हजारों साल पुराना रहस्य हुआ उजागर, सऊदी की गुफाओं में मिला ममीफाइड चीता, देखकर वैज्ञानिकों को भी नहीं हुआ यकीन
Saudi Arabia: इतिहास की दुनिया में कभी-कभी ऐसी खोजें होती हैं, जो सबको चौंका देती हैं. ऐसा ही एक मामला सऊदी अरब में सामने आया है. अरार शहर के पास एक पुरानी गुफा से वैज्ञानिकों ने चीतों के ममीफाइड अवशेष खोजे हैं. इन अवशेषों की उम्र करीब 130 साल से लेकर 1,800 साल तक बताई जा रही है. अब तक यहां से सात ममी और दर्जनों हड्डियां मिली हैं. तस्वीरों में चीते सूखे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी आंखें धुंधली हैं. हाथ-पैर सिकुड़े हुए हैं. यह नजारा देखकर वैज्ञानिक भी दंग रह गए है.
मादा चीते यहां अपने बच्चों को देती थीं जन्म
शोधकर्ताओं का मानना है कि यह गुफा कभी चीतों का ठिकाना रही होगी. संभव है कि मादा चीते यहां अपने बच्चों को जन्म देती थीं. आम तौर पर इतने बड़े जानवर इस हालत में नहीं मिलते. शव अक्सर जंगली जानवरों का शिकार बन जाते हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार, इस गुफा का वातावरण खास है. यहां हवा सूखी रहती है. तापमान भी लगभग समान रहता है. इसी वजह से शरीर प्राकृतिक रूप से ममी बन गए.
वैज्ञानिकों ने DNA टेस्ट से खोला राज
इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरेंस की विशेषज्ञ जोआन मैदुरेल-मैलापेरा ने इसे अनोखी खोज बताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ऐसा कभी नहीं देखा. शोध टीम ने इन अवशेषों से डीएनए भी निकाला है. जांच में पता चला कि ये चीते आज के एशियाई और उत्तर-पश्चिमी अफ्रीकी चीतों से काफी मिलते-जुलते थे. यह जानकारी भविष्य में चीतों को फिर से इस इलाके में बसाने में मदद कर सकती है. कभी चीते अरब प्रायद्वीप में आम थे. अब वे यहां से लगभग गायब हो चुके हैं. यह खोज उनके पुराने अस्तित्व का मजबूत सबूत मानी जा रही है.
रिवर वियर के किनारे मिले रोमन काल के निशान
इसी बीच, एक और ऐतिहासिक खोज भी सामने आई है. इंग्लैंड में रिवर वियर के किनारे रोमन काल के औद्योगिक केंद्र के निशान मिले हैं. वहां से सैकड़ों पत्थर बरामद किए गए हैं. इनका इस्तेमाल औजार तेज करने में होता था. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे पता चलता है कि उस दौर में यह इलाका काफी विकसित था. दोनों ही खोजें इंसान और प्रकृति के पुराने रिश्तों की नई झलक दिखाती हैं.
यह भी पढ़ें: "ये क्या बदतमीजी है...." दिल्ली मेट्रो से सामने आया ऐसा वीडियो, देख लोगों ने कहा- "कुछ ज्यादा ही हो गया"
आलिया भट्ट से लेकर करीना तक, सोशल मीडिया पर क्यों 10 साल पुरानी फोटोज शेयर कर रहे सेलेब्स?
Celebs Follow 2016 Photo Trend: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ ट्रेंड करते रहता है. इस समय अचानक से कुछ यूजर्स 2016 की फोटो शेयर करने लगे हैं. इंस्टाग्राम पर धुंधली तस्वीरों से लेकर स्नैपचैट फिल्टर तक की थ्रोबैक तस्वीरें देखने को मिल रही है. इस ट्रेंड से बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे. अनन्या पांडे, आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक हर कोई इसे फॉलो कर रहा है और पुरानी यादें ताजा कर रहा है.चलिए जानते हैं, इसके बारे में-
क्यों शेयर हो रही 10 साल पुरानी फोटोज?
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई क्रिएटर्स अपनी 2016 की तस्वीरें और क्लिप्स निकाल रहे हैं और उन्हें कैरोसेल रीकैप या उस समय के फेमस गाने के साथ छोटे वीडियो के रूप में शेयर कर रहे हैं.बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे फॉलो कर रहे हैं. लोग इस ट्रेंड को '2026 ही नया 2016 है' कह रहे हैं. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब ऐसा कोई ट्रेंड सामने आया है. साल 2019 में भी #10YearChallenge नाम से एक ट्रेंड चला था. जब सेलेब्स अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर के साथ लेटेस्ट फोटोज कंपेयर कर रहे हैं.
सेलेब्स ने शेयर की 10 साल पुरानी फोटोज
बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस ट्रेंड को अपनाया है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी ढेर सारी 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में वो शाहरुख खान, वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा जैसे स्टार्स संग नजर आ रही हैं. कुछ में उनके पैरेंट्स भी दिखें. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने फोटोशूटी की भी तस्वीरें शेयर की. आलिया ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है '2016 की शुरुआत सामान्य रही.' वहीं, अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए फोटो शेयर की है. उस समय एक्ट्रेस स्कूल में थी और वो काफी ज्याजा पतली नजर आ रही हैं.
करीना ने भी फॉलो किया ट्रेंड
करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने भी अपने 10 साल पुरानी फोटोज शेयर की.. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फोटोशूट से लेकर फिल्मों के सेट की तस्वीरें शेयर की. वहीं, साल 2016 में एक्ट्रेस अपने पहले बेटे तैमूर के साथ प्रेग्नेंट थी तो उन्होंने अपने बेबी बंप से लेकर हॉस्पिटल में तैमूर के पैदा होने की तस्वीरें शेयर की. करीना के साथ उनके पति सैफ और उनके गर्ल गैंग भी फोटोज में नजर आईं.
ये भी पढ़ें- बिना खाए सोते ना रहने को था घर, आज 81 की उम्र में 167 करोड़ के मालिक हैं पद्मश्री से सम्मानित ये लेखक
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation























