Responsive Scrollable Menu

बिना लक्षणों वाला Cervical Cancer क्या होता है? डॉक्टर से जानें शुरुआती संकेत और स्क्रीनिंग कब जरूरी

Cervical Cancer Causes: कैंसर की बीमारी इन दिनों तेजी से फैल रही है. ये कई प्रकार के हो सकते हैं. महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर होता है. हर साल जनवरी का महीना Cervical Cancer Awareness मंथ के रूप में मनाया जाता है. इसलिए, इस महीने में महिलाओं के इस घातक कैंसर के बारे में सभी को जानना चाहिए. बता दें कि ये कैंसर सर्विक्स से शुरू होता है और बच्चेदानी को भी प्रभावित करता है. आइए जानते हैं इस कैंसर के बारे में सब कुछ.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

गुरुग्राम के CIFAR की डायरेक्टर-गायनेकोलॉजिस्ट और IVF एक्सपर्ट, डॉक्टर पुनीत राणा अरोड़ा बताती हैं कि यह कैंसर सर्विक्स से शुरू होता है. यह यूट्रस का पतला निचला हिस्सा होता है, जो बच्चेदानी को वजाइना से जोड़ने में मदद करता है. 

सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण अमूमन ह्यूमन पेपिलोमावायरस के कुछ स्ट्रेन से लंबे समय तक रहने वाला इंफेक्शन होता है, यह एक आम वायरस है जो सेक्सुअल कॉन्टैक्ट से फैलता है.

ये भी पढ़ें- Cancer Causes: बच्चों के प्लेग्राउंड में मिले कैंसर के कीटाणु! UK की स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा, भारत में कितना खतरा?

कैसे फैलता है यह कैंसर?

डॉक्टर बताती हैं कि ज्यादातर इन्फेक्शन अपने आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन अगर उसके कीटाणु बने रहते हैं, तो वे सर्विक्स के अंदर सेल्स में असामान्य तरीके से बढ़ने लगते हैं. असामान्य सेल्स की पहचान और इलाज न होने पर वह सर्वाइकल कैंसर में बदलने में लगता है.

कैसे होते हैं Cervical Cancer के लक्षण?

डॉक्टर के अनुसार, शुरुआत में, सर्वाइकल कैंसर के कोई लक्षण नहीं होते हैं. मगर जब कैंसर फैलने लगता है तो असामान्य वजाइनल ब्लीडिंग, पेल्विक पेन या इंटरकोर्स के दौरान पेल्विक दर्द जैसे लक्षण दिख सकते हैं. मगर ये लक्षण एडवांस स्टेज में दिखते हैं. इसलिए, सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग करवाना जरूरी है.

सर्वाइकल कैंसर क्यों बढ़ रहा है?

भारत में महिलाओं के अंदर सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि लोगों के बीच इसकी जागरुकता काफी कम है. देश की अधिकतर महिलाओं को HPV वैक्सीन के बारे में नहीं पता है और इसलिए, उन्होंने इसे लगवाया भी नहीं है. स्क्रीनिंग न करवाना भी इस कैंसर को बढ़ा सकता है. 

Screening क्यों जरूरी है?

एक्सपर्ट के मुताबिक, स्क्रीनिंग इसलिए जरूरी है क्योंकि यह एबनॉर्मल सर्वाइकल सेल ग्रोथ का उनके शुरुआती स्टेज में पता लगाने में मदद करती है और कैंसर के होने से पहले ही इलाज करने  में मदद करती है. दरअसल, कैंसर के शुरुआती स्टेज का इलाज आसानी से किया जा सकता है और इसके बाद के स्टेज में इलाज करने पर सफलता मिलना और रोकथाम मुश्किल हो जाती है. 

 

सर्वाइकल कैंसर के आम लक्षण

  • संभोग के दौरान ब्लीडिंग हो जाना.
  • हमेशा बदबूदार सफेद पानी का रिसाव होना.
  • पेट के निचले हिस्सों में दर्द होना.
  • भूख कम लगना, वजन गिरना और थकान रहना.

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के उपाय

  • इसके लिए महिलाओं को पैप स्मीयर टेस्ट करवाना चाहिए.
  • 30 साल और उससे अधिक की महिलाओं को HPV टेस्ट करवाना चाहिए और वैक्सीन लेनी चाहिए.
  • असुरक्षित संबंध बनाने से बचना चाहिए.
  • असामान्य ब्लीडिंग होने पर उसे नजरअंदाज न करें.

ये भी पढ़ें- प्रेगनेंसी में फोलिक एसिड क्यों है जरूरी? जानिए मां और बच्चे के लिए इस सप्लीमेंट के फायदे

Continue reading on the app

maharashtra bmc result 2026 किन-किन सीटों पर Thackeray Brothers पर भारी पड़ी BJP-Shinde की 'सेना'

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम है. 15 जनवरी को हुए स्थानीय निकाय चुनावों के बाद आज नतीजों की तस्वीर सामने आ रही है. सुबह 10:00 बजे से वोटों की गिनती जारी है. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 893 वार्डों की 2869 सीटों के लिए मतगणना हो रही है. शाम तक साफ हो जाएगा कि शहरों की सत्ता किसके हाथ में आएगी. सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई की बीएमसी को लेकर है. इसके अलावा पुणे, ठाणे, नवी मुंबई और पिपरी, चिंचवट जैसे बड़े शहर भी सियासी ताकत का पैमाना बने हुए हैं. महाराष्ट्र की सबसे बड़ी सियासी जंग यानी बीएमसी चुनाव में अब वार्ड के हिसाब से विजेताओं की तस्वीर सामने आ रही है. शुरुआती  रुझानों में बीएमसी को कई अहम वार्डों में बढ़त और जीत मिली है. वार्ड नंबर दो से तेजस्वी घोषालकर, वार्ड नंबर नौ से शिवा शेट्टी, वार्ड नंबर 19 से प्रकाश तावरे, वार्ड नंबर 20 से दीपक तावड़े, वार्ड नंबर 36 से सिद्धार्थ शर्मा, वार्ड नंबर 50 से विक्रम राजपूत, वार्ड नंबर 87 से कृष्णा पारकर, वार्ड नंबर 103 से हेतल गाला और वार्ड नंबर 107 से नील किरीट सुमैया बीजेपी के खाते में गए हैं. 

Continue reading on the app

  Sports

Bangladesh Cricket में हड़कंप: विवादित निदेशक नजमुल इस्लाम की छुट्टी, BPL में लौटे खिलाड़ी

तनावपूर्ण माहौल के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में हालात अब संभलते दिख रहे हैं और खिलाड़ी बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025–26 में दोबारा मैदान पर लौटने को तैयार हैं। बता दें कि गुरुवार को खिलाड़ियों के सामूहिक बहिष्कार ने पूरे टूर्नामेंट को ठप कर दिया था, जिसके बाद प्रशासनिक स्तर पर तेज़ कार्रवाई हुई है और अंततः सार्वजनिक माफी के साथ मामला सुलझा।

मौजूद जानकारी के अनुसार, देर रात एक त्रिपक्षीय बैठक हुई जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल रहे। इस बैठक के बाद खिलाड़ियों ने शुक्रवार से दोबारा खेलने पर सहमति दी, क्योंकि विवादों में रहे निदेशक नजमुल इस्लाम को बोर्ड की वित्त समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है और उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

गौरतलब है कि यह संकट नजमुल इस्लाम के बयानों से शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और टी20 विश्व कप से जुड़े मुआवज़े के मुद्दे पर खिलाड़ियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे। इससे खिलाड़ियों में गहरा असंतोष फैल गया और उन्होंने सभी क्रिकेट गतिविधियों के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था।

इस विरोध का सीधा असर बीपीएल पर पड़ा और शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाला नोआखाली एक्सप्रेस और चटग्राम रॉयल्स के बीच मुकाबला स्थगित करना पड़ा है। खिलाड़ियों का कहना था कि सम्मान और संवाद की सीमा टूट चुकी है और बिना ठोस कार्रवाई के मैदान पर लौटना संभव नहीं है।

दबाव बढ़ने पर बोर्ड ने तुरंत कदम उठाते हुए नजमुल इस्लाम को वित्त समिति से मुक्त कर दिया है और अमीनुल इस्लाम को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि बोर्ड अध्यक्ष अंतरिम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बोर्ड ने अपने बयान में कहा है कि खिलाड़ियों के हित सर्वोपरि हैं और कठिन समय में पेशेवर रवैया बनाए रखना जरूरी है।

इसके बाद नजमुल इस्लाम की सार्वजनिक माफी सामने आई, जिसे खिलाड़ियों के संगठन ने स्वीकार कर लिया है। सीडब्ल्यूएबी अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने कहा है कि माफी और प्रशासनिक कार्रवाई के बाद खिलाड़ी फिर से खेलने के लिए तैयार हैं और अब ध्यान क्रिकेट पर रहेगा।

बता दें कि बीपीएल के कार्यक्रम में अब कुछ बदलाव किए जाएंगे और 24 घंटे की उथल-पुथल के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में अस्थायी शांति लौटती दिख रही है, जिससे टूर्नामेंट के सुचारु संचालन की उम्मीद बनी है, जबकि इस पूरे प्रकरण ने प्रशासन और खिलाड़ियों के बीच संवाद की अहमियत भी दिखाया।
Fri, 16 Jan 2026 21:44:56 +0530

  Videos
See all

कहकशाँ चाँद तारे तेरे हैं हर नज़र में नज़ारे तेरे हैं : श्वेता श्रीवास्तव | R Bharat Sangam | Ghazal #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T16:05:25+00:00

ED Raids IPAC in Kolkata: अभी अभी ममता बनर्जी पर आ गई होश उड़ा देने वाली खबर! | Mamata Banerjee #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T16:00:42+00:00

Lucknow में Shia समुदाय ने Iran crisis पर America-Israel को ठहराया जिम्मेदार | Iran US Tension #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T16:02:07+00:00

बच्चों के लिए AI खिलौने खतरनाक क्यों हो सकते हैं [Why AI Toys for Kids Can Be Dangerous] #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T16:00:51+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers