jan 2026 15:19:30 +0530

  Videos
See all

BMC Election Result: Nitesh Rane का बड़ा बयान ! #niteshrane #bmcelection2026 #uddhavthackeray #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T10:13:41+00:00

Nitesh Rane on BMC : जीत के बाद नितेश राणे ये क्या बोलने लगे ? #bmcelection2026 #uddhavthackeray #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T10:15:48+00:00

PM Modi In West Benga | 'बंगाल से भी घुसपैठियों को निकालना जरूरी है'- PM मोदी | Malda | TMC Vs BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T10:15:59+00:00

News Ki Pathshala Sushant Sinha: ट्रंप ईरान पर हमला करेंगे या फिर है कोई नई चाल ?#shorts #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T10:15:05+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers