गोल्डन टेंपल सरोवर में कुल्ला करने वाला युवक दिल्ली का:मुस्लिम शेर लिख VIDEO वायरल की, विवाद हुआ तो माफी मांगी; बोला- मर्यादा पता नहीं थी
अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला करने वाला युवक दिल्ली का है। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। युवक ने सरोवर में पानी मुंह में लेकर उसी में थूक दिया था। इस सरोवर में रोजाना हजारों श्रद्धालु स्नान करते हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। इसके बाद खुद को मुस्लिम शेर बताकर इंस्टाग्राम रील डालने वाले युवक ने माफी मांग ली। उसने कहा कि उसे मर्यादा के बारे में पता नहीं था। दैनिक भास्कर एप ने इस बारे में युवक से बात की। उसने बताया कि मेरा नाम सुब्हान रंगरीज है। मैं दिल्ली का रहने वाला हूं और मुझे मर्यादा का पता नहीं था। न ही किसी ने मौके पर मुझे इसके बारे में बताया। युवक ने 2 वीडियो पोस्ट किए, उनके बारे में जानिए... 1. मुंह में पानी लिया, फिर वहीं थूक दिया सुब्हान रंगरीज ने इंस्टाग्राम पर अपनी 2 वीडियो शेयर की। एक वीडियो में वह पवित्र सरोवर में नंगे पैर डालकर बैठा है। इस दौरान वह 2-3 बार मुंह में पानी लेता है और एक बार उसी में थूक देता है। इस दौरान वह यह भी दिखाता है कि मेरे सामने ही गोल्डन टेंपल है। उसके वीडियो बनाने से साफ है कि उसका मकसद यहां रील बनाना ही था। 2. मैं टोपी में, किसी ने एतराज नहीं जताया, सब भाई-भाई दूसरे वीडियो में वह कहता है कि मैं आज गोल्डन टेंपल, पंजाब आया था। भाई ऐसा हिंदुस्तान चाहिए, यहां पर सबने अपने सिर पर पगड़ी बांध रखी है। सारे अपने पंजाबी भाई हैं। सिर्फ मैंने सिर पर टोपी लगा रखी है, लेकिन किसी ने मुझसे ये नहीं पूछा कि भाई, तुमने टोपी क्यों लगा रखी है। क्योंकि हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई, आपस में हैं भाई-भाई और भाई-भाई ही बनकर रहना चाहिए। अब जानिए, माफी मांगते हुए क्या कहा सुब्हान रंगरीज ने कहा- भाईयों, मैं 3 दिन पहले श्री दरबार साहिब गया था। बचपन से मैं वहां जाना चाहता था। मुझे वहां की मर्यादा के बारे में नहीं पता था। मैंने सरोवर के पानी से वजू किया था, धोखे से मेरे मुंह से पानी निकलकर उसमें गिर गया। मैं सारे पंजाबी भाईयों से सॉरी बोलता हूं। मैं वहां आकर भी सॉरी बाेलूंगा। मैं पूरी सिख कम्युनिटी को सॉरी बोलता हूं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। वीडियो क्यों बनाई, किसने बनाई, इस पर युवक ने क्या कहा... सवाल: यह वीडियो कब की है? जवाब: यह वीडियो आज से करीब 4 दिन पुरानी है। सवाल: यह वीडियो किसने बनाई? जवाब: यह वीडियो मेरे दोस्त ने बनाई थी। सवाल: इस वीडियो को बनाने का आपका मकसद क्या था? जवाब: मेरा कोई भी मकसद नहीं था। मैंने सरोवर में वजू किया था और गलती से पानी सरोवर में गिर गया। मैं पूरे सिख समाज से माफी मांगता हूं। सवाल: जब यह वीडियो बनाई गई थी, क्या आसपास कोई सेवादार मौजूद था? जवाब: नहीं, उस समय आसपास कोई सेवादार नहीं था। अगर कोई होता तो मुझे रोक देता और मुझे पता चल जाता कि यहां की मर्यादा क्या है। लेकिन उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था। सवाल: इसका विरोध हो रहा है, आप गलती मानते हो? जवाब: हां, मुझसे जो भी गलती हुई है, वह पूरी तरह अनजाने में हुई है। मैं संगत को भरोसा दिलाता हूं कि दोबारा श्री दरबार साहिब आकर माफी मांगूंगा और भविष्य में इस तरह की गलती कभी नहीं दोहराऊंगा। ************************ ये खबर भी पढ़ें... गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला किया:पानी मुंह में लेकर वहीं थूका, मुस्लिम शेर लिख VIDEO वायरल की; SGPC बोली- जांच करेंगे पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में एक युवक के पवित्र सरोवर में कुल्ला करते हुए रील बनाई गई। वीडियो को 'मुस्लिम शेर' लिखकर सोशल मीडिया पर डाला गया है। जो युवक कुल्ला करता दिखाई दे रहा है, उसे मुस्लिम टोपी पहनी हुई है। ये वीडियो सामने आने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया (पढ़ें पूरी खबर)
क्या है डकवर्थ लुईस नियम...वीजेडी मैथड से कितना अलग है, क्रिकेट मैच के दौरान दोनों रूल कब होते हैं लागू
Difference between DLS and VJD Method: क्रिकेट मैच में बारिश या खराब रोशनी के कारण होने वाली बाधाओं से निपटने के लिए डकवर्थ-लुईस और वीजेडी मेथड दो प्रमुख फॉर्मूले इस्तेमाल किएए जाते हैं. जहां डीएलएस नियम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा वैश्विक स्तर पर मान्य है और 'ओवर व विकेट' पर आधारित है, वहीं वीजेडी मैथड को भारतीय इंजीनियर वी. जयदेवन ने तैयार किया है. ये नियम मुख्य रूप से तभी लागू किए जाते हैं जब सीमित ओवरों के मैच में खेल बाधित हो और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए नया लक्ष्य निर्धारित करना अनिवार्य हो जाए. इस लेख में विस्तार से समझें इन दोनों नियमों की बारीकियां और इनके लागू होने की शर्तें.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18






















