Responsive Scrollable Menu

'स्टार्टअप इंडिया' के 10 साल : चार से 120 से ज्यादा यूनिकॉर्न तक के सफर ने कुछ इस तरह बदली एंटरप्रेन्योरशिप की तस्वीर

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष 2016 में शुरू की गई स्टार्टअप इंडिया पहल देश में एंटरप्रेन्योरशिप, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आधारित व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाया गया था, जिसे शुक्रवार को 10 साल पूरे हो गए हैं। बीते एक दशक में स्टार्टअप इंडिया ने न केवल नए कारोबारों को जन्म दिया, बल्कि भारत को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में शामिल कर दिया है। सरकारी नीतियों, आसान नियमों और वित्तीय सहयोग ने इस पूरे तंत्र को मजबूत आधार दिया है।

स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत के समय देश में करीब 400 मान्यता प्राप्त स्टार्टअप थे, जो अब बढ़कर 2.09 लाख से अधिक हो चुके हैं। इन स्टार्टअप्स के जरिए लगभग 21 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। औसतन हर स्टार्टअप करीब 11 नौकरियां पैदा कर रहा है। खास बात यह है कि 50 प्रतिशत से अधिक स्टार्टअप टियर-2 और टियर-3 यानी छोटे और मध्यम शहरों से सामने आए हैं, जिससे इन क्षेत्रों में भी उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) को मजबूती मिली है।

पिछले दस वर्षों में सरकार ने स्टार्टअप्स को मजबूत करने के लिए कई अहम वित्तीय योजनाएं भी लागू कीं। साथ ही स्टार्टअप इंडिया के तहत नियमों को सरल बनाने पर भी खास जोर दिया गया। अब तक 4,000 से ज्यादा नियमों को हटाया गया है और हजारों कानूनी प्रावधानों में बदलाव किए गए हैं।

स्टार्टअप इंडिया के इन 10 वर्षों में भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स (जिनका मूल्यांकन 1 अरब डॉलर से ज्यादा होता है) की संख्या 4 से बढ़कर 120 से ज्यादा हो गई है। इन कंपनियों का कुल मूल्यांकन 350 अरब डॉलर से अधिक पहुंच चुका है। इस दौरान रक्षा तकनीक, अंतरिक्ष तकनीक, जैव-प्रौद्योगिकी, कृषि तकनीक और जनरेटिव एआई जैसे नए क्षेत्रों का तेजी से विस्तार हुआ है। आज देश में 1,000 से अधिक रक्षा स्टार्टअप्स, 380 से ज्यादा अंतरिक्ष स्टार्टअप्स और करीब 900 एआई आधारित स्टार्टअप्स सक्रिय रूप से देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2025 में 11 नए स्टार्टअप्स ने यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल किया। इनमें एआई डॉट टेक, नवी टेक्नोलॉजीज, रैपिडो, नेट्राडाइन, जंबोटेल, डार्विनबॉक्स, विवृति कैपिटल, वेरिटास फाइनेंस, मनीव्यू, जसपे और ड्रूल्स शामिल हैं। इनमें से अधिकतर स्टार्टअप वित्तीय तकनीक, सॉफ्टवेयर सेवा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लॉजिस्टिक्स और वित्तीय सेवाओं से जुड़े हुए हैं।

नई यूनिकॉर्न लिस्ट में एआई डॉट टेक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, जिसने केवल तीन वर्षों में 1.5 अरब डॉलर का मूल्यांकन हासिल कर यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश किया। यह इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कारोबार भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं।

वहीं पहले से स्थापित यूनिकॉर्न कंपनियों ने भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। आंकड़ों के अनुसार जेरोधा करीब 8.2 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ टॉप पर रहा। रेजरपे और लेंसकार्ट करीब 7.5 अरब डॉलर के आसपास रहे, तो वहीं ग्रो करीब 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन तक पहुंच गया।

इसके अलावा जेप्टो, ऑफबिजनेस, इनमोबी, आयसर्टिस, ओयो (प्रिज्म) और मीशो जैसी कंपनियां भी भारत की टॉप यूनिकॉर्न लिस्ट में बनी हुई हैं। ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि भारतीय निवेशकों का भरोसा अभी भी वित्तीय तकनीक, ई-कॉमर्स, सॉफ्टवेयर सेवा और शिक्षा तकनीक जैसे क्षेत्रों पर कायम है।

कुल मिलाकर, स्टार्टअप इंडिया के 10 साल भारत की उद्यमिता यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि साबित हुए हैं, जिसने इनोवेशन, रोजगार और निवेश के नए रास्ते खोले हैं।

--आईएएनएस

डीबीपी/एबीएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Fact Check: समुद्री तूफान में एयरक्राफ्ट कैरियर के तबाह होने का यह वीडियो वास्तविक नहीं, AI क्रिएटेड है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया यूजर्स समुद्री तूफान में फंसे एक एयरक्राफ्ट कैरियर का वीडियो शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो में समुद्री तूफान के कारण एयरक्राफ्ट कैरियर को तहस-नहस होते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस घटना को कुदरती ‘कहर’ बताकर शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज […]

The post Fact Check: समुद्री तूफान में एयरक्राफ्ट कैरियर के तबाह होने का यह वीडियो वास्तविक नहीं, AI क्रिएटेड है appeared first on Vishvas News.

Continue reading on the app

  Sports

UP Stenographer Admit Card 2026: यूपीएसएसएससी ने जारी किए स्टेनोग्राफर एग्जाम एडमिट कार्ड, 20 जनवरी को रखी गई है परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वह अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं … Sat, 17 Jan 2026 14:09:30 GMT

  Videos
See all

Pawan Singh का बड़ा खुलासा, Power Star और बॉलीवुड के शहंशाह Amitabh Bachchan जल्द दिखेंगे एक साथ! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T09:14:29+00:00

Vande Bharat Sleeper Train : PM Modi पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T09:01:32+00:00

KGMU Conversion Case: लखनऊ में KGMU धर्मांतरण केस में बड़ा इनपुट | Zakir Naik | Love Jihad #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T09:12:20+00:00

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ | Shorts | Naxalite Papa Rao Encounter | Chhattisgarh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T09:08:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers