Responsive Scrollable Menu

आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? जहां बांग्लादेश से होगा टीम इंडिया का सामना

IND U19 VS BAN U19: अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना दूसरा लीग मैच बांग्लादेश के साथ खेलेगी. टीम इंडिया ने पहले मैच में अमेरिका को धूल चटाई थी. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब दूसरे मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और एक बार फिर सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी. तो आइए जानते हैं कि वैभव सूर्यवंशी कितने बजे से एक्शन में नजर आएंगे? ये मैच आप टीवी और मोबाइल पर कहां देख सकेंगे.

कितने बजे शुरू होंगे मैच?

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम आज अपना दूसरा मैच खेलेगी, जिसमें एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी एक्शन में नजर आएंगे. ये मैच लोकल टाइमजोन के हिसाब से तो सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे. मगर, भारतीय समयानुसार, ये मैच 1 बजे से शुरू होंगे, जिसके टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 12.30 बजे मैदान पर आएंगे.

कहां देख सकेंगे U19 World Cup 2026 के मैच?

अंडर19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सभी मुकाबले आप आराम से टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं. इसी तरह दूसरे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी.

वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी नजरें

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले मैच में एक बार फिर सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी. अमेरिका के साथ खेले गए पहले मैच में वैभव सिर्फ 2 रन बनाकर ही आउट हो गए थे, मगर अब उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, उधव मोहन, मोहम्मद एनान

बांग्लादेश U19 टीम: जवाद अबरार, एमडी रिफत बेग, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजन होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), इकबाल हुसैन इमोन, शेख पावेज जिबोन, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, शाहरिया अल-अमीन, शहरयार अहमद

ये भी पढ़ें: जिस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने दर्ज की बेहतरीन जीत, उसी में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने चटाई धूल

Continue reading on the app

ईरान के फैसले पर ट्रंप का बदला सुर, 800 कैदियों की फांसी टालने पर जताया आभार

US Iran Tension: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (16 जनवरी) को एक असामान्य और चौंकाने वाला बयान देते हुए ईरान सरकार को धन्यवाद कहा है. ट्रंप ने कहा कि ईरान ने 800 से अधिक राजनीतिक कैदियों की फांसी रद्द कर दी है, और वह इस फैसले का “बहुत सम्मान” करते हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले तक ट्रंप ईरान को सख्त चेतावनियां दे रहे थे. 

ट्रंप ने ईरान सरकार का जताया आभार

व्हाइट हाउस से फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट के लिए रवाना होते समय ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि ईरान में 800 से ज्यादा लोगों को फांसी दी जानी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा, “मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं. शुक्रिया.”

 

इसके बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी यही बात दोहराई. उन्होंने लिखा कि ईरान की लीडरशिप ने 800 से अधिक फांसी की सजा रद्द कर दी है, जो एक बड़ा कदम है और इसकी सराहना की जानी चाहिए.

 

Continue reading on the app

  Sports

Video: पाकिस्तानी बल्लेबाज को हवाबाजी पड़ी भारी, बांग्लादेशी बॉलर ने की फजीहत, फिर मनाया चहल जैसा जश्न

जहां BBL में बाबर और रिजवान को उनकी धीमी बैटिंग के लिए फजीहत का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं बांग्लादेशी लीग में एक पाकिस्तानी बल्लेबाज अपनी अजीब हरकत के कारण चर्चा में आ गया. Sat, 17 Jan 2026 11:44:29 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala |Sushant Sinha: अब बंगाल में विजय की तैयारी! #mamatabanerjee #westbengal #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T06:42:11+00:00

News Ki Pathshala |Sushant Sinha: 'बाबरी शोर' के बीच हिंदू वोटरों को एकजुट करने की कोशिश? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T06:40:46+00:00

Breaking News:MP में Congress MLA फूल सिंह बरैया का विवादित बयान,महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणीं की #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T06:42:23+00:00

News Ki Pathshala |Sushant Sinha: हिंदुत्व के रथ पर चढ़ीं ममता बनर्जी? #mamatabanerjee #westbengal #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T06:41:26+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers