ओडिशा के बालासोर में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार
ओडिशा पुलिस ने राज्य में मवेशियों की तस्करी में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को बालासोर जिले से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस घटना पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और राज्य की भाजपा सरकार को धार्मिक असहिष्णुता के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बालासोर सदर क्षेत्र के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) शुभ्रांशु शेखर नायक ने कहा कि घटना बुधवार को हुई।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा संकल्प: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अगले 4 वर्षों में प्रदूषण कम करने के लिए पेश किया मास्टर प्लान
उन्होंने बताया कि पहले सड़क दुर्घटना की शिकायत दर्ज कराई गई और बाद में पीड़ित के भाई ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि अस्तिया गांव के एसके मकंदर मोहम्मद (35) की भीड़ के हमले में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बालासोर सदर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। एसडीपीओ ने पीटीआई को बताया, हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें बृहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने हमले में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू किया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(2) (भीड़ द्वारा हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादवने इस घटना पर कहा, भाजपा का एजेंडा सांप्रदायिक है। जब भी वह अपने चुनावी घोषणापत्र के वादों को पूरा करने में कमजोर पड़ती है या विफल होती है तो सांप्रदायिक रास्ता अपनाती है। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने एक पोस्ट में कहा, बालासोर में मवेशी को ले जाने को लेकर गौ रक्षकों द्वारा 35 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करना ओडिशा में कानून व्यवस्था का घोर पतन है। किसी भी आरोप से भीड़ के शासन या स्वघोषित न्याय को वैधता नहीं दी जा सकती।
इसे भी पढ़ें: पटना नीट छात्रा की मौत का मामला: प्रशांत किशोर ने नए सिरे से निष्पक्ष जांच करने की मांग की, पुलिस ने गठित की SIT
संदेह के नाम पर किसी की जान लेना अपराध है, न्याय नहीं। सरकार को कड़ी जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए और कानून के शासन को तत्काल मजबूत करना चाहिए। इस घटना पर भाजपा नेताओं की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस के मुताबिक, मवेशियों की तस्करी के शक में 35 वर्षीय एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उसने बताया कि बाद में बालासोर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के अनुसार, मृतक मकंदर मोहम्मद एक ‘पिक-अप वैन’ में सहायक के रूप में काम करता था।
14 जनवरी को जब वाहन सदर थाना क्षेत्र के सहादा गांव के पास जा रहा था तभी धारदार हथियारों से लैस कुछ लोगों ने मवेशियों से भरी वैन को रोककर चालक और सहायक पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमले में चालक और सहायक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मोहम्मद की उसी दिन अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मवेशियों को बचाया और उन्हें मां भारती गौशाला में छोड़ दिया।
Jabalpur स्टेशन पर विमान की ‘आपातकालीन लैंडिंग’ का एआई निर्मित वीडियो वायरल, मची अफरा-तफरी
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री विमान की कथित “आपातकालीन लैंडिंग” का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, अधिकारियों ने शुक्रवार को इसे कृत्रिम मेधा (एआई) निर्मित फर्जी वीडियो बताते हुए किसी भी तरह की घटना से इनकार किया। वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद एहतियातन शहर के डुमना हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सुरक्षा बैठक बुलाई।
इसे भी पढ़ें: Suvendu Adhikari ने Mamata Banerjee पर ठोका 100 करोड़ का मानहानि केस कोयला घोटाले के आरोपों पर छिड़ी कानूनी जंग
हवाई अड्डे का संचालन करने वाली भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने वीडियो को भ्रामक और एआई से निर्मित बताया। जबलपुर हवाई अड्डे के निदेशक आर. आर. पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुरक्षा से संबंधित बैठक बुलाई गई जिसमें हवाई अड्डा प्रबंधन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पांडे ने किसी भी तरह की घटना से इनकार करते हुए कहा कि वीडियो पूरी तरह फर्जी है और इसे एआई की मदद से तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें: India Open 2026: दिल्ली की हवा पर विदेशी खिलाड़ियों की चिंता, आयोजन व्यवस्था पर उठे सवाल
उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो समाज में भय और भ्रम फैलाते हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी वीडियो के बारे में अवगत कराया गया है और इसे बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खमरिया थाना प्रभारी राज कुमार खटिक ने बताया कि अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन औपचारिक शिकायत मिलने पर पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।
खटिक ने बताया कि वीडियो को संभवतः सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ और ‘व्यू’ हासिल करने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया होगा। करीब 14 सेकंड के इस वीडियो में एक यात्री विमान को प्लेटफॉर्म के पास रेलवे ट्रैक के पास खड़ा दिखाया गया है, जिसमें एक युवक दावा करता नजर आता है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन पर विमान की “आपातकालीन लैंडिंग” हुई है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)







