Responsive Scrollable Menu

दो दशकों में क्यों सबसे अलग रहा महानगर पालिकाओं का ये चुनाव? चला फडणवीस-शिंदे का जादू, हार के बावजूद ठाकरे ब्रदर्स ने बचा ली साख?

बीएमसी चुनावों में भाजपा-शिव सेना गठबंधन विजयी रहा है, जिससे एशिया के सबसे धनी नगर निकाय पर ठाकरे परिवार का लंबे समय से चला आ रहा वर्चस्व समाप्त हो गया है। इसके परिणामस्वरूप, मुंबई को लंबे अंतराल के बाद भाजपा-शिव सेना (शिंदे गुट) का महापौर मिलने वाला है। मुंबई नगर निकाय में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चर्चा का विषय बन गए हैं। उनके नेतृत्व में, भाजपा ने 2017 में हासिल की गई अपनी पिछली सर्वोच्च 82 सीटों की संख्या को पार कर लिया है और अब तक बीएमसी के 227 वार्डों में से 88 में जीत हासिल की है या आगे चल रही है। मुंबई में उसकी सहयोगी शिवसेना 28 सीटों पर आगे है, जिससे गठबंधन 114 सीटों के बहुमत के पार आराम से पहुंच गया है।  नगर निकाय में भाजपा का लगभग एकदलीय दबदबा इस बात को भी रेखांकित करता है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पार्टी की कमान संभालने के बाद से शिवसेना के गढ़ में उसके पारंपरिक आधार को बनाए रखने के लिए कितना संघर्ष कर रहे हैं। 2017 में अविभाजित शिवसेना के 84 पार्षदों में से अधिकांश शिंदे के साथ होने के बावजूद, उनका गुट मुश्किल से 30 सीटों का आंकड़ा पार कर पाया है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Election में NDA की प्रचंड जीत, PM Modi बोले- यह जनहित के एजेंडे को मिला समर्थन

कई मायनों में अलग

बीएमसी सहित राज्य की 29 महानगर पालिकाओं का चुनाव कई मायनों में पिछले दो दशक में हुए चुनावों में सबसे अलग रहा। बीएमसी चुनाव में ढाई दशक की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए जहां 20 साल बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे साथ आए। वहीं, सत्ता के लिए धुर विरोधी एआईएमआईएम और बीजेपी का गठबंधन भी हुआ, जबकि विचारधारा को त्याग कर कांग्रेस और बीजेपी ने हाथ मिलाने की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं, सत्ताधारी बीजेपी, शिंदे सेना और एनसीपी अजित पवार गुट ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा और आरोप-प्रत्यारोप लगाए। जबकि 2023 में पार्टी पर कब्जा करने वाले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने चाचा शरद पवार की एनसीपी के साथ गठबंधन कर पुणे महानगरपालिका का चुनाव लड़ा। चुनाव प्रचार में भी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों ने काफी अलग-अलग तरीके अपनाए। इस चुनाव में डिजिटल प्रचार पर काफी जोर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Election Commission पर गुमराह करने के राहुल के आरोप पर भाजपा का पलटवार

अकोट में बीजेपी-एआईएमआईएम गठबंधन

महाराष्ट्र के अकोट में एमआईएम और बीजेपी का गठबंधन सबसे अप्रत्याशित घटना रही। हालांकि कुछ ही घंटों में यह गठबंधन टूट गया। लेकिन इससे बीजेपी की काफी किरकिरी हुई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को स्थानीय नेताओं को स्पष्ट निर्देश देना पड़ा कि यह गठबंधन स्वीकार्य नहीं है। फडणवीस ने कहा कि अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी ने इस मामले में स्थानीय विधायक प्रकाश भारखासले को कारण बताओ नोटिस भी दिया है। अंबरनाथ में बीजेपी-कांग्रेस एक संगः अंबरनाथ में सत्ता के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बेमेल गठबंधन की पूरे चुनाव में चर्चा रही। इसके लिए बीजेपी को आलोचना का भी सामना करना पड़ा। अंबरनाथ नगरपरिषद में बीजेपी और कांग्रेस के हाथ मिला लेने से सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी। हालांकि यह गठबंधन भी कुछ ही घंटों में टूट गया और निकाले गए 12 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए। जबकि उपनगराध्यक्ष पद के चुनाव में शिंदे सेना ने अजित पवार की एनसीपी से मिलकर बीजेपी उम्मीदवार को मात दे दी।

सत्ता में साथ, मगर चुनाव में खिलाफ

सत्ताधारी बीजेपी, शिंदे सेना और अजित पवार की एनसीपी ने राज्य की 29 महानगर पालिकाओं में से कई महानगर पालिकाओं में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा। मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोबिवली, वसई-विरार, भिवंडी, पनवेल में जहां बीजेपी और शिंदे सेना ने मिलकर चुनाव लड़ा। वहीं नवी मुंबई, मीरा-भाईंदर और उल्हास नगर में दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़े। जबकि अजित पवार की एनसीपी ने महायुति से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ा। पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ में अजित और शरद पवार ने साथ में चुनाव लड़ा।

Continue reading on the app

  Sports

IPL 2026: चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेलेगी RCB? कर्नाटक सरकार ने सुनाया ये फैसला

IPL 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक अच्छी खबर मिली है. कर्नाटक सरकार से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग के मैच आयोजित करने की आधिकारिक मंजूरी दे दी है. Sat, 17 Jan 2026 20:11:51 +0530

  Videos
See all

PM Modi Speech: Guwahati में PM Modi ने किया संबोधित, सुनिए क्या बोले? #aajtak #pmmodispeech #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T14:42:33+00:00

Shankhnaad: MP के Congress विधायक Phool Singh Baraiya के आपत्तिजनक बयान पर हंगामा | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T14:38:32+00:00

AR Rahman Controversy: 'बॉलीवुड में नहीं मिल रहा काम'? #shortvideo #breakingnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T14:35:23+00:00

KC Tyagi Super Exclusive: Nitish Kumar से राहें क्यों हुई जुदा?विस्फोटक खुलासा | PODCAST | JDU |N18P #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T14:38:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers