Responsive Scrollable Menu

मातृत्व की मिसाल! बच्चा गोदी में लेकर रेसिंग ट्रैक पर दिखाया कमाल, जानिए कौन हैं सिमरन शर्मा?

Simran Sharma: खेल के मैदान पर अक्सर आप कुछ कहानी सुनते होंगे, जो आपमें जोश भर देती होंगी. ऐसी कहानियां आपको खेल के प्रति और मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती होंगी. आज हम आपको मां और मातृत्व की एक ऐसी कहानी के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको भावुक कर देगी. इसमें एक मां खेल के साथ-साथ अपने बच्चे को कैसे संभाल रही है, इसके बारे में जानने के लिए मिलेगा. तो आइए इस कहानी के बारे में जानते हैं कि कौन है वो मां जो अपने बच्चे को खेल के साथ-साथ रखकर जीतोड़ मेहनत कर रही है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक एथलीट मां ट्रैक पर रनिंग करती हुई नजर आ रही है. इसके बाद वो अपने बच्चे को गोदी में संभालती हुई भी दिखाई दे रही है. ये महिला कोई और नहीं बल्कि भारतीय पैरा एथलीट सिमरन शर्मा हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है. 

सिमरन शर्मा का वीडियो वायरल

आपको बता दें कि, 14 जनवरी 2026 को सिमरन शर्मा ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो में वो रेसिंग ट्रैक पर बच्चा गोदी में लिए दिखाई दे रही हैं. वो लगातार बच्चे को मां जैसा प्यार दे रही हैं. इस दौरान उनके कोच और पति गजेन्द्र सिंह भी नजर आ रहे हैं. वो सिमरन के जूते उतारते हुए वीडियो में देखे जा सकते हैं. 

इस वीडियो के सामने आने के बाद वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट की भी भरमार लगी हुई है. सिमरन ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल भी जीता है. उनको हाल ही में भारत के लोकप्रिय कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में भी देखा जा चुका है.

जानिए कौन हैं सिमरन शर्मा?

सिमरन शर्मा एक पैरा एथलीट हैं. वो पैरा एथलीट्स में एक जाना-पहचाना नाम हैं. वो टी12 विजुअली चैलेंज्ड एथलीट्स कैटेगरी में आती हैं. सिमरन गाजियाबाद की रहने वाली हैं. उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वो पेरिस पैरालम्पिक में 100 मीटर टी12 स्पर्धा में गोल्ड और 200 मीटर टी12 स्पर्धा में रजत पदक हासिल कर चुकी हैं. 

इसके बाद जब वो डोपिंग टेस्ट में फेल हो गईं तो उनसे मेडल छीन लिए गए. सिमरन को साल 2024 में अर्जुना अवॉर्ड भी मिल चुका है. सिमरन शर्मा और उनके पति गजेन्द्र सिंह नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में भी देखा गया था.

ये भी पढ़ें : इथियोपियाई एथलीटों ने श्यामेन मैराथन के पुरुष और महिला वर्गों के खिताब जी

Continue reading on the app

बिना लक्षणों वाला Cervical Cancer क्या होता है? डॉक्टर से जानें शुरुआती संकेत और स्क्रीनिंग कब जरूरी

Cervical Cancer Causes: कैंसर की बीमारी इन दिनों तेजी से फैल रही है. ये कई प्रकार के हो सकते हैं. महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर होता है. हर साल जनवरी का महीना Cervical Cancer Awareness मंथ के रूप में मनाया जाता है. इसलिए, इस महीने में महिलाओं के इस घातक कैंसर के बारे में सभी को जानना चाहिए. बता दें कि ये कैंसर सर्विक्स से शुरू होता है और बच्चेदानी को भी प्रभावित करता है. आइए जानते हैं इस कैंसर के बारे में सब कुछ.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

गुरुग्राम के CIFAR की डायरेक्टर-गायनेकोलॉजिस्ट और IVF एक्सपर्ट, डॉक्टर पुनीत राणा अरोड़ा बताती हैं कि यह कैंसर सर्विक्स से शुरू होता है. यह यूट्रस का पतला निचला हिस्सा होता है, जो बच्चेदानी को वजाइना से जोड़ने में मदद करता है. 

सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण अमूमन ह्यूमन पेपिलोमावायरस के कुछ स्ट्रेन से लंबे समय तक रहने वाला इंफेक्शन होता है, यह एक आम वायरस है जो सेक्सुअल कॉन्टैक्ट से फैलता है.

