Responsive Scrollable Menu

बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, फिर हिंदू शिक्षक के घर में लगाई आग, जान बचाकर भागते हुए परिवार का वीडियो वायरल

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बांग्लादेश के सिलहट जिला अंतर्गत गोवाइंगहाट उप जिला का है, जहां एक हिंदू शिक्षक के घर को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय हिंदू समुदाय में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है.

पीड़ित शिक्षक का नाम बीरेंद्र कुमार डे बताया जा रहा है, जो पेशे से शिक्षक हैं और स्थानीय लोग उन्हें झुनू सर के नाम से जानते हैं. जानकारी के अनुसार, देर रात अज्ञात लोगों ने उनके घर में आग लगा दी, जिससे पूरा मकान धू-धूकर जल गया.

आग से घर का सारा सामान जलकर खाक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फर्नीचर, जरूरी दस्तावेज, कपड़े और घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गए. राहत की बात यह रही कि समय रहते परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकलने में सफल रहे और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग जानबूझकर लगाई गई या इसके पीछे कोई अन्य कारण था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या साजिश के तहत की गई घटना.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जले हुए घर और आग के बाद की भयावह स्थिति देखी जा सकती है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं.

अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों से चिंता

पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीते साल भी कई इलाकों में हिंदुओं के घरों और मंदिरों को निशाना बनाया गया था. इन घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है.

लगातार हो रही इन घटनाओं पर भारत ने भी कड़ा विरोध जताया है और बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

पुलिस जांच जारी

बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आग लगने के कारणों, संदिग्धों और संभावित साजिश के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में नहीं थम रही अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा, हिंदू टीचर के घर को किया आग के हवाले

Continue reading on the app

Uttar Pradesh News: 37.21 करोड़ से अधिक पौधे लगाकर हरित रिकॉर्ड बनाया, जन भागीदारी की मिसाल

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश धीरे-धीरे बदल रहा है। जनसंख्या और विकास के केस में वह सबसे अग्रणी रहा है। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में दुनिया के सामने एक मिसाल पेश कर रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में राज्य में 'पौधरोपण महाभियान-2025' के तहत एक ही दिन में 37.21 करोड़ से अधिक पौधे लगाकर इतिहास रचा है। यह अभियान न केवल पौधों की संख्या को बढ़ाने बल्कि जन भागीदारी की मिसाल रखना है। 

ऐतिहासिक रिकॉर्ड और जन-भागीदारी

जुलाई 2025 में पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड मां के नाम से प्रेरित होकर उत्तर प्रदेश ने अपनी हरित विरासत को नया विस्तार दिया। इस महाभियान में प्रदेश के करीब 6.5 करोड़ नागरिकों   ने 6 लाख से अधिक स्थानों का रुख किया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बीते आठ सालों में प्रदेश में 204 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए। इनमें 75 फीसदी पौधे आज भी सुरक्षित और जीवित हैं। 

क्या है लक्ष्य 

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कुल हरित क्षेत्र (Green Cover) को वर्तमान में 9 फीसदी से बढ़ाकर  2026-27 तक 15 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है। इसका उद्देश्य पूरा करने के लिए 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ' के मंत्र को अगले पांच सालों में कुल 175 करोड़ पौधे लगाने की प्लानिंग है। 

अभियान के मुख्य आकर्षण

शहरों को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए 'ग्रीन सिटी रैंकिंग' की शुरुआत की है। ग्रामीण स्तर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने को को लेकर हर ग्राम सभा में 'ग्रीन चौपाल' का गठन किया गया है. यूपी यूपी कैम्पा (CAMPA) फंड के जरिए वनीकरण करने में देश में प्रथम स्थान पर रहा है.

तकनीकी नवाचार और मॉनिटरिंग

इस बार के अभियानों में मात्र पौधे लगाना ही नहीं सुरक्षा पर भी जोर दिया गया है। पौधों की जियो-टैगिंग हो रही है। उनके विकास की वास्तविक समय में निगरानी जारी है। इसके साथ ही, एक्सप्रेसवे और हाईवे के किनारों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कर 'ग्रीन कॉरिडोर' तैयार किए जा रहे हैं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के खतरों को भापते हुए बेमौसम बारिश और हीटवेव जैसे संकट से निपटने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र हल है। 

Continue reading on the app

  Sports

Pakistan U19 Vs England U19: पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप में पहला ही मैच हारा, इतना छोटा स्कोर भी नहीं हुआ चेज़

Under 19 World Cup 2026: पाकिस्तान ने अपना पहला ही मैच गंवा दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ हरारे में हुए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम 211 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई. Fri, 16 Jan 2026 20:57:17 +0530

  Videos
See all

Khabardar: Rafale Fighter Jet की खरीद को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर | Rafale Deal | Rajnath Singh #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T15:34:20+00:00

Maharashtra BMC Election Result Live Updates: BMC Election में जीत के बाद बोल रहे CM Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T15:32:22+00:00

Mumbai BMC Election 2026 Result LIVE: BMC में खत्म हुआ शिवसेना का वर्चस्व, बीजेपी को बंपर बढ़त #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T15:27:07+00:00

ED Raids IPAC in Kolkata: 9 बजते ही ममता बनर्जी का बहुत बड़ा ऐलान? | Mamata Banerjee | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T15:30:18+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers