IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: भारत और बांग्लादेश के बीच कुछ देर में होगा टॉस, वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी नजरें
IND U19 vs BAN U19 LIVE UPDATES: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का 7वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. ये भारतीय टीम का टूर्नामेंट में दूसरा मैच है, पहले मैच में भारत ने यूएसए की टीम को हराया था. भारत की कप्तानी इस मैच में आयुष म्हात्रे कर रहे हैं, जबकि बांग्लादेश की कप्तानी अजीजुल हकीम के हाथों में है. इस मैच की लाइव अपडेट्स हम आपके लिए लेकर आ गए हैं. मुकाबले की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए आप न्यूज नेशन के इस लाइव पेज के साथ लगातार जुड़े रहिए.
हजारों साल पुराना रहस्य हुआ उजागर, सऊदी की गुफाओं में मिला ममीफाइड चीता, देखकर वैज्ञानिकों को भी नहीं हुआ यकीन
Saudi Arabia: इतिहास की दुनिया में कभी-कभी ऐसी खोजें होती हैं, जो सबको चौंका देती हैं. ऐसा ही एक मामला सऊदी अरब में सामने आया है. अरार शहर के पास एक पुरानी गुफा से वैज्ञानिकों ने चीतों के ममीफाइड अवशेष खोजे हैं. इन अवशेषों की उम्र करीब 130 साल से लेकर 1,800 साल तक बताई जा रही है. अब तक यहां से सात ममी और दर्जनों हड्डियां मिली हैं. तस्वीरों में चीते सूखे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी आंखें धुंधली हैं. हाथ-पैर सिकुड़े हुए हैं. यह नजारा देखकर वैज्ञानिक भी दंग रह गए है.
मादा चीते यहां अपने बच्चों को देती थीं जन्म
शोधकर्ताओं का मानना है कि यह गुफा कभी चीतों का ठिकाना रही होगी. संभव है कि मादा चीते यहां अपने बच्चों को जन्म देती थीं. आम तौर पर इतने बड़े जानवर इस हालत में नहीं मिलते. शव अक्सर जंगली जानवरों का शिकार बन जाते हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार, इस गुफा का वातावरण खास है. यहां हवा सूखी रहती है. तापमान भी लगभग समान रहता है. इसी वजह से शरीर प्राकृतिक रूप से ममी बन गए.
वैज्ञानिकों ने DNA टेस्ट से खोला राज
इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरेंस की विशेषज्ञ जोआन मैदुरेल-मैलापेरा ने इसे अनोखी खोज बताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ऐसा कभी नहीं देखा. शोध टीम ने इन अवशेषों से डीएनए भी निकाला है. जांच में पता चला कि ये चीते आज के एशियाई और उत्तर-पश्चिमी अफ्रीकी चीतों से काफी मिलते-जुलते थे. यह जानकारी भविष्य में चीतों को फिर से इस इलाके में बसाने में मदद कर सकती है. कभी चीते अरब प्रायद्वीप में आम थे. अब वे यहां से लगभग गायब हो चुके हैं. यह खोज उनके पुराने अस्तित्व का मजबूत सबूत मानी जा रही है.
रिवर वियर के किनारे मिले रोमन काल के निशान
इसी बीच, एक और ऐतिहासिक खोज भी सामने आई है. इंग्लैंड में रिवर वियर के किनारे रोमन काल के औद्योगिक केंद्र के निशान मिले हैं. वहां से सैकड़ों पत्थर बरामद किए गए हैं. इनका इस्तेमाल औजार तेज करने में होता था. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे पता चलता है कि उस दौर में यह इलाका काफी विकसित था. दोनों ही खोजें इंसान और प्रकृति के पुराने रिश्तों की नई झलक दिखाती हैं.
यह भी पढ़ें: "ये क्या बदतमीजी है...." दिल्ली मेट्रो से सामने आया ऐसा वीडियो, देख लोगों ने कहा- "कुछ ज्यादा ही हो गया"
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















