Responsive Scrollable Menu

39 साल के बल्लेबाज ने उगली आग, 11 चौके और 3 छक्के ठोक जड़ी तूफानी सेंचुरी

BBL 2026: उम्र सिर्फ एक नंबर है. इस कहावत को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सही साबित कर दिया है. उन्होंने 39 साल की उम्र बल्ले के साथ धमाल मचा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टी20 क्रिकेट लीग में अपना तीसरा शतक जड़ दिया है. वॉर्नर ने बिग बैश लीग के इतिहास का अपना तीसरा शतक आज जड़ दिया है, जबकि उनके बल्ले से BBL 2026 का दूसरा शतक निकला है.  

दरअसल, आज सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच बिग बैश लीग 2026 का 37वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर की ओर से मैदान पर उतरे. उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर तक पहुंचने में उनकी शतकीय पारी ने टीम की मदद की.

डेविड वॉर्नर ने लगाया शतक

इस मैच में डेविड वॉर्नर शुरुआत से ही आक्रामक नजर आए. उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 25 बॉल में 8 चौके और 6 छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे किए. इसके बाद वॉर्नर ने 61 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए. वॉर्नर ने टीम के लिए 65 बॉल में 110 रनों की नाबाद पारी खेली.

BBL 2026 में गरजा वॉर्नर का बल्ला

डेविड वॉर्नर का बिग बैश लीग 2026 में ये दूसरा शतक है. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 8 मैचों की 8 पारियों में 433 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं. उनके बल्ले से 38 चौके और 20 छक्के निकले हैं. इस बार उनका औसत 86.60 का रहा है.

मैच में सिक्सर्स ने बनाई पकड़

सिडनी थंडर से जीत के लिए मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने अब तक 12 ओवर में बगैर विकेट खोए 141 रन बना लिए हैं. अब टीम को जीत के लिए 8 ओवर में 49 रनों की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें : विराट या शुभमन नहीं, इस बल्लेबाज ने बनाए हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

Continue reading on the app

प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे ‘छोटा भीम’ और ‘डोरेमोन’! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Premanand ji Maharaj: प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. उनकी सरल बातें और शांत स्वभाव भक्तों को प्रभावित करते हैं. इस बार वृंदावन के श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम से जुड़ा एक अलग ही पल सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

भक्ति के साथ दिखी मुस्कान

आमतौर पर आश्रम में गंभीर आध्यात्मिक माहौल रहता है. लेकिन इस बार वातावरण कुछ अलग था क्योंकि इस बार भक्ति के बीच हंसी और खुशी की झलक उस समय दिखाई दी जब आश्रम में बच्चों के पसंदीदा किरदारों की आवाजें सुनाई दीं.‘छोटा भीम’ और ‘डोरेमोन’ की आवाज ने सभी को हैरान कर दिया. कुछ लोग मुस्कुराए तो कुछ आश्चर्य में पड़ गए. इस आवाज ने प्रेमानंद महाराज के चेहरे पर खुशी ला दी. उनका ये अंदाज देख वहां के सभी भक्त काफी खुश नजर आए. 

छोटा भीम की आवाज में की प्रेमानंद जी महाराज से बात 

वॉयस आर्टिस्ट सोनल कौशल ने सबसे पहले छोटा भीम की आवाज निकालते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी बच्चे मेरे संग मिलकर कहे आप सब भी कहिए राधे राधे. दोस्तों मैं हूं टीटू हर जवाब का सवाल हूं और मचाता बवाल हूं. राधे-राधे कह के करता कमाल हूं. इसके बाद सोनल कौशल ने पूछा महाराज जी मैं श्री जी से कैसे मिल सकती हूं तो प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा राधा-राधा नाम जप करके. 

इसके बाद सोनल कौशल ने डोरेमोन की आवाज में कहा महाराज जी मैं हूं डोरेमोन और मैं आपके सामने कहना चाहता हूं राधा राधा. फिर उन्होंने कहा कि महाराज जी एक विनती करूं आप अपनी आंखे बंद कीजिए और बस सोचिएगा आपसे कोई मिलने आएगा बहुत नटखट है आंखे खोलेंग तो भाग भी सकता है. ओ मेरी प्रिय प्रिय वादिनी सखी मैं तुमसे मिलने आ गया. श्री जी ने भेजा है उन्होंने कहा महाराज जी से मिलकर आओ. सोनल कौशल ने अपनी कला को भक्ति से जोड़ा और महाराज के सामने अपनी आवाजों का प्रदर्शन किया. 

कार्टून अंदाज में राधा-कृष्ण की भक्ति

महिला भक्त ने पहले भगवान कृष्ण की आवाज में बात की. फिर ‘छोटा भीम’ बनकर वृंदावन आने की खुशी जताई. इसके बाद ‘डोरेमोन’ की आवाज में “राधा-राधा” कहा. माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया. 

महाराज का सरल संदेश

प्रेमानंद महाराज इस प्रस्तुति से प्रसन्न हुए. महिला भक्त ने उनसे पूछा कि राधा रानी को कैसे पाया जाए. महाराज ने कहा कि अपनी कला और जीवन को राधा नाम में समर्पित करना ही सच्चा मार्ग है. मुलाकात का अंत कीर्तन से हुआ. महिला कलाकार ने अलग-अलग आवाजों में “राधा-राधा” गाया. पूरा आश्रम भक्ति और प्रेम से भर गया.

यह भी पढ़ें: धनबाद की 2 छात्राओं ने बनाया अनोखा पेंट, प्रदूषण देखकर बदलता है रंग, जानिए कैसे करता है काम?

Continue reading on the app

  Sports

रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर मनोज तिवारी का बड़ा आरोप, अजीत अगकर के कंधे पर रखकर किसने चलाई बंदूक?

Manoj Tiwary blaming Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने पर गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को जिम्मेदार ठहराया, इसे रोहित के लिए अपमान और भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी गलती बताया. 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर शक करना भी माना अपमानजनक. Sat, 17 Jan 2026 11:06:51 +0530

  Videos
See all

Cold Waves News: Delhi NCR में कड़ाके की ठंड... कोहरा प्रचंड ! | Weather News | Hindi News Updates #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T05:35:27+00:00

Delhi-NCR में ठंड का प्रचंड प्रकोप, कोहरे की मार के बीच 18-19 जनवरी को बारिश की संभावना | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T05:37:08+00:00

ED IPAC Raids in Kolkata : 11 बजते ही ममता के साथ हुआ खेला! | Mamata Banerjee | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T05:40:02+00:00

BMC Elections Result 2026: डुप्लीकेट मोदी की बात सुन लोपटपट हो जाएंगे! | #shorts | #pmmodi | N18S #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T05:35:18+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers