19 जनवरी से कम की जाएंगी पुनर्ऋण ब्याज दरें : चीनी जन बैंक
बीजिंग, 16 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी जन बैंक ने 15 जनवरी को यह घोषणा की कि संरचनात्मक मौद्रिक नीति उपकरणों की प्रोत्साहनात्मक भूमिका का बेहतर लाभ उठाने और वित्तीय संस्थानों को प्रमुख रणनीतियों, प्रमुख क्षेत्रों और कमजोर कड़ियों के लिए अपना समर्थन बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से, उसने 19 जनवरी से प्रभावी रूप से पुनर्ऋण देने और पुनर्भुगतान करने पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत अंकों की कमी करने का निर्णय लिया है।
चीनी जन बैंक के उप महा निदेशक जू लैन ने 15 जनवरी को राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की कि चीनी जन बैंक संरचनात्मक मौद्रिक नीति उपकरणों से समर्थन बढ़ाने के लिए आठ नीतिगत उपाय पेश करेगा।
उस दिन, चीनी जन बैंक ने आधिकारिक तौर पर कई नीतियां जारी कीं, जिनमें से एक पुनर्ऋण और पुनर्भुगतान के लिए ब्याज दरों को कम करना है।
चीनी जन बैंक ने उसी दिन यह भी घोषणा की कि वह कृषि और लघु व्यवसायों को समर्थन देने के लिए पुनर्ऋण देने का कोटा 5 खरब युआन तक बढ़ाएगा। इसके अतिरिक्त, विज्ञान और प्रौद्योगिकी वित्त को और विकसित करने के लिए, चीनी जन बैंक ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार और तकनीकी उन्नयन के लिए पुनर्ऋण कोटा को 4 ख़रब युआन तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Rahu Ketu Movie Review: हंसी, मैजिक और Fukrey Boys, परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है 'राहु केतु', यहां पढ़ें रिव्यू
Rahu Ketu Movie Review: कभी-कभी कोई कॉमेडी फिल्म सिर्फ हंसाने तक सीमित नहीं रहती, बल्कि इस घोर कलयुग में जिदगी का एक बड़ा सबक भी दे जाती है. 'राहु केतु' ऐसी ही एक फिल्म है, जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करती है. फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर अपने पसंदीदा फुकरे बॉयज 'वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट' देखने को मिलते हैं. हालांकि, ये साफ कर देना जरूरी है कि राहु केतु किसी भी तरह से 'फुकरे 4' नहीं है. यह एक बिल्कुल अलग कॉन्सेप्ट और नई कहानी पर आधारित फिल्म है, जो हर मोड़ पर आपको सरप्राइज करती है.
फिल्म की कहानी
कहानी की शुरुआत होती है पियूष मिश्रा से, जो अपनी दमदार आवाज और गीतों के जरिये एक बेहद खूबसूरत कथा बुनते हैं. पूरी फिल्म में वे पहेलियों के अंदाज में कहानी को आगे बढ़ाते हैं, जो दर्शकों को बांधे रखती है. उनका मकसद साफ है...हिमाचल से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना.
अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए वे अपने भतीजे को एक जादुई किताब सौंपते हैं. इस किताब का नियम बेहद सरल लेकिन खतरनाक है. 'इसमें जो लिखा जाएगा, वही सच हो जाएगा...' यहीं से कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है. किताब में दो किरदार रचे जाते हैं राहु और केतु, जो लिखते ही असल दुनिया में आ जाते हैं. प्लान यह होती है कि इन दोनों को 'मनहूस' बनाया जाए, ताकि जिन-जिन भ्रष्ट लोगों पर इनकी छाया पड़े, वहां से भ्रष्टाचार खत्म हो जाए. अब सवाल ये है कि क्या राहु-केतु एटम बम बनकर धमाका करेंगे, या फिर टिकली बम बनकर फुस्स हो जाएंगे? यही सस्पेंस फिल्म को मज़ेदार बनाता है.
कैसी है एक्टिंग?
ओवरऑल बात करें तो राहु केतु एक सॉलिड फैमिली एंटरटेनर है. वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की जोड़ी पहले भी दर्शकों को पसंद आती रही है और इस बार भी निराश नहीं करती. फिल्म में कई शानदार कॉमिक पंचेस हैं. अमित सियाल अपने किरदार में खूब रंग जमाते हैं. चंकी पांडे हिमाचल के एक क्रिमिनल और स्मगलर के रोल में मनोरंजन करते हैं. वहीं शैलेन पांडे ने भी अच्छा काम किया है. अपनी मौजूदगी से स्क्रीन पर वे ग्लैमर जोड़ती हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि वे आने वाले समय में लड़कों की नई नेशनल क्रश भी बन सकती हैं.
शानदार डायरेक्शन
यह फिल्म विपुल विग की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है. इससे पहले वे फुकरे जैसी फिल्मों की स्क्रिप्टिंग कर चुके हैं और यहां उनकी कहानी कहने की पकड़ साफ नजर आती है. फिल्म में कई एलिमेंट्स होते हुए भी सब कुछ संतुलन के साथ पेश किया गया है. कहीं भी कहानी बेवजह खिंचती हुई महसूस नहीं होती.
वर्डिक्ट
'राहु केतु' को आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. बच्चों को यह फिल्म खास तौर पर पसंद आएगी. एंटरटेनमेंट के साथ-साथ फिल्म एक अच्छा सामाजिक संदेश भी देती है.
फिल्म : 'राहु केतु'
स्टार कास्ट : पुलकित सम्राट,वरुण शर्मा,शालिनी पांडे,चंकी पांडे,पीयूष मिश्रा
डायरेक्टर :विपुल विग
रेटिंग:3.5/5
ये भी पढ़ें: 'मैं भी फिजिकली सैटिस्फाईड', इंटीमेसी को लेकर गीता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, सरेआम कह डाली ये बात
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation






