ये भी पढ़ें- Cancer Causes: बच्चों के प्लेग्राउंड में मिले कैंसर के कीटाणु! UK की स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा, भारत में कितना खतरा?

कैसे फैलता है यह कैंसर?

डॉक्टर बताती हैं कि ज्यादातर इन्फेक्शन अपने आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन अगर उसके कीटाणु बने रहते हैं, तो वे सर्विक्स के अंदर सेल्स में असामान्य तरीके से बढ़ने लगते हैं. असामान्य सेल्स की पहचान और इलाज न होने पर वह सर्वाइकल कैंसर में बदलने में लगता है.

कैसे होते हैं Cervical Cancer के लक्षण?

डॉक्टर के अनुसार, शुरुआत में, सर्वाइकल कैंसर के कोई लक्षण नहीं होते हैं. मगर जब कैंसर फैलने लगता है तो असामान्य वजाइनल ब्लीडिंग, पेल्विक पेन या इंटरकोर्स के दौरान पेल्विक दर्द जैसे लक्षण दिख सकते हैं. मगर ये लक्षण एडवांस स्टेज में दिखते हैं. इसलिए, सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग करवाना जरूरी है.

सर्वाइकल कैंसर क्यों बढ़ रहा है?

भारत में महिलाओं के अंदर सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि लोगों के बीच इसकी जागरुकता काफी कम है. देश की अधिकतर महिलाओं को HPV वैक्सीन के बारे में नहीं पता है और इसलिए, उन्होंने इसे लगवाया भी नहीं है. स्क्रीनिंग न करवाना भी इस कैंसर को बढ़ा सकता है. 

Screening क्यों जरूरी है?

एक्सपर्ट के मुताबिक, स्क्रीनिंग इसलिए जरूरी है क्योंकि यह एबनॉर्मल सर्वाइकल सेल ग्रोथ का उनके शुरुआती स्टेज में पता लगाने में मदद करती है और कैंसर के होने से पहले ही इलाज करने  में मदद करती है. दरअसल, कैंसर के शुरुआती स्टेज का इलाज आसानी से किया जा सकता है और इसके बाद के स्टेज में इलाज करने पर सफलता मिलना और रोकथाम मुश्किल हो जाती है. 

 

सर्वाइकल कैंसर के आम लक्षण

  • संभोग के दौरान ब्लीडिंग हो जाना.
  • हमेशा बदबूदार सफेद पानी का रिसाव होना.
  • पेट के निचले हिस्सों में दर्द होना.
  • भूख कम लगना, वजन गिरना और थकान रहना.

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के उपाय

  • इसके लिए महिलाओं को पैप स्मीयर टेस्ट करवाना चाहिए.
  • 30 साल और उससे अधिक की महिलाओं को HPV टेस्ट करवाना चाहिए और वैक्सीन लेनी चाहिए.
  • असुरक्षित संबंध बनाने से बचना चाहिए.
  • असामान्य ब्लीडिंग होने पर उसे नजरअंदाज न करें.

ये भी पढ़ें- प्रेगनेंसी में फोलिक एसिड क्यों है जरूरी? जानिए मां और बच्चे के लिए इस सप्लीमेंट के फायदे

Continue reading on the app

  Sports

भरे स्टेडियम में बाबर आजम का मुंह काला, पहले स्मिथ ने नहीं दी स्ट्राइक फिर झल्लाकर दे मारा बल्ला

Babar Azam throws bat to boundary rope watch video: बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले में आउट होने के बाद बाबर आजम गुस्से में नजर आए और झल्लाकर बाउंड्री रोप को बल्ला दे मारा. हालांकि, उनकी यह बौखलाहट आउट होने से कहीं ज्यादा स्टीव स्मिथ को लेकर थी, जिन्होंने पिछले ओवर सिंगल लेने से मना कर दिया था. इससे खचाखच भरे स्टेडियम में इस पाकिस्तान बल्लेबाज की इंटरनेशनल बेइज्जती हो गई. Fri, 16 Jan 2026 19:40:06 +0530

  Videos
See all

Pawan Singh बोले- 'राइज एंड फॉल शो में दिखा पवन सिंह आखिर क्या है' #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T13:57:19+00:00

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुआ नमाज़ी वजू #muslim #amritsar #hindutemple #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T14:04:04+00:00

BMC Election Results: BMC का बजट, आपको कर देगा हैरान! | Vote Counting |#shortvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T13:58:19+00:00

BMC Election Results Updates LIVE: मुंबई मेयर पर बड़ा ऐलान! | Vote Counting | MVA | Mahayuti | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T13:53:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers