आलिया भट्ट से लेकर करीना तक, सोशल मीडिया पर क्यों 10 साल पुरानी फोटोज शेयर कर रहे सेलेब्स?
Celebs Follow 2016 Photo Trend: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ ट्रेंड करते रहता है. इस समय अचानक से कुछ यूजर्स 2016 की फोटो शेयर करने लगे हैं. इंस्टाग्राम पर धुंधली तस्वीरों से लेकर स्नैपचैट फिल्टर तक की थ्रोबैक तस्वीरें देखने को मिल रही है. इस ट्रेंड से बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे. अनन्या पांडे, आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक हर कोई इसे फॉलो कर रहा है और पुरानी यादें ताजा कर रहा है.चलिए जानते हैं, इसके बारे में-
क्यों शेयर हो रही 10 साल पुरानी फोटोज?
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई क्रिएटर्स अपनी 2016 की तस्वीरें और क्लिप्स निकाल रहे हैं और उन्हें कैरोसेल रीकैप या उस समय के फेमस गाने के साथ छोटे वीडियो के रूप में शेयर कर रहे हैं.बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे फॉलो कर रहे हैं. लोग इस ट्रेंड को '2026 ही नया 2016 है' कह रहे हैं. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब ऐसा कोई ट्रेंड सामने आया है. साल 2019 में भी #10YearChallenge नाम से एक ट्रेंड चला था. जब सेलेब्स अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर के साथ लेटेस्ट फोटोज कंपेयर कर रहे हैं.
सेलेब्स ने शेयर की 10 साल पुरानी फोटोज
बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस ट्रेंड को अपनाया है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी ढेर सारी 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में वो शाहरुख खान, वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा जैसे स्टार्स संग नजर आ रही हैं. कुछ में उनके पैरेंट्स भी दिखें. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने फोटोशूटी की भी तस्वीरें शेयर की. आलिया ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है '2016 की शुरुआत सामान्य रही.' वहीं, अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए फोटो शेयर की है. उस समय एक्ट्रेस स्कूल में थी और वो काफी ज्याजा पतली नजर आ रही हैं.
करीना ने भी फॉलो किया ट्रेंड
करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने भी अपने 10 साल पुरानी फोटोज शेयर की.. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फोटोशूट से लेकर फिल्मों के सेट की तस्वीरें शेयर की. वहीं, साल 2016 में एक्ट्रेस अपने पहले बेटे तैमूर के साथ प्रेग्नेंट थी तो उन्होंने अपने बेबी बंप से लेकर हॉस्पिटल में तैमूर के पैदा होने की तस्वीरें शेयर की. करीना के साथ उनके पति सैफ और उनके गर्ल गैंग भी फोटोज में नजर आईं.
ये भी पढ़ें- बिना खाए सोते ना रहने को था घर, आज 81 की उम्र में 167 करोड़ के मालिक हैं पद्मश्री से सम्मानित ये लेखक
पति मुफ्ती अनस ने किया था Sana Khan का ब्रेनवॉश? अब एक्ट्रेस ने इसे लेकर बताया पूरा सच, खोले कई राज
Sana Khan on Husband Mufti Anas: पॉपुलर फिल्म और टीवी एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 में अचानक शोबिज छोड़कर आध्यात्म का रास्ता अपनाया था, जिससे उनके फैंस और इंडस्ट्री हैरान रह गई थी. इसके बाद उन्होंने इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती अनस सईद से निकाह किया. उस समय यह दावा किया गया था कि सना ने यह फैसला किसी के प्रभाव में आकर लिया है. ऐसे में अब सना खान ने इन सभी दावों पर खुलकर बात की है.
‘ब्रेनवॉश’ के आरोपों पर सना ने रखा अपना पक्ष
जी हां, हाल ही में रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में सना खान ने शोबिज छोड़ने, शादी और ‘ब्रेनवॉश’ के आरोपों पर अपना पक्ष रखा. सना खान ने बताया कि उन्होंने अपना निकाह पूरी तरह गुप्त रखा था. उन्होंने कहा, “जब हमारी शादी तय हुई थी, तब यह बात सिर्फ मेरे पैरेंट्स को पता थी. दूल्हे का नाम तक किसी को नहीं मालूम था. जब मैं मेहंदी लगवा रही थी, तो मेहंदी लगाने वाली ने मुझसे दूल्हे का नाम पूछा. मैंने उससे कहा कि इसे खाली छोड़ दो, बाद में लिख लेंगे.”
क्यों छोड़ी शोबिज इंडस्ट्री?
सना ने साफ किया कि इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला उनकी अपनी सोच और आत्मिक बदलाव का नतीजा था. उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी में उस वक्त बड़े बदलाव आ रहे थे. मैं अंदर से एक अलग इंसान बन रही थी. यह फैसला मेरे पति की वजह से नहीं था, बल्कि मेरी अपनी इच्छा थी. उन्होंने सिर्फ मुझे सही दिशा दिखाने में मदद की.”
‘ब्रेनवॉश’ के आरोपों पर क्या बोलीं सना?
सना खान ने उन रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया यूजर्स को भी जवाब दिया, जो कहते हैं कि मुफ्ती अनस सईद ने उनका ब्रेनवॉश किया. सना ने कहा, “कोई भी किसी का ब्रेनवॉश नहीं कर सकता. मैं शांति चाहती थी. पैसा, शोहरत और नाम मिलने के बाद भी इंसान अंदरुनी सुकून ढूंढता है. समय के साथ मैंने बहुत कुछ सीखा और इसलिए अपने रिश्ते को इतनी अहमियत देती हूं. मैं अक्सर अपने पति से कहती हूं कि मुझे उनसे बेहतर इंसान नहीं मिल सकता था. यह फैसला मुश्किल जरूर था, लेकिन मैंने इसे दिल से अपनाया.”
सना खान का करियर
सना खान ने अपने करियर में कई फिल्मों और शोज में काम किया. वह सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’, ‘वजह तुम हो’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और वेब सीरीज ‘स्पेशल Ops’ में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. बता दें कि सना खान ने 21 नवंबर 2020 को कोविड काल के दौरान सूरत में मुफ्ती अनस सईद से निकाह किया था. फिलहाल वह दो बेटों की मां हैं और पूरी तरह पारिवारिक और आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं.
मुफ्ती अनस सईद का बिजनेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुफ्ती अनस सईद इस्लामिक स्कॉलर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं. कहा जाता है कि उनका डायमंड बिजनेस है और वो गुजरात से जुड़े हुए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी संपत्ति और कारोबार को लेकर बड़े आंकड़े बताए गए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















