Responsive Scrollable Menu

प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे ‘छोटा भीम’ और ‘डोरेमोन’! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Premanand ji Maharaj: प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. उनकी सरल बातें और शांत स्वभाव भक्तों को प्रभावित करते हैं. इस बार वृंदावन के श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम से जुड़ा एक अलग ही पल सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

भक्ति के साथ दिखी मुस्कान

आमतौर पर आश्रम में गंभीर आध्यात्मिक माहौल रहता है. लेकिन इस बार वातावरण कुछ अलग था क्योंकि इस बार भक्ति के बीच हंसी और खुशी की झलक उस समय दिखाई दी जब आश्रम में बच्चों के पसंदीदा किरदारों की आवाजें सुनाई दीं.‘छोटा भीम’ और ‘डोरेमोन’ की आवाज ने सभी को हैरान कर दिया. कुछ लोग मुस्कुराए तो कुछ आश्चर्य में पड़ गए. इस आवाज ने प्रेमानंद महाराज के चेहरे पर खुशी ला दी. उनका ये अंदाज देख वहां के सभी भक्त काफी खुश नजर आए. 

छोटा भीम की आवाज में की प्रेमानंद जी महाराज से बात 

वॉयस आर्टिस्ट सोनल कौशल ने सबसे पहले छोटा भीम की आवाज निकालते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी बच्चे मेरे संग मिलकर कहे आप सब भी कहिए राधे राधे. दोस्तों मैं हूं टीटू हर जवाब का सवाल हूं और मचाता बवाल हूं. राधे-राधे कह के करता कमाल हूं. इसके बाद सोनल कौशल ने पूछा महाराज जी मैं श्री जी से कैसे मिल सकती हूं तो प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा राधा-राधा नाम जप करके. 

इसके बाद सोनल कौशल ने डोरेमोन की आवाज में कहा महाराज जी मैं हूं डोरेमोन और मैं आपके सामने कहना चाहता हूं राधा राधा. फिर उन्होंने कहा कि महाराज जी एक विनती करूं आप अपनी आंखे बंद कीजिए और बस सोचिएगा आपसे कोई मिलने आएगा बहुत नटखट है आंखे खोलेंग तो भाग भी सकता है. ओ मेरी प्रिय प्रिय वादिनी सखी मैं तुमसे मिलने आ गया. श्री जी ने भेजा है उन्होंने कहा महाराज जी से मिलकर आओ. सोनल कौशल ने अपनी कला को भक्ति से जोड़ा और महाराज के सामने अपनी आवाजों का प्रदर्शन किया. 

कार्टून अंदाज में राधा-कृष्ण की भक्ति

महिला भक्त ने पहले भगवान कृष्ण की आवाज में बात की. फिर ‘छोटा भीम’ बनकर वृंदावन आने की खुशी जताई. इसके बाद ‘डोरेमोन’ की आवाज में “राधा-राधा” कहा. माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया. 

महाराज का सरल संदेश

प्रेमानंद महाराज इस प्रस्तुति से प्रसन्न हुए. महिला भक्त ने उनसे पूछा कि राधा रानी को कैसे पाया जाए. महाराज ने कहा कि अपनी कला और जीवन को राधा नाम में समर्पित करना ही सच्चा मार्ग है. मुलाकात का अंत कीर्तन से हुआ. महिला कलाकार ने अलग-अलग आवाजों में “राधा-राधा” गाया. पूरा आश्रम भक्ति और प्रेम से भर गया.

यह भी पढ़ें: धनबाद की 2 छात्राओं ने बनाया अनोखा पेंट, प्रदूषण देखकर बदलता है रंग, जानिए कैसे करता है काम?

Continue reading on the app

'स्टार्टअप इंडिया' के 10 साल : चार से 120 से ज्यादा यूनिकॉर्न तक के सफर ने कुछ इस तरह बदली एंटरप्रेन्योरशिप की तस्वीर

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष 2016 में शुरू की गई स्टार्टअप इंडिया पहल देश में एंटरप्रेन्योरशिप, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आधारित व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाया गया था, जिसे शुक्रवार को 10 साल पूरे हो गए हैं। बीते एक दशक में स्टार्टअप इंडिया ने न केवल नए कारोबारों को जन्म दिया, बल्कि भारत को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में शामिल कर दिया है। सरकारी नीतियों, आसान नियमों और वित्तीय सहयोग ने इस पूरे तंत्र को मजबूत आधार दिया है।

स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत के समय देश में करीब 400 मान्यता प्राप्त स्टार्टअप थे, जो अब बढ़कर 2.09 लाख से अधिक हो चुके हैं। इन स्टार्टअप्स के जरिए लगभग 21 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। औसतन हर स्टार्टअप करीब 11 नौकरियां पैदा कर रहा है। खास बात यह है कि 50 प्रतिशत से अधिक स्टार्टअप टियर-2 और टियर-3 यानी छोटे और मध्यम शहरों से सामने आए हैं, जिससे इन क्षेत्रों में भी उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) को मजबूती मिली है।

पिछले दस वर्षों में सरकार ने स्टार्टअप्स को मजबूत करने के लिए कई अहम वित्तीय योजनाएं भी लागू कीं। साथ ही स्टार्टअप इंडिया के तहत नियमों को सरल बनाने पर भी खास जोर दिया गया। अब तक 4,000 से ज्यादा नियमों को हटाया गया है और हजारों कानूनी प्रावधानों में बदलाव किए गए हैं।

स्टार्टअप इंडिया के इन 10 वर्षों में भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स (जिनका मूल्यांकन 1 अरब डॉलर से ज्यादा होता है) की संख्या 4 से बढ़कर 120 से ज्यादा हो गई है। इन कंपनियों का कुल मूल्यांकन 350 अरब डॉलर से अधिक पहुंच चुका है। इस दौरान रक्षा तकनीक, अंतरिक्ष तकनीक, जैव-प्रौद्योगिकी, कृषि तकनीक और जनरेटिव एआई जैसे नए क्षेत्रों का तेजी से विस्तार हुआ है। आज देश में 1,000 से अधिक रक्षा स्टार्टअप्स, 380 से ज्यादा अंतरिक्ष स्टार्टअप्स और करीब 900 एआई आधारित स्टार्टअप्स सक्रिय रूप से देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2025 में 11 नए स्टार्टअप्स ने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया। इनमें एआई डॉट टेक, नवी टेक्नोलॉजीज, रैपिडो, नेट्राडाइन, जंबोटेल, डार्विनबॉक्स, विवृति कैपिटल, वेरिटास फाइनेंस, मनीव्यू, जसपे और ड्रूल्स शामिल हैं। इनमें से अधिकतर स्टार्टअप वित्तीय तकनीक, सॉफ्टवेयर सेवा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लॉजिस्टिक्स और वित्तीय सेवाओं से जुड़े हुए हैं।

नई यूनिकॉर्न लिस्ट में एआई डॉट टेक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, जिसने केवल तीन वर्षों में 1.5 अरब डॉलर का मूल्यांकन हासिल कर यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश किया। यह इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कारोबार भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।

वहीं पहले से स्थापित यूनिकॉर्न कंपनियों ने भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। आंकड़ों के अनुसार जेरोधा करीब 8.2 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ टॉप पर रहा। रेजरपे और लेंसकार्ट करीब 7.5 अरब डॉलर के आसपास रहे, तो वहीं ग्रो करीब 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन तक पहुंच गया।

इसके अलावा जेप्टो, ऑफबिजनेस, इनमोबी, आयसर्टिस, ओयो (प्रिज्म) और मीशो जैसी कंपनियां भी भारत की टॉप यूनिकॉर्न लिस्ट में बनी हुई हैं। ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि भारतीय निवेशकों का भरोसा अभी भी वित्तीय तकनीक, ई-कॉमर्स, सॉफ्टवेयर सेवा और शिक्षा तकनीक जैसे क्षेत्रों पर कायम है।

कुल मिलाकर, स्टार्टअप इंडिया के 10 साल भारत की उद्यमिता यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि साबित हुए हैं, जिसने इनोवेशन, रोजगार और निवेश के नए रास्ते खोले हैं।

--आईएएनएस

डीबीपी/एबीएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

शर्मनाक! भारतीय आईसीसी अधिकारी को बांग्लादेश ने नहीं दिया वीजा, टी20 विश्व कप को लेकर बवाल जारी

Indian ICC Official not Get Bangladesh Visa: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने को लेकर बांग्लादेश की नौटंकी अभी जारी है. आईसीसी के दो अधिकारी 17 जनवरी को बीसीबी से बात करने के लिए ढाका जाने वाले थे, लेकिन बांग्लादेश ने एक भारतीय आईसीसी अधिकारी को वीजा नहीं दिया, जिसके कारण आईसीसी का एक ही सदस्य ढाका पहुंचा है. Sat, 17 Jan 2026 12:29:53 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala Live : Sushant Sinha | Owaisi ने BMC Election में कर दिया कमाल | AIMIM #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T07:11:50+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha:मोदी को रोकने के लिए क्या-क्या नहीं किया? #bmcelection2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T07:03:51+00:00

Breaking News : महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की जीत, CM फडणवीस ने बुलाई अहम बैठक | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T07:07:22+00:00

BMC Election Result Updates Live : Maharashtra में बीजेपी की प्रचंड जीत ! |Election live |Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T07:14:03+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers