ईरान के फैसले पर ट्रंप का बदला सुर, 800 कैदियों की फांसी टालने पर जताया आभार
US Iran Tension: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (16 जनवरी) को एक असामान्य और चौंकाने वाला बयान देते हुए ईरान सरकार को धन्यवाद कहा है. ट्रंप ने कहा कि ईरान ने 800 से अधिक राजनीतिक कैदियों की फांसी रद्द कर दी है, और वह इस फैसले का “बहुत सम्मान” करते हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले तक ट्रंप ईरान को सख्त चेतावनियां दे रहे थे.
ट्रंप ने ईरान सरकार का जताया आभार
व्हाइट हाउस से फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट के लिए रवाना होते समय ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि ईरान में 800 से ज्यादा लोगों को फांसी दी जानी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा, “मैं इस फैसले का सम्मान करता हूं. शुक्रिया.”
#WATCH | On Iran, US President Donald Trump says, "Iran cancelled the hanging of over 800 people. They were going to hang over 800 people yesterday and I greatly respect the fact that they cancelled them"
— ANI (@ANI) January 16, 2026
(Video Source: US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/FMV19eim5E
इसके बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी यही बात दोहराई. उन्होंने लिखा कि ईरान की लीडरशिप ने 800 से अधिक फांसी की सजा रद्द कर दी है, जो एक बड़ा कदम है और इसकी सराहना की जानी चाहिए.
Lakh Take Ki Baat: दिल्ली में फिर से GRAP III लागू, देखिए कैसे जानलेवा हो रही वायु
Lakh Take Ki Baat: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार दर्ज किया गया है, जिसके चलते दिल्ली में दोबारा ग्रैप (GRAP) लागू कर दिया गया है. जहरीली होती हवा अब दिल्लीवासियों के लिए साइलेंट किलर बन चुकी है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों के कारण हर दिन औसतन 25 लोगों की मौत हुई. यानी पूरे साल में 9,211 लोगों ने समय से पहले अपनी जान गंवाई.
2023 में यह आंकड़ा 8,801 था. डॉक्टरों के अनुसार प्रदूषण अस्थमा, टीबी, निमोनिया, फेफड़ों के कैंसर और हृदय रोगों की बड़ी वजह बन रहा है. यही नहीं, हार्ट अटैक और स्ट्रोक से होने वाली मौतों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रिपोर्ट बताती है कि प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों की औसत उम्र करीब 8 साल तक घट चुकी है. सर्दियों में हालात और गंभीर हो जाते हैं, जहां जहरीली हवा रोज 8–10 सिगरेट पीने के बराबर नुकसान पहुंचा रही है.
यह भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: देखिए कैसे दूथ बेचने वाला फर्जी थानेदार नौकरी के नाम पर करता था ठगी?
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















